साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 2 से 8 मई 2022

[simplicity-save-for-later]
3617
current affairs in Hindi

दिसंबर, 2024 में शुक्रयान-1 भेजने की इसरो की घोषणा

  • वर्ष 2017 में भारत की ओर से शुक्रयान-1 मिशन की जानकारी दी गई थी, जिसे कि मूर्त रूप दिए जाने की योजना भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि इसरो ने बना ली है।
  • ISRO की तरफ से बीते 4 मई को यह घोषणा की गई है कि दिसंबर, 2024 में वह शुक्र ग्रह का अध्ययन करने के लिए शुक्रयान-1 को रवाना करेगा, जो कि सौरमंडल के सबसे गर्म ग्रह की परिक्रमा करने के साथ उसका अध्ययन भी करेगा।
  • गौरतलब है कि शुक्र ग्रह की सतह पर ज्वालामुखी और लावा हैं, जबकि यह सल्फर के बादलों से ढका हुआ है। बड़ा ही रहस्यमयी माने जाने वाले शुक्र ग्रह की धरती से औसतन दूरी10 करोड़ किलोमीटर की है।
  • दिसंबर 2024 को इसरो ने शुक्रयान-1 भेजने के लिए इसलिए चुना है, क्योंकि इस दौरान शुक्र की धरती से दूरी बहुत कम रहेगी। इसके बाद यह मौका वर्ष 2031 में ही मिल पाएगा। दरअसल सूर्य की परिक्रमा के अनुसार यह दूरी घटती और बढ़ती रहती है।

कान्स फिल्म महोत्सव के लिए कंट्री ऑफ ऑनर चुना गया भारत

  • कान्स फिल्म महोत्सव में पहली बार इस तरह की परंपरा शुरू हो रही है और 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने वाले फिल्म मार्केट में कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में भारत का चुनाव किया गया है। इस तरह से यह भारत के लिए ऐतिहासिक मौका है।
  • भारत को यह सम्मान मिलने की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दी गई है।
  • जिस तरह से भारत इस बार अंग्रेजों से अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, उसी तरीके से कान्स फिल्म महोत्सव भी इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।
  • आगामी 17 मई से 28 मई तक कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। कंट्री ऑफ ऑनर की यह परंपरा अब से आगे भी जारी रहेगी।
  • बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को इस साल कान्स फिल्म महोत्सव में मुख्य फीचर फिल्म प्रतियोगिता में जूरी के तौर पर देखा जाएगा। साथ ही मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की फिल्म प्रतिद्वंद्वी (1970) कान्स क्लासिक्स स्ट्रैंड में इस वर्ष प्रदर्शित की जाएगी।

T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्थशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने डेविड वार्नर

  • टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज था, जिसे कि वर्तमान आईपीएल में बीते 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपना 89वां टी-20 अर्धशतक लगाकर तोड़ दिया।
  • क्रिस गेल के नाम 88 अर्धशतक का रिकॉर्ड है। वहीं, भारत के विराट कोहली अब तक 76 टी-20 अर्धशतक लगा चुके हैं।
  • डेविड वॉर्नर काफी समय तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल थे, लेकिन बीते सीजन में उनके निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से हैदराबाद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जिसके बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें 6 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीद लिया था।
  • वैसे, डेविड वॉर्नर ने केवल सबसे ज्यादा टी-20 अर्धशतक लगाने का ही रिकॉर्ड नहीं बनाया है, बल्कि टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 400 छक्के भी पूरे कर लिए हैं।
  • डेविड वॉर्नर का आईपीएल के इस सीजन में यह चौथा अर्धशतक भी था। उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने 58 गेंदें खेली।

8000 मीटर से भी अधिक ऊंची 5 चोटियों पर विजय पाने वाली प्रथम भारतीय महिला बनीं प्रियंका मोहिते

