साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 5 जुलाई से 12 जुलाई 2020

1659
current affairs in Hindi


आयकर विभाग ने बढ़ायी PAN से Aadhar लिंक करने की अवधि

• Covid -19 के चलते आयकर विभाग ने PAN कार्ड से Aadhar कार्ड लिंक करने की अवधि को 30 जून 2020 से बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया है।

• आयकर दाता इस वर्ष आयकर रिटर्न फाइल तो कर पाएंगे परन्तु आयकर रिटर्न प्रक्रिया PAN कार्ड से Aadhar कार्ड लिंक करने के बाद ही प्रारम्भ हो सकेगी।

बोत्सवाना में अज्ञात बीमारी से हाथियों की मौतों का सिलसिला जारी

• बोत्सवाना एक अफ़्रीकी देश है जो विश्व में हाथियों की सबसे अधिक आबादी वाला देश है।

• दो महीने के अंतराल में 350 हाथियों की अज्ञात कारणों से हुई मौत से बोत्सवाना चर्चा में आ गया है।

• शोधकर्ताओं के अनुसार अधिकतर हाथियों की मौत जलाशय के समीप हुई है परन्तु वैज्ञानिको ने विषाक्त पानी पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं की है। मौत के पीछे के कारणों की जाँच अभी जारी है।

हिमांचल प्रदेश बना, गैस सुविधाओं से युक्त देश का पहला राज्य

• भारत सरकार की उज्ज्वला योजना मॉडल को सफल बनाते हुए हिमांचल प्रदेश का हर घर गैस कनेक्शन से जुड़ चुका है।

• हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की है। उनके अनुसार उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदेश के 1.36 लाख परिवारों को सीधे तौर पर हुआ है।

अमेरिका ने WHO की सदस्यता से खींचे हाथ

• अमेरिका ने WHO पर आरोपों के सिलसिले के बाद आखिरकार उसकी सदस्यता से हटने की घोषणा कर दी है। 07 जुलाई 2020 को अमेरिकी प्रशासन द्वारा इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गयी है।

• WHO के नियमो के अनुसार कोई भी देश उसकी सदस्यता छोड़ने के 1 वर्ष पश्चात् तक उससे जुड़ा रहता है। इस अवधि में सम्बंधित देश WHO को सभी बकाया राशि का भुगतान करता है।

• ज्ञात हो अमेरिका WHO से कोरोना महामारी के प्रसार तथा रोकथाम में हुई कार्यवाही के लिए खफा है। अमेरिका मानता है कि WHO ने चीन के दबाब में कोरोना को महामारी घोषित करने में देरी की है।

• वर्तमान में WHO को फंडिंग करने वाले देशो में अमेरिका नंबर एक पर है। अमेरिका सालाना 400 मिलियन डॉलर की राशि WHO को देता है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच से हुई , अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की मैदान में वापसी

• कोरोना काल के बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की मैदान में सफल वापसी हो गयी है। कोरोना काल का पहला मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में शुरू हो गया है।

• यह एक टेस्ट मैच है, क्रिकेट इतिहास के 100 वर्षो में यह पहला अवसर है जब कोई मैच बिना किसी दर्शक के खेला गया हो।

• ICC ने कोरोना के कारण नियमो में बदलाव किये है अब बॉल को चमकाने के लिए लार का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। मैच के दौरान किसी खिलाडी को यदि कोरोना से सम्बंधित कोई परेशानी होती है तो उसके स्थान पर सब्सटीट्यू खिलाड़ी की व्यवस्था की गयी है।

भारतीय सेना ने जारी की 89 प्रतिबंधित ऐप्स की सूची

• भारत सरकार के 59 चाइनीज़ ऐप्स के प्रतिबन्ध के बाद अब भारतीय सेना ने 89 ऐप्स की सूची जारी की है। जिनका इस्तेमाल भारतीय सेना के किसी भी जवान द्वारा नहीं किया जा सकेगा।

• यह कदम सेना ने देश की सुरक्षा तथा सेना की गतिविधियों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए उठाया गया है।

