मेघालय और असम के बीच सुलझा 50 साल पुराना सीमा विवाद
- पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय के बीच लगभग 50 वर्षों से सीमा विवाद चला आ रहा था, जिसे बीते 29 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में सुलझा लिया गया है।
- दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। पहले चरण में दोनों राज्यों के बीच 6 विवादित सीमा स्थल के विवाद को सुलझाया गया है।
- इसके बाद दूसरे चरण में 6 जगहों के भी विवाद सुलझाए जाएंगे और इन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
- असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद की बात करें तो वर्ष 1972 में असम से एक अलग राज्य के रूप में मेघालय का गठन किया गया था। राज्य का गठन हो जाने के बाद भी जो प्रारंभिक समझौता हुआ था, उसमें सीमाओं के सीमांकन को लेकर बहुत से विवाद पैदा हो गए थे।
- पिछले वर्ष 26 जुलाई को इसी विवाद की वजह से असम-मिजोरम सीमा पर भारी हिंसा हुई थी, जिसमें असम पुलिस के 6 जवानों को जान गंवानी पड़ी थी।
इनकम टैक्स नियमों में ये बड़े बदलाव 1 अप्रैल से हुए लागू
- बीते 1 अप्रैल को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हुई है और इस दिन से कई नियम लागू हो गए हैं, जिनमें से एक नियम यह भी है कि कोविड-19 की वजह से यदि किसी की मौत होती है तो ऐसे में परिवार के सदस्यों को जो पैसे मिलेंगे, उस पर टैक्स में छूट मिलेगी। हालांकि इसमें शर्त यह है कि मौत के 12 माह के अंदर ही ये पैसे मिलने चाहिए और यह राशि 10 लाख रुपये से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।
- 1 अप्रैल, 2022 से यह नियम भी लागू हो गया है कि कुछ शर्तों को पूरा करने पर 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर रिटर्न दाखिल करने में छूट मिलेगी।
- क्रिप्टो को लेकर भी बीते 1 अप्रैल से यह नियम लागू हुआ है कि यदि आपको क्रिप्टो में लाभ मिलता है, तो आपको सरकार को टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही यदि आपको इसमें नुकसान भी झेलना पड़ता है, तब भी आपको टैक्स देना पड़ेगा।
- 1 अप्रैल से यह नियम लागू हो गया है कि वर्चुअल डिजिटल संपत्ति के ट्रांसफर या ट्रांजेक्शन से जो कमाई होगी, उस पर 30 फ़ीसदी का कर लगेगा। साथ ही क्रिप्टो करेंसी से जुड़े जो भी ट्रांजैक्शन होंगे, उस पर 1 प्रतिशत का टीडीएस लगेगा।
- ईपीएफ को लेकर बीते 1 अप्रैल से यह नियम लागू हो गया है कि एक वित्तीय वर्ष के दौरान यदि किसी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में ढाई लाख से अधिक रुपये जमा होते हैं, तो उस पर टैक्स लगेगा। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी की ओर से जो पीएफ में राशि जमा की जाएगी, उस पर यह नियम लागू नहीं होगा। सिर्फ पीएफ में जमा होने वाले कर्मचारी के खाते पर यह नियम लागू हो रहा है।
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने प्रकाशित की State of World Population Report
- संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष यानी कि UNFPA द्वारा State of World Population Report के 2022 के संस्करण को भी प्रकाशित कर दिया गया है, जिसका शीर्षक है- Seeing the unseen: The case for action in the neglected crisis of unintended pregnancy.
- रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2015 से 2019 के दौरान अनपेक्षित गर्भधारण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान दुनियाभर मैं इसकी संख्या 121 मिलियन वार्षिक रही।
- रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच जो इस वक्त युद्ध चल रहा है, इसकी वजह से मानवीय आपात स्थितियों में बढ़ोतरी आई है और इस वजह से बड़ी संख्या में महिलाओं को यौन हिंसा का सामना करना पड़ रहा है।
- रिपोर्ट बताता है कि कोविड-19 महामारी फैली होने के दौरान शुरुआत के 12 माह में गर्भनिरोधक की आपूर्ति कुप्रभावित हुई थी, जिसकी वजह से दुनियाभर में करीब 1.4 मिलियन अनपेक्षित गर्भधारण सामने आए।
15 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद को केंद्र सरकार की मंजूरी
- इन हेलीकॉप्टरों को खरीदने में 3 हजार 887 करोड़ों रुपए की लागत आएगी। केंद्र सरकार की ओर से इन्हें खरीदने की मंजूरी बीते 31 मार्च को दी गई है।
- प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा इन हेलीकॉप्टरों की खरीद को स्वीकृति प्रदान की गई है।
- रक्षा मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना के लिए 10 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदे जा रहे हैं, जबकि 5 हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के लिए खरीदे जाएंगे।
- केंद्र सरकार की ओर से हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को खरीदने का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि चीन की सीमा पर भारत को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इसकी वजह से भारतीय सेना के तीनों अंगों द्वारा अपनी मारक क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है।
- हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खासियत यह है कि ये काफी ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं और इनका रेंज भी काफी विस्तारित है। साथ ही ये अपनी गतिशीलता और वांछित दक्षता के लिए भी जाने जाते हैं।
महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां
- विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस- 2 अप्रैल- ऑटिज्म ग्रस्त बच्चों एवं बड़ों के जीवन में सुधार लाने और एक बेहतर जीवन व्यतीत करने में उनकी मदद करने को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
- गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा– चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन न केवल हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है और नवरात्रि का भी आगाज होता है, बल्कि महाराष्ट्र एवं गोवा में गुड़ी पड़वा का त्योहार भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
- भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस, 1 अप्रैल- कलकत्ता में इसी दिन 1935 में भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी।
- उत्कल दिवस, 1 अप्रैल- ओडिशा का एक अलग राज्य के रूप में गठन 1 अप्रैल, 1936 को हुआ था और इसी की याद में इस दिन उत्कल दिवस मनाया जाता है।
- राजस्थान का स्थापना दिवस, 30 मार्च- राजस्थान की लोगों के बलिदान, उनकी वीरता और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को नमन करते हुए राजस्थान 30 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाता है और इस वर्ष राजस्थान ने अपना 72वां स्थापना दिवस मनाया है।
नॉलेज बूस्टर
- घर-घर राशन वितरण योजना आरंभ करने का ऐलान किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है?- पंजाब
- आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?- डुएन ब्रावो
- यूएन उच्च स्तरीय बोर्ड में भारत की किस महिला अर्थशास्त्री को शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है?- जयती घोष
- नेपाल में भारत के नए राजदूत कौन नियुक्त किए गए हैं?- शंकर प्रसाद शर्मा
- रूस और चीन के अंतरिक्ष में लगातार बढ़ रहे प्रभाव को टक्कर देने के लिए किस देश द्वारा हाल ही में एक नई डिफेंस स्पेस कमांड एजेंसी स्थापना करने की घोषणा की गई है?- ऑस्ट्रेलिया
- अरुणाचल प्रदेश के अशांत इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा AFSPA को कितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है?- 6 माह
- विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली सरकार द्वारा किसका उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?- दिल्ली जल बोर्ड
- कौन से भारतीय खिलाड़ी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं?- रविंद्र जडेजा
- केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में महंगाई भत्ता अर्थात डीए में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी की मंजूरी दी गई है?- तीन प्रतिशत
- अबूधाबी के यस आइलैंड का ब्रांड एंबेसडर कौन से बॉलीवुड अभिनेता को बनाया गया है?- रणवीर सिंह