फीफा वर्ल्ड कप 2022

[simplicity-save-for-later]
1399
फीफा वर्ल्ड कप 2022

20 नवम्बर से, क़तर से फुटबॉल का फीवर सबके सिर चढ़ कर बोल रहा है। फुटबॉल की दीवानगी विश्व मे अन्य खेलों की अपेक्षा  सबसे ज्यादा देखी जाती है। यह फीफा का 22वां संस्करण , जो क़तर मे आयोजित किया जा रहा है। फीफा विश्व कप राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों के बीच आयोजित एक पेशेवर एसोसिएशन फुटबॉल टूर्नामेंट है। आज के इस अंक मे हम फीफा से जुड़े हर एक प्रश्न का उत्तर लेकर आये है। तो चलिए शुरू करते हैं, आज का लेख फीफा वर्ल्ड कप 2022.

फीफा वर्ल्ड कप 2022

  • यह एशिया महाद्वीप के लिए दूसरा अवसर है जब फीफा वर्ल्ड कप यहाँ पर आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले 2002 मे साउथ कोरिया और जापान के संयुक्त आयोजन मे इसे आयोजित किया गया था।
  • इस बार अरब देश क़तर में फीफा का आयोजन किया जा रहा है। यह पहली बार होगा जब कोई मध्य पूर्वी देश फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा।
  • इस प्रतियोगिता मे कुल 32 टीम भाग ले रही हैं। जिन्हे 4-4 टीमों के 8 ग्रुप्स मे बांटा गया है। जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष दो पक्ष नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी।
  • क़तर के पांच शहरों (Al Khor, Al Wakrah, Doha, Al Rayyan, Lusail), में फीफा का आयोजन किया जा रहा है। यह सभी स्टेडियम क़तर की राजधानी दोहा से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
  • ग्रुप ए, बी, ई और एफ के क्वालीफाइंग मैच: अल बायत स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम आदि स्टेडियम मे खेले जा रहे हैं।
  • ग्रुप सी, डी, जी और एच के क्वालीफाइंग मैच, लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, अल जनौब स्टेडियम आदि स्टेडियम मे खेले जा रहे हैं।
  • फीफा के अन्य संस्करणों के विपरीत, 22वा संस्करण नवम्बर-दिसम्बर मे खेला जा रहा है। मई-जुलाई के दौरान क़तर मे भीषण गर्मी पड़ती है।
  • लाईब(La’eeb) को क़तर में 2022 फीफा विश्व कप के लिए आधिकारिक शुभंकर के रूप में अनावरण किया गया है, जिसका अर्थ अरबी में “सुपर-कुशल खिलाड़ी” है।
  • आधिकारिक गाना-Hayya Hayya (Better Together) -Artists: Trinidad Cardona, Davido and Aisha, को फीफा का आधिकारिक गाना बनाया गया है।
  • किस देश मे आयोजित –क़तर.
  • कितनी टीम -32.
  • कितने ग्रुप -8 (A, B, C,D, E, F, G, H).
  • उट्घाटन मैच -20 नवंबर (क़तर -इक्वाडोर).
  • फाइनल मैच -18 दिसंबर 2022.
  • पिछला विजेता – फ़्रांस(2018).

फीफा वर्ल्ड कप का इतिहास 

  • फीफा विश्व कप, एक अंतरराष्ट्रीय संघ फुटबॉल प्रतियोगिता है जो फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के नाम से जाना जाता है। इसकी स्थापना 1904 मे की गयी थी।
  • फीफा द्वारा प्रथम विश्व कप का आयोजन 1930 मे किया गया था। इसके बाद से यह आयोजन प्रत्येक 4-4 वर्ष के अंतराल मे आयोजित किया जाता है।
  • 1942 और 1946 मे द्वितीय विश्व युद्ध के चलते यह आयोजन नहीं किया गया था। ब्राज़ील एकमात्र ऐसी टीम है जिसने फीफा के सभी संस्करणों मे भाग लिया है।
  • ब्राज़ील सबसे अधिक 5 बार फीफा कप जीतने वाली राष्ट्रीय टीम है। जर्मनी , इटली इसे 4-4  अपने नाम कर चुके हैं।
  • फीफा विश्व कप की मेजबानी 17 देश कर चुके हैं। ब्राजील, फ्रांस, इटली, जर्मनी और मैक्सिको प्रत्येक ने दो बार मेजबानी की है, जबकि उरुग्वे, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चिली, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया (संयुक्त रूप से), दक्षिण अफ्रीका और रूस प्रत्येक ने एक बार मेजबानी की है।
  • पहले दो विश्व कप मैच 13 जुलाई 1930 को एक साथ हुए, और फ्रांस और अमेरिका ने जीते, जिन्होंने क्रमशः मैक्सिको को 4-1 और बेल्जियम को 3-0 से हराया।
  • विश्व कप के इतिहास में पहला गोल फ़्रांस के लुसिएन लॉरेंट ने किया था।
  • पहले फीफा फाइनल में, उरुग्वे ने मोंटेवीडियो में 93,000 लोगों के सामने अर्जेंटीना को 4-2 से हराया, और विश्व कप जीतने वाला पहला देश बना।
  • 1930 से 1970 तक, विश्व कप विजेता टीम को जूल्स रिमेट ट्रॉफी प्रदान की गई थी। जूल्स रिमेट पहले फीफा अध्यक्ष थे , जिन्होंने फीफा कप को आयोजित कराया था।
  • 1970 में, टूर्नामेंट में ब्राजील की तीसरी जीत ने उन्हें ट्रॉफी को स्थायी रूप से रखने का अधिकार प्रदान कर दिया गया था।
  • 1970 के बाद, फीफा की नई ट्रॉफी का चयन किया गया जिसेइतालवी डिजाइनर सिल्वियो गज़ानिगा डिजाइन किया था। नई ट्रॉफी 36 सेमी (14.2 इंच) ऊंची है, जो ठोस 18 कैरेट (75%) सोने से बनी है और इसका वजन175 किलोग्राम (13.6 पाउंड) है।
  • यह नई ट्रॉफी विजेता राष्ट्र को स्थायी रूप से प्रदान नहीं की जाती है। विश्व कप विजेता केवल मैच के बाद का जश्न समाप्त होने तक ट्रॉफी को अपने पास रखते हैं। उन्हें तुरंत बाद ठोस सोने के मूल के बजाय सोने की परत वाली प्रतिकृति से सम्मानित किया जाता है।
  • फीफा विश्व कप फाइनल टूर्नामेंट के 21 संस्करणों में कुल 2,500 से अधिक गोल किए गए हैं।
  • 2018 तक फीफा विश्वकप मे सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज के नाम है, इन्होने 16 गोल किये हैं।

