साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 28 फरवरी से 6 मार्च 2022

1267
current affairs in Hindi

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा संयंत्र Zaporizhzhia Power Plant पर रूस का कब्जा

  • यूक्रेन पर अपने हमले के दौरान रूसी सेना द्वारा यूक्रेन में स्थित यूरोप के सबसे बड़े पावर प्लांट Zaporizhzhia Power Plant पर कब्जा जमा लिया गया है, जिसकी वजह से यूक्रेन बड़े संकट में पड़ गया है।
  • यूक्रेन का जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट दक्षिण पूर्वी यूक्रेन के एनहोरदर शहर में मौजूद है, जिसकी दूरी शहर से करीब 112 किलोमीटर की है।
  • इस न्यूक्लियर पावर प्लांट से 4000 से 4200 करोड़ किलोवाट घंटा बिजली की पैदावार होती है।
  • यह नीपर नदी पर का काखोवका जलाशय के नजदीक बना हुआ है।
  • इस पावर प्लांट को वर्ष 1984 में शुरू किया गया था और इस प्लांट में 6 पावर यूनिट संचालित हो रहे हैं।
  • यूक्रेन की राजधानी कीव से जपोरिजिया पावर प्लांट की दूरी लगभग 550 किलोमीटर की है।

नहीं रहे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न

  • दुनिया के दिग्गज स्पिनर माने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 वर्ष की उम्र में बीते 4 मार्च को निधन हो गया है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेन वॉर्न को दिल का दौरा पड़ा था और अपने अंतिम समय में वे थाईलैंड में थे।
  • शेन वॉर्न ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष 1992 में सिडनी टेस्ट से भारत के खिलाफ सिर्फ 23 साल की उम्र में डेब्यू किया था।
  • शेन वॉर्न ने अपना आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में ही वर्ष 2007 के जनवरी में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।
  • अपने क्रिकेट कॅरियर में शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उनके नाम 708 विकेट रहे।
  • शेन वॉर्न ने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था और वर्ष 2008 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल का पहला खिताब दिलाया था।

पर्यटन मंत्रालय ने किया स्वदेश दर्शन पुरस्कार का गठन

  • देशभर में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन की ओर से प्रयास किए जाते हैं, जिन्हें पहचान देने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से पर्यटन मंत्रालय की ओर से अलग-अलग श्रेणियों में स्वदेश दर्शन पुरस्कारों का गठन किया गया है।
  • स्वदेश दर्शन योजना की शुरुआत वैसे 2014-15 के दौरान हुई थी और यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
  • स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत 31 भारतीय राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्र सरकार की ओर से 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जो कि 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं।
  • स्वदेश दर्शन पुरस्कार पर्यटन मंत्रालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ पर्यटक व्याख्या केंद्र, सर्वश्रेष्ठ शिल्प हाट/ स्मारिका दुकान सुविधा, सर्वश्रेष्ठ लॉग हट सुविधा, सर्वश्रेष्ठ कैफेटेरिया, सर्वश्रेष्ठ ध्वनि एवं प्रकाश शो, सर्वश्रेष्ठ वॉटर फ्रंट विकास और सर्वश्रेष्ठ MICE सुविधा जैसी श्रेणियों के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे।

टक्कर रोधी प्रणाली कवच का भारतीय रेलवे ने किया परीक्षण

  • भारतीय रेलवे की ओर से स्वदेशी तरीके से विकसित स्वचालित ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली कवच का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है, जिसकी मदद से दो ट्रेनों के बीच टकराव को रोका जाता है।
  • इस तकनीक का नाम ट्रेन कोलियेशन अवॉइडेंस सिस्टम (TCAS) भी है।
  • दक्षिण मध्य रेलवे के लिंगमपल्ली और विकाराबाद खंड में फिलहाल यह प्रणाली काम कर रही है और केंद्रीय बजट 2022-23 के प्रस्ताव के अनुसार पूरे भारत में धीरे-धीरे इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।
  • कवच को विकसित किए जाने की शुरुआत वर्ष 2012 में ही हो गई थी और इसका पहला फील्ड परीक्षण वर्ष 2016 में किया गया था।
  • इस तकनीकी की विशेषता यह है कि यदि रेड सिग्नल को लोको पायलट द्वारा गलती से तोड़ दिया जाता है, तो ऐसे में जब एक ही लाइन पर दो ट्रेनें आमने-सामने होंगी, तो स्वचालित रूप से दुर्घटना को रोकने के लिए कवच सिस्टम द्वारा ब्रेक लगा दिया जाएगा।

