साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 14 से 20 मार्च 2022

1648
current affairs in Hindi

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


13 नदियों का कायाकल्प करने के लिए केंद्र सरकार ने लाई योजना

  • केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में यह निर्णय लिया है कि देश की 13 प्रमुख नदियों का पूरी तरीके से कायाकल्प किया जाएगा। इन नदियों में झेलम, यमुना, कावेरी, चिनाब, लूनी, कृष्णा, रावी, सतलुज, महानदी, ब्रह्मापुत्र, नर्मदा, सतलुज और व्यास शामिल हैं।
  • सरकार का उद्देश्य है कि वन लगाकर एक बार फिर से इन नदियों को जीवंत किया जाए। इन सभी 13 नदियों का संरक्षण भी किया जाएगा।
  • गंगा को स्वच्छ बनाने के अभियान को मिली शुरुआती कामयाबी से प्रेरित होकर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है।
  • जितनी नदियों के कायाकल्प की योजना सरकार ने बनाई है, ये 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से होकर बहती हैं। इसके लिए संरक्षण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट यानी की डीपीआर तैयार कर ली गई है और 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्रस्ताव इसके लिए लाया गया है।
  • जहां केंद्र सरकार इस योजना की निगरानी करेगी, वहीं योजना को लागू किए जाने की जिम्मेवारी राज्यों की होगी। सभी नदियों के लिए उसके क्षेत्र के अनुसार संरक्षण के लिए अलग-अलग योजना बनाई गई है।

एकदिवसीय क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली दुनिया की एकमात्र महिला खिलाड़ी बनीं भारत की झूलन गोस्वामी

  • झूलन गोस्वामी ने पहले ही वनडे क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लेकर ऐसा करने वाली दुनिया की एकमात्र महिला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया था और अब बीते 16 मार्च को 250 विकेट लेकर उन्होंने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
  • झूलन गोस्वामी को यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के मुकाबले में हासिल हुई है। झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड की टैमी बियुमोंट को एलबीडब्ल्यू आउट करने के साथ ही यह गौरव हासिल कर लिया।
  • झूलन गोस्वामी ने 250 विकेट 199 मैचों में हासिल किए हैं। झूलन गोस्वामी के बाद एक दिवसीय क्रिकेट ने सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर कैथरीन फिटजपैट्रिक के नाम है, जिन्होंने कि 109 मैचों में 180 विकेट झटके हैं। साथ ही वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर अनीसा मोहम्मद भी उनके समकक्ष खड़ी हैं, जिन्होंने कि 139 मैचों में 180 विकेट अपने नाम किये हैं।
  • झूलन गोस्वामी ने वर्ष 2005 में महिला विश्व कप में डेब्यू किया था। वे अब तक 3 बार 5 विकेट ले चुकी हैं और एक बार उन्होंने 10 विकेट भी हासिल करने का कारनामा कर दिखाया है।

मिस वर्ल्ड 2021 बनीं पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का

  • मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता का आयोजन प्यूरिटो रिको में हुआ। यह 70वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता थी।
  • कैरोलिना बिलावस्का इस वक्त मैनेजमेंट में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। उनका लक्ष्य पीएचडी करना और एक दिन मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में खुद को स्थापित करना है।
  • वर्तमान में कैरोलिना एक मॉडल के तौर पर भी काम कर रही हैं। कैरोलिना बिलावस्का को मिस वर्ल्ड 2021 का ताज वर्ष 2019 की विजेता टोनी एन सिंह ने पहनाया।
  • भारत की तरफ से मनसा वाराणसी इस प्रतियोगिता में शामिल थीं, जो कि शीर्ष 13 प्रतिभागियों में शामिल रहीं। हालांकि, मनसा वाराणसी शीर्ष 6 में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं।
  • अमेरिका की सैनी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में पहली रनर अप रहीं, जबकि पश्चिमी अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट की ओलिविया येस मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता में दूसरी रनर अप रहीं।