फीफा से जुड़े रोचक तथ्य

  • विश्व कप दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित एसोसिएशन फुटबॉल टूर्नामेंट है, साथ ही दुनिया में सबसे व्यापक रूप से देखा जाने वाला और फॉलो किया जाने वाला एकल खेल आयोजन है।
  • कतर 2022 फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, और 2026 फीफा का आयोजन कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा, इसके बाद मेक्सिको तीन विश्व कप में खेलों की मेजबानी करने वाला पहला देश बन जायेगा।
  • बीयर और फीफा का पुराना नाता रहा है, किसी भी फफा मैच के दौरान खूब बीयर चलती है। फीफा का बडवाइजर से पुराना कॉन्ट्रेक्ट है। दोनों के बीच 80 के दशक से यह जारी है, कतर वर्ल्ड कप में सिर्फ बडवाइजर बीयर ही मिल रही है।
  • ईरान मे चल रहे धार्मिक विरोधों के समर्थन मे इसकी फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के दौरान पूरी तरह से चुप्पी साधी रही, यह उनका ईरानी सरकार के विरोध मे एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था।
  • पूर्व विजेता ब्राजील ने 21 बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है, जो इस साल के मेगा इवेंट में किसी भी प्रतिभागी द्वारा सबसे अधिक है।
  • इस बीच, कतर अपना पहला विश्व कप खेलेगा, जो मेजबान के रूप में टूर्नामेंट के लिए स्वतः ही क्वालीफाई कर गया है।
  • खलीफा स्टेडियम, कतर का राष्ट्रीय स्टेडियम, मैचों की मेजबानी के लिए चुना जाने वाला एकमात्र पहले से मौजूद स्टेडियम है। अन्य सात स्टेडियम टूर्नामेंट के लिए विशेष रूप से बनाए गए हैं।
  • खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, जो 1976 मे बनाया गया था, अन्य सभी स्टेडियम पिछले तीन वर्षों में फीफा विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। खलीफा स्टेडियम तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच की मेजबानी करेगा।
  • लुसैल आइकोनिक स्टेडियम सभी आठ स्थानों के उच्चतम क्षमता (80,000) वाला स्टेडियम है। यह फाइनल और क्लोजिंग सेरेमनी सहित कुल 10 मैचों की मेजबानी करने वाला सबसे व्यस्त स्टेडियम भी रहेगा।

क़तर – एक परिचय

  • खाड़ी देशो मे शामिल क़तर फारस की खाड़ी मे स्थित 22 लाख जनसंख्या वाला छोटा सा देश है। प्रथम विश्व युद्ध के बाद क़तर ब्रिटेन का उपनिवेश बन गया। ब्रिटेन से इसे 1971 मे स्वतंत्रता मिली थी।
  • क़तर एक रेगिस्तानी क्षेत्र वाला खाड़ी देश है , इसकी राजधानी दोहा है तथा इसकी अर्थव्यवस्था तेल और गैस पर निर्भर करती है।
  • अपनी तेल आधारित अर्थव्यवस्था के बल पर क़तर प्रति व्यक्ति आय मामले मे दूसरे नंबर पर काबिज है। दुबई की तर्ज पर क़तर भी एक समृद्ध विकसित अरब देश बन गया है।
  • क़तर की अपनी सेना नहीं है, तो इसने अपनी जमीन को अन्य देशों को सैन्य अड्डे बनाने के लिए किराये पर देना प्रारम्भ कर दिया है।
  • शिक्षा के लिए क़तर वैश्विक शिक्षा का हब बनते जा रहा है, अमेरिका और ब्रिटेन के कई यूनिवर्सिटीज ने यहाँ पर अपने केंद्र खोले हैं।
  • क़तर वैश्विक स्तर पर आधुनिक और बेहतर सुविधायें प्रदान करने वाला देश बनता जा रहा है। इसी का परिणाम है कि फीफा विश्व कप का आयोजन यहाँ किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.