Banking Awareness 2021

1014
Banking Awareness 2021

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक ने हासिल किया स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस

  • जनवरी 2021 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित शिवालिक मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक (SMCB) को भारतीय रिजर्व बैंक से स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का लाइसेंस प्रदान किया है।
  • इसी के साथ ही यह देश का पहला ऐसा सहकारी बैंक बन गया है जिसे RBI द्वारा स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस दिया है।
  • शिवालिक मर्केंटाइल कोआपरेटिव बैंक लि.की स्थापना 5 सितंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जिला स्तरीय सहकारी बैंक के रूप में एक शाखा से हुई थी।
  • शिवालिक बैंक की शाखाएं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, लखनऊ, गाज़ियाबाद व गौतम बुद्ध नगर जनपदों में व्यवस्थित हैं।
  • वर्तमान में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और मध्य प्रदेश(इन्दौर, धार, उज्जैन, खारगौन व देवास) और उत्तराखंड(देहरादून) में अपनी शाखाओं का परिचालन कर रहा है।

एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक (D-SIBs) के रूप में बरक़रार

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार-प्राइवेट करदाता आईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के साथ-साथ सरकारी भारतीय स्टेट बैंक, जो इतने बड़े बैंक है कि कभी डूब नहीं सकते हैं। अतः साल 2021 में ये डोमेस्टिक सिस्‍टेमिकली इम्‍पोर्टेंट बैंक्‍स (D-SIBs) के रूप में निरंतर बरकरार रहेंगे।
  • आरबीआई ने D-SIBs की सबसे पहली list 2015 में पेश की थी, जिसमें एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को शामिल किया गया था। सितंबर, 2017 में एचडीएफसी बैंक के नाम को इस लिस्ट में शामिल किया गया था।
  • टू-बिग-टू-फेल (Too-big-to-fail) लिस्‍ट में शामिल ऐसे बैंक हैं, जिनके आकार और इंटरकनेक्‍शन के कारण उनके विफल होने का असर पूरे वित्तीय तंत्र पर पड़ सकता है। ऐसे बैंकों को अतिरिक्त पूंजी आवश्यकता के नियमों का अनुपालन करना होता है।
  • इस लिस्ट में शामिल होने वाले बैंकों पर RBI कड़ी नजर रखता है। इसका मकसद वित्तीय तंत्र को ढहने से बचाना है। रिजर्व बैंक बड़े बैंकों को अपनी डोमेस्टिक सिस्‍टेमिकली इम्‍पोर्टेंट (D-SIB) श्रेणी में रखता है।

आईसीआईसीआई बैंक ने लांच किया इंस्टा एफएक्स (insta fx) ऐप

  • आईसीआईसीआई बैंक ने किसी भी बैंक के ग्राहकों को इंस्टा एफएक्स कार्ड की मदद से मनी चेंजर्स की सुविधा के लिए इंस्टा एफएक्स (insta fx) ऐप लांच किया है।
  • ‘InstaFX’ ऐप को किसी भी एंड्रॉइड डिवाइस से डाउनलोड और ऑपरेट किया जा सकता है। यह ऐप बैंक से जुड़े मनी चेंजर्स को ग्राहकों को केवाईसी वेरिफिकेशन और कस्टमर के डिजिटल वेरिफिकेशन में मदद करेगा।
  • इस ऐप के जरिये आईसीआईसीआई बैंक फॉरेक्स प्रीपेड कार्ड को हासिल करना आसान और काफी सहज हो जाता है साथ ही कुछ ही घंटों में एक्टिव हो जाता है।
  • इस तरह की पहल करने वाला आईसीआईसीआई बैंक देश का पहला बैंक है। मनी चेंजर एक सुविधा है जिसके द्वारा एक देश की मुद्रा को किसी दूसरे देश की मुद्रा में परिवर्तित किया जा सकता है। 

वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2021

  • जनसामान्य में वित्तीय शिक्षा का प्रसार करने के लिए RBI साल 2016 हरवर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह (Financial Literacy Week) मना रहा है। इस वर्ष इसका आयोजन  8 से 12 फरवरी 2021 तक किया गया था।
  • इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह  FLW का विषय है ”Credit Discipline and Credit from Formal Institutions” अर्थात ‘ऋण अनुशासन और औपचारिक संस्थाओं से ऋण’ है”।
  • इस कार्यक्रम के माध्यम से, बैंक विभिन्न प्रकार के क्रेडिट या ऋण सुविधाओं के बारे में जागरूकता पैदा करता है, जिसमें गृह ऋण, व्यवसाय ऋण, वाहन ऋण और किसान ऋण आदि शामिल हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ सिक्किम” RBI के नियामक दायरे में शामिल

