साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 4 मार्च से 10 मार्च 2019

1591
current affairs in Hindi


अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थ्ता का सुनाया फैसला

  • सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को मध्यस्थता के लिए भेज दिया है।
  • एक हफ्ते के भीतर मध्यस्थता की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
  • सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए तीन सदस्यों का पैनल गठित किया है, जिसके अध्यक्ष जस्टिस खलीफुल्ला होंगे। इसके अलावा श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पंचु भी पैनल में शामिल हैं।
  • मध्यस्थता करने वाले तीन सदस्यीय पैनल को 4 हफ्तों में अपनी शुरुआती रिपोर्ट देनी होगी और 8 हफ्तों में अपनी पूरी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी होगी।

सुभाष चंद्र गर्ग को भारत का नया वित्त सचिव चुना गया

  • आर्थिक मामले सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया।
  • सुभाष चंद्र गर्ग 1983 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं।
  • सुभाष चंद्र गर्ग को अजय नारायण झा के जगह पर नियुक्त किया गया है।

ग्रीनपीस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली विश्व की सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी, गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहर

  • आईक्यूएयर एयरविज़ुअल और ग्रीनपीस द्वारा संयुक्त रूप से किये गये अध्ययन में पाया गया है कि दिल्ली विश्व की सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी है।
  • जबकि, गुरुग्राम विश्व के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में अव्वल है।
  • टॉप छह सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के लिस्ट में पांच भारत के हैं जबकि एक पाकिस्तान का है।
  • सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में गुरुग्राम के बाद गाज़ियाबाद, तीसरे स्थान पर फैसलाबाद (पाकिस्तान), चौथे पायदान पर फरीदाबाद तथा पांचवें नंबर पर भिवाड़ी मौजूद है।
  • सूची में छठा स्थान नोएडा का है, जबकि सातवें और नौवें पायदान पर क्रमशः पटना (बिहार) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) है।
  • लिस्ट में आठवें स्थान पर चीन का होटन शहर है, और 10वें स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर शहर मौजूद है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वन नेशन, वन कार्ड योजना जारी की

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेश निर्मित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का शुभारंभ किया।
  • इस कार्ड का इस्तेमाल मेट्रो, बस, उप नगरीय रेलवे, टोल, पार्किंग, स्मार्ट सिटी और खुदरा दुकानों में भी किया जा सकेगा।
  •  अलग-अलग परिवहन सेवाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले ‘एक राष्ट्र एक कार्ड’ से धारक अपनी बस का किराया, टोल टैक्स, पार्किंग शुल्क, रिटेल खरीददारी कर सकेंगे और यहां तक कि पैसा भी निकाल सकेंगे।
  • पीओएस मशीन पर स्वाइप करने के साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद एएफसी गेट पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  •  रुपे वन नेशन कार्ड रेगुलर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह कांटैक्टलेस कार्ड होता है जो ठीक मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड की तरह ही है।

भारत में दुनिया की आधुनिकतम असॉल्ट AK-203 राइफल बनेगी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारत-रूस के आयुध कारखाने का उद्घाटन किया। * भारत-रूस (इंडो-रशिया) राइफल प्राइवेट लिमिटेड भारत की आयुध फैक्टरी और रूस के प्रतिष्ठान का जॉइंट प्रोजेक्ट है।
  • कोरवा आयुध फैक्टरी में प्रतिष्ठित कलाशनिकोव राइफलों की नवीनतम श्रेणियां बनाई जाएंगी।
  • रूस के सहयोग से अमेठी में AK- 203 मॉर्डन राइफल बनाने का काम शुरू किया जायेगा।
  • यहां भारतीय सेना के लिए 7.5 लाख राइफलें बनाई जायेंगी।

