गिर गई पाकिस्तान की इमरान सरकार
- पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार आखिरकार गिर गई है। पाकिस्तानी संसद में इमरान खान के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, उस पर हुई वोटिंग में इमरान खान को हार का सामना करना पड़ा।
- इमरान खान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े। सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी के सांसद बाहर निकल गए थे और उन्होंने इसका बहिष्कार कर दिया था।
- अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग से ठीक पहले पाकिस्तानी संसद के स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया था।
- गौरतलब है कि पाकिस्तान के इतिहास में कोई भी प्रधानमंत्री आज तक अपने कार्यकाल को पूरा नहीं कर सका है।
- इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बीते 8 मार्च को ही लाया गया था।
- पाकिस्तान नेशनल असेंबली में सदस्यों की कुल संख्या 342 है और इसमें 172 का आंकड़ा बहुमत होता है।
UNHRC से रूस हुआ बाहर
- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित किए जाने का जो प्रस्ताव अमेरिका की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में रखा गया था, उस प्रस्ताव के पक्ष में 93 वोट पड़े, जबकि इसके विपक्ष में 24 मत पड़े।
- इस दौरान 58 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। इसमें भारत भी शामिल था।
- इस तरह से 193 सदस्यीय महासभा में वोटिंग के आधार पर रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर कर दिया गया।
- रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। यूक्रेन की राजधानी कीव के समीप रूसी सेना द्वारा आमजनों की हत्या करने के आरोपों के कारण अमेरिका द्वारा रूस को UNHRC से बाहर किया जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था।
- भारत के अलावा जिन देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया, उनमें दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, श्रीलंका, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इराक, नेपाल, कतर, मालदीव, ब्राजील, सऊदी अरब और भूटान आदि देश भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की आईएमएफ ने की तारीफ
- कोविड-19 महामारी के समय भारत सरकार द्वारा की गई पहल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए खाद्य सुरक्षा प्रदान करके देश में गरीबी को बढ़ने से रोकने के कदम की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा सराहना की गई है।
- IMF ने अपने शोध पत्र में यह कहा है कि भारत की ज्यादा गरीबी 1% से कम है।
- आईएमएफ द्वारा प्रकाशित किए गए शोध पत्र का शीर्षक है- Pandemic, Poverty and Inequality: Evidence from India
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा मार्च, 2020 में की गई थी। यह योजना 30 जून, 2020 को समाप्त हो रही थी, लेकिन इसे नवंबर, 2020 तक बढ़ा दिया गया था और कुछ समय पहले भी इसे सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।
स्वास्थ्य लाभ पैकेज 2022 का नया संस्करण हुआ लॉन्च
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की तरफ से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ पैकेज 2022 के नए संस्करण को शुरू कर दिया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग शहरों एवं देखभाल के स्तर के आधार पर अंतर मूल्य निर्धारण का आरंभ किया गया है।
- तमिलनाडु के महाबलीपुरम में बीते 7 अप्रैल को हुई दो दिवसीय बैठक में इस पैकेज को लॉन्च किया गया है।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के स्वास्थ्य लाभ पैकेज 2022 के नए संस्करण में 365 नई प्रक्रियाओं को जोड़ा गया है और इस तरीके से इनकी संख्या बढ़कर 1949 हो गई है।
मुम्बई में Omicron XE वेरिएंट मिला
- कोरोना का नया वेरिएंट XE अब भारत में भी पहुंच गया है और मुंबई में इसका पहला मामला सामने आया है।
- सबसे पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बीते 19 जनवरी को यूनाइटेड किंग्डम (ब्रिटेन) में XE वेरिएंट मिला था।
