साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 14 से 20 फरवरी 2022

1530
current affairs in Hindi

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट इंदौर में शुरू

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 19 फरवरी को इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ किया है।
  • इस प्लांट के शुरू हो जाने के बाद शहर में करीब 400 बसें सीएनजी के जरिए संचालित होने लगेंगी।
  • यह प्लांट ट्रेचिंग ग्राउंड में स्थित है और यह 15 एकड़ में फैला हुआ है।
  • 150 करोड़ रुपए की लागत से यह तैयार हुआ है। प्लांट में 17 से 18 टन सीएनजी गैस का उत्पादन रोजाना हो पाएगा।
  • इसके अलावा यहां जैविक खेती के लिए उपयोग में आने वाले 100 टन जैविक खाद का उत्पादन भी किया जाएगा।

हिलाल-ए-पाकिस्तान पुरस्कार से सम्मानित हुए बिल गेट्स

  • पोलियो के उन्मूलन में योगदान देने के लिए उनके द्वारा की गई कोशिशों के लिए पाकिस्तान की ओर से माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान हिलाल-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया है।
  • बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने गावी (GAVI) के जरिए वैश्विक पोलियो उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है।
  • यह एक अमेरिकी निजी फाउंडेशन है और वर्ष 2000 में वाशिंगटन के शिएटल में इसकी स्थापना हुई थी।
  • स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने एवं दुनियाभर में गरीबी को कम करने के साथ शिक्षा के अवसरों एवं सूचना प्रौद्योगिकी की पहुंच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह फाउंडेशन काम कर रहा है।

नहीं रहे मशहूर गायक बप्पी लाहिरी

  • पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण का भी शिकार होने वाले मशहूर गायक बप्पी लाहिरी ने बीते 15 फरवरी को 69 वर्ष की उम्र में मुम्बई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली।
  • अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नमजोशी के मुताबिक वे स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों से पिछले कुछ समय से पीड़ित थे और लगभग 1 माह तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा था।
  • पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता में शास्त्रीय संगीत में एक समृद्ध परंपरा वाले परिवार में वर्ष 1952 में बप्पी लाहिरी ने जन्म लिया था और उन्होंने अपना कॅरियर एक संगीत निर्देशक के तौर पर महज 19 साल में ही शुरू कर दिया था।
  • बंगाली फिल्म दादू में साल 1972 में उन्हें गाने का पहला अवसर मिला था। फिल्म नन्हा शिकारी, जो कि 1973 में आई थी, इससे हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी।

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भारतीय नौसेना ने किया कामयाब परीक्षण

  • भारतीय नौसेना द्वारा बीते 18 फरवरी को अपने युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है।
  • इस युद्धपोत ने राष्ट्रपति की फ्लीट रिव्यू में भी भाग लिया था। आईएनएस विशाखापत्तनम भारतीय नौसेना का सबसे नया युद्धपोत है।
  • ब्रह्मोस मिसाइल 21वी सदी की सबसे खतरनाक मिसाइलों में गिनी जाती है और यह भारतीय नौसेना के युद्धपोतों की प्रमुख हथियार प्रणाली है, जिसे कि करीब सभी सतही प्लेटफॉर्म पर तैनात कर दिया गया है।
  • ब्रह्मोस मिसाइल 400 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद पाने में सक्षम है और भारत और रूस ने संयुक्त रूप से इसे विकसित किया है।
  • ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को डीआरडीओ ने तैयार किया है और इस मिसाइल की रेंज 298 किलोमीटर से बढ़ाकर 450 किलोमीटर तक हाल ही में की गई है।
  • रूस की P-800 ओंकीस क्रूज मिसाइल की तकनीक पर यह आधारित है।
  • इसके अलावा ढाई टन तक परमाणु अणु और परमाणु के युद्धास्त्र ले जाने में भी यह मिसाइल समर्थ है।