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्टेट बैंक ऑफ़ सिक्किम को अपने नियमन के तहत शामिल किया है। अब बैंक को अन्य बैंकों के बराबर रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित किया जाएगा, हालांकि, बैंक का स्वामित्व ढांचा नहीं बदलेगा।
  • स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की स्थापना साल 1968 में सिक्किम सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाले स्वायत्त निकाय के रूप में की गयी थी।
  • स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम के वर्तमान में 42 शाखा कार्यालय हैं तथा तीन राजस्व काउंटर हैं जो सरकारी कार्यों के लिए संचालित रहते हैं।
  • भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935, कोलकाता में की गयी थी। इसका मुख्यालय मुंबई तथा वर्तमान अध्यक्ष शक्तिकांत दास हैं।

एक्सिस बैंक ने ग्राहकों के लिए Wear ‘N’ Pay की सुविधा को लॉन्च किया

  • इस साल मार्च में एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा लेकर आया, इस सुविधा के तहत बैंक ने बैंड, की-चेन और वॉच लूप जैसी पहनने योग्य डिवाइस के द्वारा अपनी इस सुविधा को लॉच किया था।
  • इस डिवाइस के माध्यम से 5 हजार तक का पेमेंट कॉन्टैक्टलेस किया जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को अपनी डिवाइस पीओएस मशीन के पास ले जाने की जरुरत रहेगी।
  • ये डिवाइस डेबिट कार्ड के जैसी ही इस्तेमाल की जा सकती है। इन्हे महज 750 रुपये में एक्सिस बैंक की किसी भी शाखा से खरीदा जा सकता है।
  • कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइसेज को डिजाइन व क्रिएट करने के लिए बैंक ने Thales एंड Tappy Technologies के साथ साझेदारी की है। ये प्रॉडक्ट मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

PNB ने क्रेडिट कार्ड कारोबार के लिए बनाई एक नई कंपनी

  • 16 मार्च 2021 को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने क्रेडिट कार्ड कारोबार के प्रबंधन के लिए एक सब्सिडियरी पीएनबी कार्ड्स एंड सर्विसेज लिमिटेड (PNB Cards and Services Ltd.) की स्थापना की है।
  • पीएनबी कार्ड्स एंड सर्विसेज पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड कारोबार से संबंधित कामकाज को देखेगी। कंपनी की अधिकृत पूंजी 25 करोड़ रुपए और चुकता पूंजी 15 करोड़ रुपए है. अधिकृत पूंजी में 25 मिलियन यानी5 करोड़ शेयर हैं जिसकी कीमत 10 रुपए प्रति शेयर है।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के क्रेडिट कार्ड बिजनेस की बात करें एसबीआई के क्रेडिट कार्ड कारोबार का प्रबंधन सब्सिडियरी कंपनी एसबीआई कार्ड करती है।

एचडीएफसी बैंक को मिला भारत के सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक का दर्जा

  • एचडीएफसी बैंक को एशियामनी बेस्ट बैंक अवॉर्ड्स 2021 में ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ एसएमई बैंक’ चुना गया है।
  • एचडीएफसी बैंक पिछले कुछ वर्षों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (एमएसएमई) व्यवसाय के परिवर्तन के चलते इस पुरस्कार का योग्य विजेता बना है।
  • एशियामनी 1989 में स्थापित एक वित्तीय पत्रिका है, जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका , उज्बेकिस्तान में पिछले एक साल की अवधि में किये गए बैंकिंग उत्कृष्ट कार्यों के लिए एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड प्रदान करती है।
  • एचडीएफसी बैंक भारत के अग्रणीय निजी बैंकों में से एक है, इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है तथा वर्तमान में इसके प्रमुख सी० एम० वासुदेव हैं।

SBI ग्राहकों के लिए बैंक लाया ‘SIM बाइंडिंग फीचर

  • अपने ग्राहकों की वित्तीय सुरक्षा को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने योनो और योनो लाइट में एक नई और सुरक्षा सुविधा ‘सिम बाइंडिंग’ की सुविधा प्रदान की है।
  • सिम बाइंडिंग फीचर के साथ योनो और योनो लाइट केवल उन्हीं डिवाइस पर काम करेंगे, जिनके मोबाइल नंबर की सिम बैंक में रजिस्टर्ड है।
  • इस नई सुविधा के साथ, हमारा उद्देश्य अपने सभी ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा देना और उन्हें सुविधाजनक और सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग अनुभव देना है।

SBI ने हाउसबोट में खोला फ्लोटिंग एटीएम

  • अगस्त 2021 को भारतीय स्टेट बैंक ने कश्मीर की डल झील में एक फ्लोटिंग एटीएम की शुरुआत की है। इससे पहले साल SBI साल 2004 में केरल में फ्लोटिंग एटीएम लांच कर चुका है।
  • इसका उद्देश्य डल झील घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी कैश की जरूरत को पूरा करना है।
  • डल झील में इससे पहले से ही एक तैरता डाकघर भी है। जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है , इसी के चलते SBI ने भी पर्यटकों का ध्यान खींचने की पहल की है।