• ऐप्स हटाने के लिए जवानो को 15 जुलाई तक का समय दिया गया है। इस सूची में 59 चाइनीज़
ऐप्स के अतिरिक्त टिंडर , Pubg , न्यूज़ हंट , फेसबुक , इंस्टाग्राम , हंगामा म्यूजिक जैसे ऐप्स सम्मिलित हैं।

हमारे बीच नहीं रहे ‘सूरमा भोपाली’

• फिल्म शोले में छोटे से किरदार “सूरमा भोपाली ” को अपनी अदाकारी से अमर बनाने वाले ‘जगदीप’ अब हमारे बीच नहीं रहे। वे 81 वर्ष के थे।

• जगदीप का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। मशहूर अभिनेता एवं कोरियोग्राफर जावेद जाफरी और नावेद जाफरी जगदीप के पुत्र है।

• जगदीप का जन्म 29 मार्च 1939 को मध्य-प्रदेश में हुआ था। जगदीप ने लगभग 400 बॉलीवुड फिल्मो में अभिनय किया था।

• जगदीप का फ़िल्मी सफरनामा 1951 में फिल्म ‘अफसाना’ से आरम्भ हुआ था। उनकी आखरी फिल्म 2017 में आई फिल्म ‘मस्ती नहीं सस्ती’ थी।

भारत के निजी समाचार चैनल के प्रसारण में नेपाल में लगी रोक

• नेपाल ने दूरदर्शन को छोड़कर अन्य सभी भारतीय समाचार चैनलों का प्रसारण रोक लगा दी है। नेपाल का मानना है कि भारतीय मीडिया उनकी राष्ट्रीय भावना को ठेस पंहुचा रही है।

• ज्ञात हो , सीमा विवाद के कारण भारत और नेपाल के रिश्तो में कड़वाहट आ गयी है। लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख क्षेत्र को नेपाल द्वारा विवादित रूप से अपने नक़्शे में दिखाए जाने से उपजे इस विवाद ने अब बड़ा राजनैतिक रूप ले लिया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवम्बर तक बढ़ाया गया

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2020 तक बढ़ाने के लिए और मंजूरी दे दी है।

• इस योजना का उद्देश्य नवम्बर तक 81 करोड़ लोगों में 203 लाख टन अनाज वितरित करना है। रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना काल के दौरान इस योजना के द्वारा 120 लाख टन अनाज का वितरण किया जा चुका है।

• प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर लेने की समय सीमा को भी तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

मध्य प्रदेश में स्थापित हुआ एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट

• मध्य-प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। जिसे 10 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया।

• यह सोलर प्लांट एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है ,इसका क्षेत्रफल 1590 एकड़ है। इस परियोजना में रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड, एमपी उर्जा विकास निगम लिमिटेड और सौर उर्जा निगम आदि की भागीदारी है।

• इस परियोजना की लागत 4000 करोड़ रुपये है तथा यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्त-पोषित है। विश्व बैंक ने इसके लिए 30 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि ऋण के रूप में दी थी।

जनसंख्या के दूरगामी परिणामो को उजागर करना ही है, जनसंख्या दिवस का उद्देश्य

• 11 जुलाई 2020 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इसका मुख्या उद्देश्य लोगो को जनसंख्या विस्फोट से बारे में जागरूक करना तथा इसकी रोकथाम के उपायों पर विचार करना है।

• वर्तमान में आंकड़ों के आधार पर सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश चीन है। परन्तु ताज़ा अनुमान के आधार पर भारत की जनसंख्या उससे ज्यादा मापी गयी है। विश्व की 30 प्रतिशत आबादी चीन तथा भारत में निवास करती है।

• नाइजीरिया सबसे अधिक तेजी से जनसंख्या वृद्धि वाला देश है। अभी यह 7वे स्थान पर है ,परन्तु 2050 तक इसके भारत व चीन के बाद तीसरे स्थान में आ जाने के अनुमान लगाये जा रहे है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.