- डब्ल्यूएचओ ने यह बताया है कि ओमिक्रोन के बीए 2 सब वेरिएंट के मुकाबले यह करीब 10 फ़ीसदी ज्यादा तेजी से फैलता है और बाकी किसी भी स्ट्रेन से यह अधिक संक्रमणीय हो सकता है।
- इसके लक्षणों में नाक बहने, गले में खराश और छींकने जैसे लक्षण शामिल हैं।
- यह कितना गंभीर साबित हो सकता है और टीके का इस पर प्रभाव होगा या नहीं, इसके बारे में अब तक स्वास्थ्य विशेषज्ञ किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके हैं।
- भारत में जिस महिला में यह वेरिएंट मिला है, वह दक्षिण अफ्रीका से फरवरी के अंत में लौटी थी।
Expanding Heat Resilience रिपोर्ट आई सामने
- रिपोर्ट में यह बताया गया है कि गर्मियों के दौरान भारत को अपने शहरों और जिलों में रहने वाले कमजोर लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी कोशिशों को और धार देनी चाहिए।
- इसमें यह भी बताया गया है कि भारत के अधिकतर शहर लू की चपेट में हैं।
- साथ ही पश्चिमी और मध्य भारत के बहुत बड़े इलाके में मार्च 2022 में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
- प्राकृतिक संसाधन रक्षा परिषद की ओर से इस रिपोर्ट को जारी किया गया है।
- इसमें यह भी बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश और केरल में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किए जा रहे हैं, जबकि इन राज्यों में लू चलने का कोई इतिहास नहीं रहा है।
- रिपोर्ट बताता है कि लू से प्रभावित राज्यों की संख्या वर्ष 2019 में 28 थी। वहीं, वर्ष 2018 में यह संख्या केवल 19 ही थी।
महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां
- राष्ट्रीय समुद्री दिवस, 5 अप्रैल– भारतीय स्वामित्व वाला पहला भारतीय जहाज एसएस लॉयल्टी 5 अप्रैल, 1919 को मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुआ था और इसी पहली यात्रा के उपलक्ष्य में वर्ष 1964 से हर साल 5 अप्रैल को यह दिवस मनाया जा रहा है।
- विश्व स्वास्थ्य दिवस, 7 अप्रैल– दुनिया को सुरक्षित एवं स्वस्थ बनाए रखने में मिडवाइव्स और नर्सों के काम को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
- विकास और शांति के लिए खेल का अंतरराष्ट्रीय दिवस, 6 अप्रैल- समाज में खेलों के महत्व को पहचान दिलाने के लिए दुनियाभर में यह दिवस मनाया जाता है।
- सीआरपीएफ शौर्य दिवस, 9 अप्रैल- सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी ने वर्ष 1965 में 9 अप्रैल को कच्छ के रण में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए 34 पाकिस्तानी सैनिकों का काम तमाम कर दिया था और इस दौरान 6 जवानों को अपनी शहादत देनी पड़ी थी, जिन्हें श्रद्धांजलि देने एवं उनके शौर्य को याद करते हुए हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
नॉलेज बूस्टर
- भारत के कौन से खिलाड़ी 350 टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं?- महेंद्र सिंह धोनी
- सर्बिया के राष्ट्रपति फिर से कौन चुने गए हैं?- एलेकजेंडर वुसिच
- नवीन अरोड़ा को किस राज्य के नए एटीएस चीफ के तौर पर नियुक्त किया गया है?- उत्तर प्रदेश
- हंगरी के राष्ट्रपति चौथी बार फिर से कौन चुने गए हैं?- विक्टर ओर्बन
- भारत के अगले विदेश सचिव कौन नियुक्त किए गए हैं?- विनय मोहन क्वात्रा
- आमिर खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने वाली कंपनी PharmEasy क्या काम करती है?- दवाइयों की होम डिलीवरी
- मंदिरों के अनुष्ठानों का सीधा प्रसारण में देखने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा कौन-सा पोर्टल लांच किया गया है?- टेंपल 360
- किस सोशल मीडिया कंपनी में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है?- टि्वटर
- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कौन-सा सेवा पोर्टल लांच किया गया है?- ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल
- हाल ही में किस राज्य द्वारा 13 नए जिलों के गठन का ऐलान किया गया है?- आंध्र प्रदेश
- आईआईटी कानपुर को इंडिगो के सह संस्थापक राकेश गंगवाल से कितने करोड़ रुपए का दान मिला है? 100 करोड़ रुपए