कनाडा में घोषित हुआ राष्ट्रीय आपातकाल

  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो द्वारा बीते 14 फरवरी को देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई।
  • कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों के विरुद्ध ट्रक वालों के विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के उद्देश्य से इस आपातकाल का ऐलान किया गया है।
  • शांतिकाल में कनाडा के इतिहास में दूसरी बार इस तरह की शक्तियां इस्तेमाल में लाई गई हैं।
  • वर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री पियरे टूडो द्वारा वर्ष 1970 के अक्टूबर में आपातकालीन अधिनियम का प्रयोग संकट से निबटने के लिए किया गया था।
  • कनाडा में ट्रक चालकों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को Freedom Convoy नाम दिया गया है।

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को मिली फांसी की सजा

  • वर्ष 2008 में गुजरात के अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में विशेष न्यायाधीश एअर पटेल की अदालत द्वारा 38 दोषियों को फांसी की सजा और 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
  • पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ फांसी की सजा सुनाई गई है, जो कि एक रिकॉर्ड ही है।
  • अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों के दौरान 56 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जबकि 200 लोग घायल हो गए थे।
  • बीते 8 फरवरी को न्यायाधीश द्वारा मामले में 49 आरोपी दोषी ठहराए गए थे, जबकि 77 में से 28 आरोपियों को अदालत द्वारा बरी कर दिया गया था।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

  • अरुणाचल प्रदेश एवं मिजोरम का स्थापना दिवस, 20 फरवरी– इसी दिन इन दोनों राज्यों को केंद्रशासित प्रदेश से पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था।
  • विश्व सामाजिक न्याय दिवस, 20 फरवरी- निर्धनता बेरोजगारी एवं परित्याग की समस्या का सामना करने के उद्देश्य से यह दिवस वर्ष 2009 से मनाया जा रहा है।
  • छत्रपति शिवाजी जयंती, 19 फरवरी– मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनकी जयंती मनाई जाती है।
  • सॉयल हेल्थ कार्ड दिवस, 19 फरवरी- वर्ष 2020 में 19 फरवरी को सॉयल हेल्थ कार्ड दिवस के रूप में मनाने का निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया था।
  • डॉ मिचियाकी ताकाहाशी जयंती, 17 फरवरी– चिकन पॉक्स के टीके का आविष्कार करके मेडिकल क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले डॉ मिचियाकी ताकाहाशी की याद में उनकी जयंती मनाई जाती है।
  • संत रविदास जयंती, 16 फरवरी (माघ पूर्णिमा)- भक्ति आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और उत्तर प्रदेश के सीर गोवर्धनपुर गांव में जन्म लेने वाले गुरु रविदास के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनकी जयंती मनाई जाती है।
  • बिहार में शहीद दिवस, 15 फरवरी- बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर में पुलिस द्वारा इसी दिन 1932 में शहीद 34 स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में हर वर्ष 15 फरवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाने की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में की गई है।

नॉलेज बूस्टर

  • प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बनी है?- डाबर इंडिया
  • विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी करने का मौका किस देश को मिला है?- भारत
  • कोआला को लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में हाल ही में आधिकारिक तौर पर किस देश द्वारा घोषित किया गया है?- ऑस्ट्रेलिया
  • 5 साल के लिए दोबारा टाटा संस के चेयरमैन कौन नियुक्त किए गए हैं?- एन चंद्रशेखरन
  • किस देश में लस्सा बुखार से पीड़ित 3 लोगों की मौत हुई है?- ब्रिटेन
  • हरियाणा कैडर की कौन-सी आईपीएस अधिकारी गुरुग्राम की प्रथम महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त की गई हैं?- कला रामचंद्रन
  • फ्रैंक-वाल्टर स्टिनमियर किस देश में राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं?- जर्मनी
  • कैंसर की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का नाम क्या है? हॉप एक्सप्रेसवे
  • तुर्की का नाम बदलकर राष्ट्रपति एडोरगन ने क्या रखा है?- तुर्किये
  • कोलकाता नाइटराइडर्स के नए कप्तान कौन नियुक्त किए गए हैं?- श्रेयस अय्यर
  • स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस की शुरुआत किस राज्य में पुलिस द्वारा की गई है?- दिल्ली

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.