साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 11 से 17 अप्रैल 2022

1430
current affairs in Hindi

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


नीति आयोग की ओर से जारी किया गया राज्य ऊर्जा व जलवायु सूचकांक

  • पहली बार नीति आयोग की तरफ से से इस तरह का सूचकांक जारी किया गया है।
  • भारत के सभी राज्य व केंद्रशासित प्रदेश ऊर्जा एवं जलवायु क्षेत्र में किस तरह से प्रयास कर रहे हैं, इन सभी को ट्रैक करने के उद्देश्य से इस सूचकांक को जारी किया गया है।
  • सूचकांक के मापदंड स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर देश के निर्धारित लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
  • सूचकांक के जारी हो जाने से देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के बीच जलवायु एवं ऊर्जा के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री संग्रहालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

  • आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीते 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस संग्रहालय का पहला टिकट भी खरीदा और इसमें प्रवेश लिया।
  • पूर्व के सभी प्रधानमंत्रियों को यह संग्रहालय समर्पित किया गया है। प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्य देखने के लिए मिलेंगे।
  • साथ ही इस संग्रहालय का उद्देश्य देश के सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
  • प्रधानमंत्री संग्रहालय आकर लोगों को देश के सभी प्रधानमंत्रियों का नेतृत्व कैसा रहा, उनका कार्यकाल एवं उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
  • अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित संचार सुविधाओं के जरिए बड़े ही रोचक एवं आसान तरीके से प्रधानमंत्री संग्रहालय में सूचना परोसी जाएगी।

नासा के मुताबिक अंतरिक्ष में सबसे कम मलबा भारत का

  • अंतरिक्ष एजेंसी NASA की ओर से जो नवीनतम आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक अंतरिक्ष में भारत का मलबा सबसे कम है।
  • रिपोर्ट बताता है कि भारत की तरफ से मार्च, 2019 में जो एंटी सेटेलाइट परीक्षण किया गया था और जिसकी वजह से अंतरिक्ष में मलबा पैदा हुआ था, वह विघटित हो गया है या फिर उसका क्षय हो गया है।
  • इस वजह से पिछले 4 वर्षों के दौरान भारत ने जो अंतरिक्ष मलबे में अपना योगदान दिया है, वह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
  • अंतरिक्ष में जो अलग-अलग आकार के बहुत ही बेकार के सामान तैरते रहते हैं जैसे कि रॉकेट के अवशेष, निष्क्रिय उपग्रह एवं अन्य प्रकार के कबाड़ से उत्पन्न चीजें, यही सामूहिक रूप से अंतरिक्ष मलबे के तौर पर जाने जाते हैं।
  • अंतरिक्ष मलबे में दुनिया में सबसे ज्यादा योगदान अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ के देशों द्वारा किया जा रहा है।

पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने शाहबाज शरीफ

  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं।
  • इससे पहले इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे और उनके खिलाफ संसद में जो अविश्वास प्रस्ताव आया था, उस दौरान संसद में शाहबाज शरीफ ने 174 वोट हासिल करके इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी को शिकस्त दे दी।
  • सदन में जब मतदान हो रहा था, तो इस दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सभी सांसदों ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया और वे सदन से बाहर भी चले गए।
  • शाहबाज शरीफ का जन्म 1951 में 23 सितंबर को लाहौर में हुआ था। शाहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद हैं, जिनके पिता का नाम मोहम्मद शरीफ था और जो कि एक व्यापारी थे।
  • शाहबाज शरीफ विपक्ष के नेता भी रहे थे। साथ ही 3 बार वे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
  • शाहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। उनके एक और बड़े भाई का नाम अब्बास शरीफ है।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां [Important Days and Dates]

  • विश्व हीमोफीलिया दिवस, 17 अप्रैल- हीमोफीलिया बीमारी, जिसमें कि इंसानों के रक्त में सामान्य तौर पर थक्का नहीं जमता है, इसके बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
  • हिमाचल दिवस, 15 अप्रैल- हिमाचल प्रदेश का गठन इसी दिन 1948 में मुख्य आयुक्त के प्रांत के तौर पर हुआ था।
  • विश्व चगास दिवस, 14 अप्रैल– जानलेवा बीमारी चगास, जो कि पाचन और हृदय से जुड़ी समस्याओं की वजह बन जाती है, इसके बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
  • डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती, 14 अप्रैल- संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्म इसी दिन हुआ था और तमिलनाडु में इस दिन को समानता दिवस के रुप में मनाए जाने का ऐलान भी किया गया है।
  • जालियांवाला बाग नरसंहार की वर्षगांठ, 13 अप्रैल- वर्ष 1919 में इसी दिन जालियांवाला बाग हत्याकांड अमृतसर में हुआ था और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह दिवस मनाया जाता है।
  • सियाचिन दिवस, 13 अप्रैल- भारतीय सेना की तरफ से हर वर्ष यह दिवस ऑपरेशन मेघदूत के दौरान भारतीय सेना के साहस की याद में मनाया जाता है।
  • मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस, 12 अप्रैल– यूरी गगारिन ने इसी दिन 1961 में अंतरिक्ष के लिए पहली बार उड़ान भरी थी, जिसकी याद में यह दिवस मनाया जाता है।
  • महात्मा ज्योतिराव फुले जयंती, 11 अप्रैल- वर्ष 1827 में इसी दिन सामाजिक कार्यकर्ता महात्मा ज्योतिराव फुले का जन्म हुआ था, जिन्होंने कि अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर समाज के उपेक्षित समुदायों के बच्चों एवं महिलाओं के विकास के लिए काम किया था और साथ ही उन्होंने महिलाओं की शिक्षा को भी प्रोत्साहित किया था।
  • राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, 11 अप्रैल– सुरक्षित मातृत्व के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व पार्किसंस दिवस, 11 अप्रैल- पार्किसंस बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है।

नॉलेज बूस्टर [Knowledge Booster]

  • किस राज्य की कांगड़ा चाय को यूरोपीय आयोग से जीआई टैग मिलने जा रहा है?- हिमाचल प्रदेश
  • भारत के किस राज्य में महापाषाण काल के पत्थर के घड़े प्राप्त हुए हैं?- असम
  • वर्ष 2026 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कौन-सा देश करने वाला है?- ऑस्ट्रेलिया
  • भारत के मुख्य जी-20 समन्वयक कौन नियुक्त किए गए हैं?- हर्षवर्धन श्रींगला
  • किस प्रख्यात असमिया कवि को 56वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया गया है?- नीलमणि फूकन
  • किस देश के साथ भारत की रेल सेवा 8 वर्ष के बाद बहाल हुई है?- नेपाल
  • टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से 1000 चौके लगाने वाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज कौन बने हैं?- शिखर धवन
  • विश्व बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाकर अब कितना प्रतिशत कर दिया गया है?- 8 प्रतिशत
  • आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गति से 100 छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हाल ही में किन्होंने हासिल किया है?- हार्दिक पांड्या
  • संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसकी नियुक्ति हुई है?– डॉ मनोज सोनी
  • भविष्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भारत सरकार की ओर से कितने नए स्थलों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई है?- 5
  • प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से कौन सम्मानित होने वाले हैं?- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • भारत ने हाल ही में जिस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, उसका नाम क्या है?- हेलिना मिसाइल
  • किसी कार्यक्रम का विस्तार 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के अलावा 126 शहरों में भी किया गया है?- स्वनिधि से समृद्धि
  • टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज कौन बने हैं?- रोहित शर्मा

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.