जलवायु परिवर्तन रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान पर गंभीर खतरे की चेतावनी

  • जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी समिति की तरफ से बीते 28 फरवरी को अपनी रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें जलवायु में हो रहे व्यापक बदलाव के परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान में बाढ़ एवं सूखे की वजह से बदतर हालात पैदा होने की चेतावनी दी गई है।
  • रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण एशिया में जलवायु से जुड़ी गंभीर परिस्थितियों की वजह से खाद्य सुरक्षा का जोखिम काफी हद तक बढ़ गया है, जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित होने वाली हैं।
  • रिपोर्ट यह भी बता रहा है कि जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक गर्मी की वजह से ऐसे कीड़ों की तादाद बहुत ही तेजी से बढ़ रही है, जो कि गोल्डन एप्पल स्नेल के नाम से जाने जाते हैं और चावल उत्पादन को रोकने में उनकी अहम भूमिका होती है।

सेबी की प्रथम महिला चेयरपर्सन बनीं माधबी पुरी बुच

  • वित्तीय क्षेत्र में 30 वर्ष से भी अधिक का अनुभव रखने वालीं और आईसीआईसीआई बैंक के से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वालीं माधबी पुरी बुच को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का प्रथम महिला चेयरपर्सन बनने का गौरव हासिल हुआ है।
  • माधबी ने अजय त्यागी की जगह ली है, जो कि 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
  • माधबी पुरी बुच का अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल 3 साल का रहेगा।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, 4 मार्च– दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष 4 मार्च को यह दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व वन्य दिवस, 3 मार्च- संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 20 दिसंबर, 2013 को अपने 68वें सत्र में 3 मार्च को विश्व वन्य दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • सरोजिनी नायडू की पुण्यतिथि, 2 मार्च– भारत कोकिला के नाम से जानी जाने वालीं भारत की प्रथम महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू का निधन इसी दिन वर्ष 1949 में हुआ था।
  • शून्य भेदभाव दिवस, 1 मार्च– संयुक्त राष्ट्र एड्स कार्यक्रम की तरफ से वर्ष 2014 में महिला अधिकारों की रक्षा करने एवं महिलाओं के सशक्तिकरण व लैंगिक असमानता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाए जाने की शुरुआत की गई थी।
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, 28 फरवरी– देश की प्रगति में वैज्ञानिकों के योगदान को पहचान दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस वर्ष 1987 से अब तक मनाया जा रहा है।

नॉलेज बूस्टर

  • पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे किस देश के थे?- ऑस्ट्रेलिया
  • गूगल की ओर से किस देश में अपनी गूगल प्ले पास सर्विस शुरू की गई है?- भारत
  • संजय पांडेय को भारत के किस महानगर में पुलिस आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया है?- मुंबई
  • वेस्टइंडीज के किस पूर्व स्पिनर ने 92 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है?- सोनी रामदीन
  • एलआईसी के आईपीओ में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कितने प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी दी गई है?- 20%
  • भारत के किस बल्लेबाज को 100 टेस्ट मैच खेलने वाले देश के 12वें खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल हुआ है?- विराट कोहली
  • प्रतिबंधित रूसी संस्थानों को बैंकिंग माध्यमों के जरिए भारत के किस बैंक द्वारा भुगतान पर रोक लगाई गई है?- एसबीआई
  • राफेल नडाल, जिन्होंने कि मेक्सिको ओपन का खिताब जीतकर अपने कॅरियर का 91वां खिताब हासिल किया है, वे किस देश से नाता रखते हैं?- स्पेन
  • ऊंट संरक्षण व विकास नीति को लागू किए जाने का ऐलान किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है?- राजस्थान
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से भारत के किस राज्य में ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए प्रोजेक्ट बैंक सखी योजना शुरू की गई है?- ओडिशा

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.