  • प्रियंका मोहिते महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली हैं। उन्होंने 8 हजार 586 मीटर ऊंची और माउंट एवरेस्ट एवं के-2 के बाद भारत के सिक्किम में स्थित सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा पर्वत की बीते 5 मई को चढ़ाई की थी।
  • इस तरह से 8 हजार मीटर से भी ज्यादा ऊंची 5 चोटियों पर विजय हासिल करने वाली प्रियंका मोहिते भारत की प्रथम महिला बन गई हैं।
  • प्रियंका मोहिते इससे पहले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट, जो कि 8 हजार 849 मीटर है, उसकी भी चढ़ाई की है। साथ ही प्रियंका मोहिते 8 हजार 516 मीटर ऊंची माउंट ल्होत्से की चोटी और 8 हजार 485 मीटर ऊंची माउंट मकालु की चोटी पर भी चढ़ाई करने में कामयाबी हासिल की है।
  • इसके अलावा प्रियंका मोहिते 5 हजार 895 मीटर ऊंची माउंट किलिमंजारो की चोटी पर भी चढ़ाई कर चुकी हैं।
  • प्रियंका मोहिते एक पर्वतारोही तो हैं ही, साथ ही वर्तमान में वे दवा बनाने और बेचने का काम करने वाली सिन्जेन इंटरनेशनल लिमिटेड बायोकॉन के रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन से जुड़कर भी काम कर रही हैं।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

  • अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस, 2 मई- वर्ष 1973 से यह दिवस मनाया जा रहा है और वर्ष में दो बार 26 सितंबर और 2 मई को इसे मनाया जाता है।
  • विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, 3 मई- प्रेस की स्वतंत्रता एवं मौलिक मानव अधिकारों के तौर पर अभिव्यक्ति की आजादी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है।
  • बसवा जयंती, 3 मई- प्रख्यात दार्शनिक बसवेश्वर की जयंती कर्नाटक में हर वर्ष इस दिन मनाई जाती है। बसवेश्वर 12वीं शताब्दी के प्रसिद्ध दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक थे।
  • अंतरराष्ट्रीय अग्निशामक दिवस, 4 मई- अग्निशामकों के बलिदान से लोगों को अवगत कराने के लिए और उनकी वजह से पर्यावरण एवं समुदायों के सुरक्षित होने के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
  • सीमा सड़क संगठन का स्थापना दिवस, 7 मई- वर्ष 1960 में इसी दिन सीमा सड़क संगठन का गठन हुआ था, जो कि भारत की सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ-साथ भारत के उत्तर एवं उत्तर पूर्वी राज्यों के दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे को विकसित करने के काम में लगा हुआ है।
  • मातृत्व दिवस, मई का दूसरा रविवार- दुनिया के बहुत बड़े हिस्से में मई के दूसरे रविवार को मां के प्रति प्यार जताने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है।

नॉलेज बूस्टर

  • विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में पिछले वर्ष के 142वें स्थान से लुढ़क कर 150वें स्थान पर कौन-सा देश पहुंच गया है?- भारत
  • निकोलस पूरन किस देश के नए एकदिवसीय और टी-20 मैचों के कप्तान बनाए गए हैं?- वेस्टइंडीज
  • राजस्थान में मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?- महेश नगर हाल्ट
  • तेलंगाना के साथ किसी दिग्गज कंपनी ने अर्थव्यवस्था का फायदा युवाओं एवं महिला उद्यमियों तक पहुंचाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?- गूगल
  • नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम किस टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है?- टाटा आईपीएल फाइनल 2022
  • आगामी 1 अक्टूबर से केवल मांग करने पर ही बिजली बिल पर सब्सिडी दिए जाने की घोषणा किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है?- दिल्ली
  • डेनमार्क ने हाल ही में किस सम्मेलन की मेजबानी की है?- भारत-नार्डिक शिखर सम्मेलन 2022
  • एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को किस ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा अपना सलाहकार नियुक्त किया गया है?- इंडिफी टेक्नोलॉजीज
  • बीते अप्रैल में भारत के जीएसटी संग्रह ने कितने रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर को पाने में कामयाबी हासिल की है? 68 लाख करोड़ रुपए
  • केंद्र सरकार द्वारा14 करोड रुपए में कौन-सी कंपनी में अपनी 51 फीसदी की हिस्सेदारी स्टार 9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को बेचे जाने की मंजूरी प्रदान की गई है?- पवन हंस लिमिटेड
  • जम्मू क्षेत्र में कितनी सीटों का प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग द्वारा दिया गया है?- 43
  • आईसीसी T-20 रैंकिंग में भारत इस वक्त कौन-से स्थान पर है?- पहला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.