साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 20 से 26 अप्रैल 2020

[simplicity-save-for-later]
3217
current affairs in Hindi

हरियाणा में पत्रकारों को 10 लाख का बीमा कवर

  • हरियाणा सरकार की ओर से हाल ही में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपए का बीमा कवर देने का फैसला लिया गया है।
  • यदि किसी पत्रकार की कोरोना वायरस के कारण मौत हो जाती है तो 10 लाख रुपए की बीमा राशि उसके आश्रितों को प्रदान की जाएगी।

NASA ने बनाया ‘वाइटल’ वेंटिलेटर

  • COVID-19 के मरीजों के इलाज के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के इंजीनियरों की ओर से खास तौर पर ‘वाइटल’ (VITAL) नाम से एक नया हाई प्रेशर वेंटिलेटर तैयार किया गया है। ‘वाइटल’ (VITAL) से तात्पर्य ‘वेंटिलेटर इंटरवेंशन टेक्नोलॉजी एक्सिसेबल लोकली’ (Ventilator Intervention Technology Accessible Locally) से है।
  • वेंटिलेटर की खास बात यह है कि इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है और मामूली लक्षणों वाले मरीजों के उपचार के लिये इसे बनाया गया है।

25 को मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

  • हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया के रोकथाम एवं इस पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए लगातार निवेश की जरूरत को उजागर करने एवं इस संबंध में राजनीतिक प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करने के लिए विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) मनाया जाता है।
  • वर्ष 2020 का विश्व मलेरिया दिवस का थीम ‘ज़ीरो मलेरिया स्टार्ट्स विद मी’ (Zero Malaria Starts With Me) रखा गया है।

WHO को चीन से मिली अतिरिक्त मदद

  • COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को चीन की ओर से तीन करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद दिए जाने की घोषणा की गई है। इससे पहले भी चीन ने WHO को 2 करोड़ डॉलर की धनराशि सौंपी थी।
  • गौरतलब है कि WHO पर कोरोना वायरस के कुप्रबंधन का आरोप मढ़ते हुए अमेरिका की ओर से हाल ही में उसकी फंडिंग पर रोक लगा दी गई थी।

सभी कमोडिटीज़ के मूल्य में कमी आने का विश्व बैंक का अनुमान

  • हाल ही में विश्व बैंक की ओर से ‘अप्रैल कमोडिटी मार्केट्स आउटलुक’ (April Commodity Markets Outlook) को जारी किया गया है, जिसके मुताबिक COVID-19 की वजह से वर्ष 2020 में करीबन सभी कमोडिटीज़ के मूल्य में कमी आ सकती है।
  • विश्व बैंक का कहना है कि वर्तमान समय में कमोडिटीज़ के मूल्य बेहद अनिश्चित हो गए हैं। महामारी की गंभीरता के साथ इसकी अवधि पर मुख्य रूप से ये आश्रित हो गए हैं।

क्लासिकल स्वाइन बुखार से असम में 1300 से ज्यादा सूअरों की गई जान

  • पूर्वी असम के कई ज़िलों में बीते दिनों क्लासिकल स्वाइन बुखार (Classical Swine Fever) की वजह से एक हफ्ता के अंदर 1300 से अधिक सूअरों की मौत हो गई है।
  • हॉग हैजा (Hog Cholera) के नाम से भी इस बीमारी को जाना जाता है। इस संक्रामक बुखार से केवल सूअरों की मौत होती है। स्वाइन फ्लू से जहां इंसान संक्रमित होते हैं, वहीं क्लासिकल स्वाइन बुखार से संक्रमित बस सूअर ही होते हैं।

तंबाकू उत्पादों की बिक्री और इस्तेमाल पर झारखंड ने लगाई रोक

  • कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए झारखंड की ओर से सिगरेट, बीड़ी, पान-मसाला, खैनी, गुटखा, हुक्का, जर्दा एवं ई-सिगरेट जैसे सभी तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
  • झारखंड सरकार का कहना है कि इनके सेवन के बाद लोगों के जगह-जगह थूकने से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए इन उत्पादों पर पूर्ण रोक लगाने का कदम उठाया गया है।

कर्नाटक में शुरू हुआ ‘आप्तमित्र’ हेल्पलाइन

  • COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा की ओर से ‘आप्तमित्र’ (Apthamitra) नामक हेल्पलाइन और मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है।
  • सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आप्तमित्र हेल्पलाइन के जरिये ज़रूरतमंदों को जरूरी परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान किये जायेंगे।

‘आई एम बैडमिंटन’ अभियान का एंबेसडर नामित हुईं पीवी सिंधु

  • विश्व बैडमिंटन महासंघ के ‘I am Badminton’ अभियान का एंबेसडर विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को नामित किया गया है।
  • खिलाड़ियों को बैडमिंटन के प्रति अपना लगाव दिखाने और इसके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इस अभियान के तहत मंच प्रदान किया जाता है।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत को 142वां स्थान

  • हाल ही में World Press Freedom Index 2020 को जारी किया गया है। भारत को 180 देशों में 142वां स्थान मिला है, जबकि बीते साल यह 140वें स्थान पर था।
  • गैर-सरकारी संगठन Reporters Without Borders की ओर से जारी किए जाने वाले इस सूचकांक में नॉर्वे (Norway) पहले स्थान पर है। बीते वर्ष 2019 में भी यही पहले स्थान पर काबिज था।

महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को राष्ट्रपति की मंजूरी

  • COVID-19 महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किसी भी तरह की हिंसा को संज्ञेय और गैर-ज़मानती अपराध घोषित करने वाले अध्यादेश को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से मंज़ूरी प्रदान कर दी गई है।
  • उत्पीड़न व शारीरिक चोट के अलावा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को भी अध्यादेश में हिंसा के रूप में परिभाषित किया गया है।

उत्तर भारत में वायु प्रदूषण पहुंचा न्यूनतम स्तर पर

  • राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (National Aeronautics and Space Administration.-NASA) की ओर से हाल ही में घोषणा की गई है कि वायु प्रदूषण उत्तर भारत में बीते 20 वर्षों में अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है।
  • नासा के सैटेलाइट्स से जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक एरोसोल (Aerosol) यानी कि वायुमंडल में मौजूद धूल के सूक्ष्म कणों की तादाद बहुत कम हो गई है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.