साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 18 से 24 अप्रैल 2022

2531
current affairs in Hindi

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कई समझौतों पर किए हस्ताक्षर

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बीते 22 अप्रैल को मुलाकात हुई और इस दौरान दोनों ही देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर आपसी सहमति भी बनी।
  • प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता इस दौरान भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई। नरेंद्र मोदी और बोरिस जानसन ने एक साझा बयान भी जारी किया, जिसमें यह कहा गया कि यूक्रेन संकट के दौरान हमने तत्काल युद्धविराम पर जोर दिया। साथ ही समस्या को सुलझाने के लिए वार्ता और डिप्लोमेसी पर भी हमने बल दिया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों की टीम फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर काम कर रही है और इस बातचीत में गति भी देखने के लिए मिली है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2020 के आंकड़ों के मुताबिक भारत और ब्रिटेन के बीच का कुल कारोबार 18.3 अरब पाउंड का रहा था। भारत और ब्रिटेन के बीच साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम पर समझौता हुआ है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की रक्षा सलाहकार बनीं भारतीय मूल की शांति सेठी

  • शांति सेठी एक प्रमुख अमेरिकी नौसेना लड़ाकू पोत की प्रथम भारतीय अमेरिकी कमांडर की जिम्मेवारी संभाल चुकी हैं और वे भारतीय मूल की पूर्व नौसेना अधिकारी हैं।
  • अमेरिकी नौसेना का जंगी जहाज, जो कि भारत दौरे पर आया था, उसकी वे पहली महिला कमांडर भी थीं।
  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कार्यालय में हाल ही में उन्हें कार्यकारी सचिव एवं रक्षा सलाहकार की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई है।
  • शांति सेठी नेवादा की रहने वाली हैं और उनके पिता 1960 के दशक में भारत से अमेरिका जाकर बस गए थे।
  • कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने वालीं भारतीय मूल की पहली महिला हैं।

लॉन्च हुई प्रोजेक्ट 75 की छठी स्कॉर्पियन पनडुब्बी आईएनएस बागशीर

  • आईएनएस बागशीर को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाना है, मगर इससे पहले इसका समुद्री परीक्षण होगा बीते।
  • 20 अप्रैल को मुंबई में इसे लांच कर दिया गया है। इसे मझगांव डॉक शिवबिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया है।
  • हिंद महासागर की गहराई में बागशीर नाम की एक बड़ी ही खतरनाक शिकारी मछली पाई जाती है, जिसके नाम पर इस पनडुब्बी का नाम आईएनएस बागशीर रखा गया है।
  • भारतीय नौसेना में सबसे पहली बार बागशीर पनडुब्बी को दिसंबर, 1974 में कमीशन किया गया था, जिसकी सेवा अप्रैल, 1997 में बंद हुई थी। आईएनएस बागशीर को लांच किया जाना आत्मनिर्भर भारत का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
  • रक्षा सचिव अजय कुमार के मुताबिक करीब 1 साल तक इस स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण चलता रहेगा। जब यह सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा, तब भारतीय नौसेना में इसे शामिल कर लिया जाएगा।
  • गौरतलब है कि प्रोजेक्ट 75 के तहत अब तक स्कॉर्पियन श्रेणी की 4 अत्यंत आधुनिक पनडुब्बियां भारतीय नौसेना में शामिल की जा चुकी हैं, जिनके नाम क्रमशः आईएनएस कलवरी, आईएनएस करंज, आईएनएस खंडेरी और आईएनएस बेला हैं।