भगवंत मान बने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री

  • आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में बीते 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।
  • आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटों पर जीत मिली थी।
  • पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
  • प्रकाश सिंह बादल के बाद भगवंत मान पंजाब के दूसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं।

15 मार्च को हर वर्ष इस्लामोफोबिया डे मनाने के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा की मंजूरी

  • संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को यह मानते हुए मंजूरी दी गई है कि इस्लाम और मुसलमानों के प्रति दुनिया भर में पूर्वाग्रह व्याप्त है।
  • मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी के इस प्रस्ताव को पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने रखा था, जिसे कि कई देशों का समर्थन मिला और यह पास हो गया। हालांकि भारत और फ्रांस की तरफ से इस पर विरोध जताया गया।
  • भारत की ओर से इसका विरोध जताते हुए यह कहा गया कि किसी एक धर्म के प्रति भय या पूर्वाग्रह की भावना नहीं है, बल्कि यह अलग-अलग धर्मों को लेकर भी है। भारत ने कहा कि किसी एक धर्म के लिए फोबिया को स्वीकार करने और दूसरे धर्मों को नजरअंदाज करने की बजाय यह उचित होगा कि सभी धर्मों को समान महत्व दिया जाए।
  • टीएस तिरुमूर्ति, जो कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई राजदूत हैं, उन्होंने इस्लामोफोबिया की जगह रिलीजियोफोबिया डे मनाए जाने का भी सुझाव दिया।
  • भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र में सनातन पर अत्याचार के मामले गिनाए गए। साथ ही भारत ने यह भी चेतावनी दी कि इससे संयुक्त राष्ट्र धार्मिक खेमों में बंट जाएगा।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस, 15 मार्च- देश के सभी उपभोक्ताओं के अधिकारों को मान्यता दिए जाने और इसकी रक्षा किए जाने के साथ इसके बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस, 16 मार्च- टीकाकरण के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। सबसे पहली बार इसे 16 मार्च, 1995 को मनाया गया था।
  • कल्पना चावला की जयंती, 10 मार्च- कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की प्रथम महिला थीं, जिनका जन्म 17 मार्च, 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था और 1 फरवरी, 2003 को कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे में उन्होंने अपनी जान गंवा दी थी।

नॉलेज बूस्टर

  • फाफ डू प्लेसिस को किस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है?- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • किस राज्य सरकार द्वारा अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के एक हिस्से के तौर पर पहली बार बाल बजट पेश किया गया है?- मध्य प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट की ओर से उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष के तौर पर किन्हें नामित किया गया है?- एके सीकरी
  • हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव किन्हें हासिल हुआ है?- ऋषभ पंत
  • मार्च 2020 से निलंबित चले आ रहे 5 वर्षीय ई-पर्यटक वीजा को कितने देश के नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से बहाल किया गया है?- 156
  • चीन में भारत के किस राजदूत ने अपना पदभार संभाला है?- प्रदीप कुमार रावत
  • मुख्यमंत्री चा श्रमी कल्याण प्रकल्प के नाम से एक खास योजना की शुरुआत किस राज्य में की गई है?- त्रिपुरा
  • भारत के किस बल्लेबाज को आईसीसी की तरफ से फरवरी 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है?- श्रेयस अय्यर
  • यूक्रेन से दूतावास को भारत ने किस देश में अस्थाई रूप से स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है?- पोलैंड
  • अपने वार्षिक बजट में किस राज्य सरकार की ओर से बाहिनी योजना की घोषणा की जाएगी?- सिक्किम
  • बिग बाजार के स्थान पर रिलायंस रिटेल की ओर से किसे लांच करने की घोषणा की गई है?- स्मार्ट बाजार
  • जेंडर संवाद के तीसरे संस्करण का आयोजन हाल ही में किस मंत्रालय की ओर से किया गया है?- ग्रामीण विकास मंत्रालय

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.