गूगल ने बोलोऐप लांच किया

  • विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखाने के लिए ‘बोलो’ ऐप लॉन्च किया है।
  • यह ऐप प्राथमिक कक्षा के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी सीखने में मदद करेगा।
  • यह ऐप आवाज पहचानने की तकनीक तथा टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीक पर आधारित है।
  • इस ऐप में एक एनिमेटेड पात्र दीया है जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिये प्रोत्साहित करती है और किसी शब्द का उच्चारण करने में दिक्कत आने पर बच्चों की मदद करती है।
  • यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है।
  • यह एंड्रायड 4.4 (किटकैट) तथा इसके बाद के संस्करण वाले सारे डिवाइस पर चल सकता है।

क्रिकेट को 2022 एशियाई खेलों में शामिल किया गया

  • एशियाई ओलंपिक परिषद ने 2022 में चीन में आयोजित किए जाने वाले एशियाई खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने की मंजूरी दे दी है।
  • इससे पहले एशियाई खेलों में क्रिकेट को 2010 और 2014 में शामिल किया गया था।
  • साल 2018 के एशियाई खेलों में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था।

मेनका गांधी ने 30 महिलाओं को ‘वेब वंडर वुमन’ पुरस्कार प्रदान किए

  • महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की ओर से एक व्यापक शोध प्रक्रिया के बाद 30 चयनित महिलाओं को सम्मानित किया गया।
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वेब वंडर वुमेन के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया।
  • ट्विटर इंडिया तथा ब्रेकथ्रू इंडिया के सहयोग से आयोजित इस समारोह का उद्देश्य विश्व की उन भारतीय महिला हस्तियों की दृढ़ता और साहस को मान्यता देना है जिन्होंने समाज में परिवर्तन के लिए सार्थक अभियान चलाने में सोशल मीडिया की शक्ति का उपयोग किया है।
  • इस कार्यक्रम में अधुनिका प्रकाश, आफरीन सिद्दकी, अंकिता आनंद, अर्चना के आर, छवि वोहरा, डॉ. एंजेला चौधरी, डॉ. सौदर्य राजेश, डॉ. अनुभूति यादव समेत कई और महिलाओं को सम्मानित किया गया।

गृह मंत्रालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर ‘स्मार्ट-फेंसिंग’ लॉन्च की

  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्मार्ट फेंसिंग (बाड़) सिस्टम की शुरुआत की।
  • असम के धुबरी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर इस सिस्टम की शुरुआत की गई है।
  • भारत-बांग्लादेश सीमा पर व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली के तहत ‘बॉर्डर इलेक्ट्रॉनिकली डोमिनेटेड क्यू-आई-टी सिस्टम (BOLD-QIT ) की शुरुआत के बाद से भारत बंग्लादेश सीमा पर कई तरीके के अपराधों पर काबू पाया जा सकेगा।
  • स्मार्ट फेंसिंग सिस्टम में सेंसर लगे होते हैं, जिससे सीमाओं की प्रभावी निगरानी हो सकती है।

अमेरिका ने भारत को जीएसपी सूची से बाहर करने की घोषणा की

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का नाम सामान्य कर-मुक्त प्रावधानों (जीएसपी) कार्यक्रम का लाभ उठा रहे देशों से बाहर करने का फैसला लिया है।
  • यह लाभ उन उत्पादों पर उठाया जाता है जिनका निर्यात अमेरिका को किया जाता है।
  • अमेरिका ने भारत पर उचित व्यापारिक सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है।
  • यह घोषणा उन रिपोर्टों के सामने आने के बाद हुई है जिनके मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद को पत्र लिख कर अपने इस कदम के बारे में अवगत कराया है।

अनिल कुंबले को आईसीसी क्रिकेट समिति का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया

  • भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले को फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के क्रिकेट समिति का चेयरमैन चुना गया।
  • अनिल कुंबले इस पद के लिए तीसरी बार नियुक्त हुए हैं।
  • उनका ये कार्यकाल साल 2021 में खत्म होगा।

ईएएसई सूचकांक में पंजाब नेशनल बैंक को प्रथम स्थान मिला

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ईएएसई रिफॉर्म्स पर आधारित रिपोर्ट जारी की गई।
  • रिपोर्ट में पंजाब नेशनल बैंक को पहले स्थान पर रखा गया।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा को दूसरा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को तीसरा स्थान मिला।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.