आरबीआई ने बदला देशभर में बैंकों के खुलने का वक्त

  • भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि आरबीआई ने देशभर के करोड़ों बैंक उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत दी है। बैंक, जो कि सुबह 10 बजे खुल रहे थे, अब बैंकों के खुलने का वक्त बीते 18 अप्रैल से आरबीआई द्वारा सुबह 9 बजे कर दिया गया है।
  • इसका मतलब यह हुआ कि बैंक अपने पहले के समय से अब एक घंटा पहले खुलेंगे। इससे बैंक में जाकर ग्राहकों को अपना काम करवाने के लिए एक घंटा का अतिरिक्त वक्त मिल रहा है।
  • दिल्ली के साथ पूरे देश में बैंकों के खुलने के नए समय को लागू कर दिया गया है। हालांकि, आरबीआई की तरफ से बैंकों के बंद होने के समय में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • गौरतलब है कि कोरोना महामारी के फैले होने के दौरान आरबीआई की तरफ से बैंकों के खोले जाने के समय को एक घंटा कम कर दिया गया था। अब आरबीआई के निर्देश के मुताबिक एक बार फिर से यह सामान्य कर दिया गया है।
  • ग्राहकों को एटीएम फ्रॉड से बचाने की दिशा में भी आरबीआई ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी बैंकों को कार्डलेस ट्रांजैक्शन शुरू करने का निर्देश दे दिया है।
  • आरबीआई ने नियम यह बनाया है कि सभी बैंकों को कार्डलेस एटीएम ट्रांजैक्शन की व्यवस्था करनी पड़ेगी, जिसके अंतर्गत यूपीआई के माध्यम से बैंकों से और एटीएम से पैसों की निकासी की जा सकेगी।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

  • राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 24 अप्रैल- इस दिवस को भारत सरकार द्वारा स्थानीय स्वशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
  • विश्व पुस्तक दिवस, 23 अप्रैल- महान लेखक मिगुएल डी सर्वेटीज की पुण्यतिथि के मौके पर यह दिवस 1995 से मनाया जा रहा है।
  • अंग्रेजी भाषा दिवस, 23 अप्रैल- विलियम शेक्सपियर के जन्मदिन और उनकी पुण्य तिथि को एक साथ मनाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
  • वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस, 23 अप्रैल- महान स्वतंत्रता सेनानी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह को 23 अप्रैल, 1857 को अंग्रेजों के खिलाफ विजय मिली थी।
  • पृथ्वी दिवस, 22 अप्रैल- वर्ष 1969 में जूलियन कोनिग द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए एक आंदोलन चलाया गया था और उसके अगले साल 1970 से यह दिवस मनाने की शुरुआत हो गई।
  • गुरु तेग बहादुर जयंती, 21 अप्रैल- गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे और उन्होंने अपने धर्म की खातिर अपना बलिदान दे दिया था।
  • विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस, 21 अप्रैल- संयुक्त राष्ट्र के जो विकास संबंधी लक्ष्य है, उन्हें हासिल करने हेतु नवाचार एवं रचनात्मकता के महत्व में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है।
  • सिविल सेवा दिवस, 21 अप्रैल– सिविल सेवकों की कोशिशों और उनके कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल यह दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व लीवर दिवस, 19 अप्रैल- मानव शरीर में लीवर की कितनी अहम भूमिका है, इसके बारे में जागरूकता एवं इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व विरासत दिवस, 18 अप्रैल- लोगों को दुनियाभर के ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण एवं उनके महत्व से रू-ब-रू करवाने के उद्देश्य से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है।

नॉलेज बूस्टर

  • हुनर हाट के 40 वें संस्करण का उद्घाटन बीते दिनों किस शहर में किया गया है?- मुंबई
  • प्रख्यात संगीतकार प्रफुल्ल कर जिनका हाल ही में निधन हुआ है, वे किस राज्य से नाता रखते थे?- उड़ीसा
  • वेस्टइंडीज के जिस स्टार क्रिकेटर ने बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, उनका नाम क्या है?- कायरन पोलार्ड
  • स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत भारत के कितने शहरों का इस वक्त विकास किया जा रहा है?- 100
  • धरोहर और जलवायु किस अंतरराष्ट्रीय दिवस 2022 की थीम रखी गई है?- विश्व विरासत दिवस
  • हाल ही में लांच किया गया कि e-DAR पोर्टल किस मंत्रालय से संबंधित है?- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  • किस देश में 2022 इनविक्टस गेम्स का आयोजन हो रहा है?- नीदरलैंड
  • रूस के अलावा किस देश के खिलाड़ियों के 2022 के एडिशन में शामिल होने पर विम्बलडन द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है?- बेलारूस
  • किस देश के राष्ट्रपति से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी के द्वारा रूस के लिए आतंकवाद के प्रायोजक राज्य टैग की मांग की गई है? अमेरिका
  • भारत के अगले थल सेना प्रमुख कौन बनने जा रहे हैं?- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
  • क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करने के फैसले का ऐलान भारत के साथ किस देश ने किया है?- फिनलैंड
  • हाल ही में किस भौतिक विज्ञानी को 3 वर्ष के लिए केंद्र सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है?- प्रोफेसर अजय कुमार सूद

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.