महिलाओं को मस्जिदों में जाने का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट सुनने के लिए तैयार
- पुणे केई मुस्लिम दंपत्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की;
- याचिका में औरतों को मर्दों के साथ नमाज़ पढ़ने की छूट की मांग की;
- सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने की सहमति दे दी है;
- कोर्ट ने केन्द्रीय सरकार के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग, सेंट्रल वक़्फ़ काउंसिल और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भी एक नोटिस जारी कर दिया है;
- सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला पर लिए फैसले को इस याचिका का आधार बनाया है;
नोटबंदी के बाद 50 लाख लोग हुए बेरोजगार
- नोटबंदी के बाद दो साल में 50 लाख लोगों की नौकरी गई है;
- बेंगलुरु की ओर से अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ सस्टेनेबल एम्प्लॉयमेंट (CSE) की ‘State of Working India 2019′ रिपोर्ट में कहा गया है;
- रिपोर्ट में नयी नौकरियों के होने से भी इंकार नहीं किया गया है;
- सितंबर 2016 से दिसंबर 2018 के बीच 50 लाख पुरुषों ने नौकरी गंवाई है;
हवा में उड़ाने वाली कंपनी ज़मीन पर खड़ी हो गई
- 17 अप्रैल 2019 से ढाई दशक से उड़ रही जेट एयरवेज के जहाज ज़मीन पर खड़े हो गए;
- 8500 करोड़ रु से अधिक की देनदारी के लिए फंड न होने से हवाई कंपनी मुसीबत में थी;
- विभिन्न बैंको के समूह ने 400 करोड़ की सहायता देने से इंकार कर दिया;
- कंपनी बंद होने से 20,000 से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं;
वर्ष 2020 में नहीं पढ़ाये जाएँगे कुछ पाठ
- सीबीएसई ने नौवीं और दसवीं की सामाजिक ज्ञान की पुस्तकों से कुछ पाठ हटा दिये हैं;
- इन पाठों को दसवीं के बोर्ड में भी शामिल नहीं किया जाएगा;
- अगले दिन सीबीएसई ने इस खबर का खंडन कर दिया;
- उन्होनें कहा की दसवीं की किताब में से कोई पाठ नहीं हटाया गया है;
- सरकार ने एनसीईआरटी की नौवीं कक्षा की सामाजिक ज्ञान के कुछ पाठ हटाये हैं।
850 साल पुराने चर्च को पहुंचा आग से भारी नुकसान
- 15 अप्रैल 2019 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में 850 साल पुराने नॉट्रे डैम कैथेड्रलचर्च में लगी आग;
- 1163-1345 के बीच बिशप मोरिस डे सली ने इस चर्च का निर्माण करवाया था;
- चर्च का खाका मध्य युग के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट गोथिक ने तैयार किया था;
- युनेस्को ने 1991 में इसे विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया था;
- समय-समय पर इस चर्च को विभिन्न क्रांतियों और धर्मयुद्ध का सामना करना पड़ा था;
- 1801 में नेपोलियन बोनापार्ट ने इसकी मरम्मत का अनुबंध किया था;
- इस आग में इसके गुंबद और छत को भारी नुकसान हुआ है;
श्रीलंका का दिल दहला: अभी भी संकट टला नहीं
- ईस्टर Sunday के दिन को श्रीलंका में धमाकों ने आतंक का दिन बनाया;
- सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक श्रीलंका आठ धमाकों से दहल चुका था;
- यह धमाके 2 चर्च और 3 फाइव स्टार होटल में किए गए थे।
- इस आतंकी हमले में 200 से अधिक लोगों की जान जाने की आशंका है;
अब से कंपनी को देना होगा फ्री यह सामान
- चंडीगढ़ उपभोक्ता फोरम ने सुनाया एक अहम फैसला;
- किसी भी शोरूम में ख़रीदारी करने पर कंपनी को उसके लिए कैरी बैग मुफ्त देना होगा;
- कंपनी का इस कैरी बैग के लिए ग्राहक से पैसा लेना गैर कानूनी है;
- एक उपभोक्ता द्वारा दायर याचिका पर चंडीगढ़ उपभोक्ता फोरम ने सुनाया यह अहम फैसला;
फॉर्म 16 का बदल गया रूप, अब सब कुछ बताना होगा
- भारत के आय कर विभाग ने फॉर्म 16 का प्रारूप बदल दिया है।
- अब इसमें निवास से होने वाली आय और दूसरे स्ट्रोतों से होने वाली आय का भी ब्यौरा देना होगा;
- विभिन्न प्रकार की टैक्स सेविंग, मिलने वाले दूसरे अलाउंस आदि को भी जोड़ना होगा;
- 12 मई 2019 से यह फॉर्म लागू हो जाएगा;
- सेविंग एकाउंट में होने वाले ब्याज की आय को भी इसमें दिखाना होगा;
प्ले स्टोर से टिक -टॉक को हटाया गूगल ने
- सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के लागए बैन को सही माना है;
- गूगल और एपल ने अपने प्लेस्टोर से टिक-टॉक को डिलीट कर दिया है;
- कोर्ट के अनुसार इसका छोटे बच्चों पर बुरा असर हो रहा है;
- इससे यूजर्स का यौन हिंसक होने का आरोप लग रहा है;
- चीन की एक कंपनी का बनाया हुआ यह एप यंगस्टर्स में बहुत प्रसिद्ध हो रहा है;
चाँद पर मिल गया पानी
- नासा के वैज्ञानिकों को चाँद पर पानी होने का पता चल गया है;
- नासा ने माना है कि चाँद पर होने वाली उल्कापिंडो की बारिश होती है
- इस बारिश से चाँद की निचली सतह पर मौजूद पानी को नुकसान हो सकता है
- इससे सिद्ध होता है कि चाँद पर पानी और हाइड्रॉक्सिल मौजूद रहे हैं
बोक्सिंग में मीना कुमारी ने जीता वर्ड कप
- जर्मनी में हो रहे मुक्केबाज़ी विश्व कप में भारत की जीत;
- मीना कुमारी मैसराम (54 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीत लिया;
- फाइनल मैच में मीना ने थाईलैंड की माचाई बुनियानुत को हरा दिया;
- इससे पहले मीना ने स्ट्रांजा कप में भी स्वर्ण पदक जीता था;
- भारत की साक्षी और पिंकी रानी ने रजत और कांस्य पदक जीता है;
बैडमिंटन में भारत की डच ओपन में धमाकेदार जीत
- भारत के हर्षिल दानी ने बैडमिंटन में डच ओपन अपने नाम कर लिया है;
- नीदरलैंड में हो रहे मैच में डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसेन को हराने पर यह मैच जीता है;
- इससे पहले हर्षिल जूनियर चैंपियन भी रह चुके हैं;
- इससे पहले आठ महीने तक दानी चोट के कारण खेल से बाहर थे;
- इस गेम में उन्होनें एक भी मैच नहीं हरा है।