ATM में कैश नहीं तो बैंक पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

  • 1 अक्टूबर 2021 से RBI ने ‘Scheme of Penalty for non-replenishment of ATMs’ के तहत नियत अवधि तक कॅश उपलब्ध न होने पर बैंकों पर 10 हजार का जुर्माना लगाने का फैसला लिया है।
  • एटीएम में कैश की उपलब्धता न होने पर आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह फैसला किया है।
  • इस नियम के तहत अगर किसी बैंक के एटीएम में किसी महीने 10 घंटे भी कैश उपलब्ध नहीं रहता है तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
  • इस जुर्माने की रिकवरी डब्ल्यूएलए ऑपरेटर से होगी जिस पर एटीएम में कैश उपलब्धता की जिम्मेदारी होगी। जून 2021 के अंत तक देश भर में 2,13,766 एटीएम थे।

Paytm ने शुरू की देश की पहली फास्टैग आधारित पार्किंग

  • Paytm देश भर में FASTag आधारित पार्किंग की शुरुआत करने जा रहा है, जिसके तहत उसने सितम्बर 2021 मेंदिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर कश्मीरी गेट में फास्टैग आधारित पार्किंग शुरू की है।
  • कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पार्किंग पर FASTag स्टीकर लगी गाड़ियों को रूककर पेमेंट करने की बाध्यता से मुक्ति मिलेगी। दोपहिया वाहनों के लिए UPI आधारित पेमेंट सुविधा दी गयी है।
  • Paytm जल्द ही अपनी इस सुविधा को हॉस्पिटल, मॉल, एयरपोर्ट आदि स्थानों में भी उपलब्ध कराने को प्रयासरत है।
  • पेटीएम एक डिजिटल पेमेंट कंपनी और बैंक है , जिसकी स्थापना साल 2010 विजय शेखर शर्मा ने की थी, इसकी पैरेंट कंपनी One97 है।

आईसीआईसीआई बैंक की पहलसैल्यूट डॉक्टर्स

  • 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक ने डॉक्टरों के लिए देश के सबसे व्यापक बैंकिंग सोल्युशन ‘सैल्यूट डॉक्टर्स’ की शुरुआत की है।
  • सैल्यूट डॉक्टर्स’ डॉक्टर, मेडिकल छात्र, वरिष्ठ चिकित्सा सलाहकार से लेकर अस्पताल या क्लिनिक के मालिक तक हरेक के लिए कस्टमाइज्ड बैंकिंग के साथ-साथ मूल्य वर्धित सेवाएं उपलब्ध कराता है।
  • ‘सैल्यूट डॉक्टर्स’ डॉक्टरों को तीन तरह से लाभान्वित करने की पहल कर रहा है।
  • पहला- व्यक्तिगत और व्यावसायिक बैंकिंग के लिए प्रीमियम बचत और चालू खाता।
  • दूसरा- घर, ऑटो, व्यक्तिगत, शिक्षा, चिकित्सा उपकरण, क्लिनिक या अस्पताल और व्यवसाय की स्थापना के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया लोन ऑफर।
  • तीसरा -उद्योग की पहली ऐसी सेवाएं दी जाएंगी जो डॉक्टरों को उनकी जीवन शैली की जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकें।

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को महारत्न कंपनी का दर्जा मिला

  • अक्टूबर 2021 को विद्युत क्षेत्र में वित्त कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को केंद्र सरकार द्वारा नवरत्न से महारत्न का दर्जा प्रदान कर दिया गया है।
  • पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को महारत्न का दर्जा प्राप्त होने से, पहले से ज्यादा वित्तीय एवं परिचालन स्वायत्ता प्राप्त होंगी। कंपनी अब 5000 करोड़ तक के आर्थिक फैसले अपने स्तर पर स्वयं से ले सकेगी।
  • पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन को महारत्न में शामिल करते है अब देश में इनकी संख्या 11 हो गयी है तथा नवरत्न कंपनियों की संख्या 13 हो गयी है।

एक्सिस बैंक ने किया AWS के साथ समझौता

  • एक्सिस बैंक के डिजिटल परिवर्तन कार्यक्रम को सशक्त बनाने के लिए अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (AWS) के साथ एक बहु-वर्षीय समझौता किया है।
  • एक्सिस बैंक AWS की मदद से ग्राहकों को उन्नत बैंकिंग अनुभव लाने के लिए नई डिजिटल वित्तीय सेवाओं का एक पोर्टफोलियो तैयार करेगा।
  • एक्सिस बैंक ने AWS पर 25 से अधिक मिशन-महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों को तैनात किया है, जिसमें बाय नाउ पे लेटर उत्पाद और इसका समर्थन करने के लिए एक नई ऋण प्रबंधन प्रणाली, अकाउंट एग्रीगेटर, वीडियो-नो योर कस्टमर (V-KYC), और व्हाट्सएप बैंकिंग शामिल हैं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.