साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 8 से 14 अप्रैल 2019

1906
current affairs in Hindi


दिल्ली विश्वविध्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में आया बड़ा बदलाव, छात्रों को मिली बड़ी सुविधा

  • वर्ष 2019-20 में दिल्ली विषविध्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एंटरेंस फॉर्म भरना अब सरल हो गया है;
  • इस वर्ष से छात्र जिस विषय के प्रवेश के योग्य होंगे, केवल उसी से संबन्धित फॉर्म भर सकेंगे;
  • इससे संबन्धित बदलाव ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह बदलाव किए गए हैं;
  • छात्र अपने पढे हुए विषय और मांगी गयी योग्यता के आधार पर ही अपने प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं;

तीन संस्थानों में बंद होगा एमबीए का कोर्स

  • सत्र 2019-20 में छात्र दिल्ली, धनबाद और कोलकत्ता आई आई टी और आई एस एम में एमबीए बंद कर दिया जाएगा ;
  • इन संस्थानों में पर्याप्त फ़ैकल्टी न होने के कारण सीनेट की बैठक में फैसला लिया गया;
  • फ़ैकल्टी न होने के कारण छात्रों के प्रवेश लेने की संख्या में भी कमी आ रही है;
  • इसके साथ ही जो छात्र आठ वर्ष से अधिक पीएच डी का रजिस्ट्रेशन करवाकर चुप बैठे हैं उनका रजिस्ट्रेशन कैंसल किया जाएगा;

बिना आई ए एस और आई सी एस के बने ज्याइंट सेक्रेटरी

  • यूपीएस सी ने निजी क्षेत्र से विशेषग्यता को आधार बनाते हुए कुछ महत्वपूर्ण पदों पर सीधे नियुक्ति की है;
  • अभी तक इन पदों की नियुक्ति के लिए यूपीएससी की परीक्षा के आधार पर इस पद के लिए नियुक्ति की जाती थी;
  • लेतरेल प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत सीधे संयुक्त सचिव के नौ पदों के लिए नियुक्ति की गई है;
  • कोई भी व्यक्ति जो संबन्धित विषय में विशेष दक्षता रखता है और जिसके पास 15 साल का कार्य अनुभव है वो इस पद का अधिकारी हो जाता है;
  • अभी इस पद के लिए न्यूनतम आयु 40 वर्ष है लेकिन अधिकतम आयु की घोषणा नहीं की गई है;

सताई हुई महिला अब कहीं से भी पुलिस शिकायत कर सकती है

  • सुपीर्म कोर्ट ने ससुराल में सताई जा रही महिलाओं को दी बड़ी राहत;
  • ससुराल में दी जा रही यातना से परेशान महिला अब कहीं भी शिकायत कर सकती हैं;
  • विवाहिता मायके या किसी भी अन्य स्थान के पुलिस स्टेशन में अपने पर हो रहे अत्याचार की रिपोर्ट कर सकती है;
  • यह रिपोर्ट आईपीसी की धारा 498 (ए) के अंतर्गत दर्ज किया जाएगा;
  • इस धारा के अंतर्गत शारीरिक और मानसिक पीड़ा और अत्याचार दोनों शामिल किए जाएँगे;
  • यह फैसला उन महिलाओं के लिए राहत की सांस के समान है जिनका मायका और ससुराल अलग-अलग राज्यों में स्थित है;

एक साथ छह धनुष सेना में शामिल हो गए हैं

  • भारतीय सेना में स्वदेशी तकनीक से बनी छह ‘धनुष तोपें’ शामिल हो गई हैं;
  • 155 एम एम /45 कैलीबर गन का निर्माण गन कैरिज फैक्ट्री में किया गया है;
  • आधुनिक समय के अनुसार अपग्रेडिड तोप पर किसी मौसम का असर नहीं होगा;
  • पूरी तरह इस औटोमेटिक तोप की मारक क्षमता 38 किमी है;
  • इस तोप से एक मिनट में छह फायर एक साथ किए जा सकते हैं;
  • यह अन्य प्रयोग की जा रही गनों की तुलना में अधिक हल्की और इंजनयुक्त है;
  • इसे पहाड़, रेगिस्तान या किसी भी रास्ते पर लेजाना आसान होगा;
  • इस तोप से निकला गोला एलोसी बहुत आराम से पार कर सकता है;

संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव एक साथ होंगे

  • विश्व के तीसरे सबसे बड़े लोकतन्त्र इन्डोनेशिया में संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव एक साथ करवाए जाएँगे;
  • 17 अप्रैल 2019 को इस चुनाव में 19.2 करोड़ लोग मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे;
  • यह एक दिन में सम्पन्न होने वाला चुनाव होगा जो दुनिया में इससे पहले कहीं नहीं हुआ है;
  • इससे पहले यह चुनाव 2014 में हुए थे जिसमें एक आम आदमी जोकों विडोडो ने राष्ट्रपति पद जीता था;

बुकर पुरस्कार के लिए पाँच महिलाओं के नाम नामित

  • पोलेंड देश की प्रसिद्ध उपन्यासकार ओल्गा टोकरियुक को बुकर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है;
  • ओल्गा को 2018 में भी उनके उपन्यास ‘फ्लाइट्स’ के लिए बुकर पुरस्कार मिला था;
  • वर्ष 2019 में इनके अलावा ओमान से जोखा अल-हार्थी, फ्रांस देश से एनी एर्नोक्स, जर्मनी की मैरिन पॉशमैन, कोलंबिया की ओर से जुआन गर्बियल और चिली की लेखिका आलिया ट्रबुक्को जेरन को भी इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
  • वर्ष 2019 के बुकर पुरस्कार विजेता के नाम की घोषण 21 मई 2019 को लंदन में की जाएगी।
  • इस पुरस्कार को जीतने वाले को 65,000 अमरीकी डॉलर की धनराशी मिलती है;

फेसबुक और गूगल को देना होगा डिजिटल टैक्स

  • फ्रांस ने फेसबुक और गूगल जैसी कंपनीयों के लिए एक नए कर की वयवस्था कर दी है;
  • इस कानून को गाफा नाम दिया गया है जिसमें गूगल, अमेज़ोन , फेसबुक और एप्पल कंपनी को शामिल किया गया है;
  • फ्रांस के इस कानून के चलते इन कंपनियों को फ्रांस में कमाए अपने लाभ पर इन कंपनियों को डिजिटल कर के रूप में भुगतान करना होगा;
  • हालांकि अमरीका ने फ्रांस पर इस फैसले के लिए नाराजगी जताई है;

वर्षों से पड़े उन बैगों में क्या है जिन्हें नासा चाँद से वापस लाना चाहता है

  • पिछले 50 वर्ष से नासा विभिन्न अन्तरिक्ष अभियानों में मानव भेजकर खोज के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मँगवा रहा है;
  • जब पहले मानव नील आंस्ट्रांग चाँद पर गए थे तब कुछ ले कर आए थे और बहुत कुछ छोड़कर आए थे;
  • नासा अब वही वस्तु जो 96 बैगों में बंद है, वापस मंगवाना चाहता है;
  • इन बैगों में अपशिष्ट पदार्थ (मल-मूत्र) से भरे बैग हैं जो पहले चंद्र अभियान में वहाँ छोड़ दिये गए थे;
  • नासा इन बैगों में पनप रहे बैक्टीरिया के अध्ययन से चाँद पर जीवन की संभावना तलाश करना चाहता है;

पहली बार दिखाई दिया ब्लैक होल

  • 10 अप्रैल 2019 को अमरीकी वैज्ञानिकों ने ब्लेक होल की पहली तस्वीर जारी की है;
  • यह विशालकाय ब्लेक होल आकाशगंगा एम87 में 53.5 मिलियन प्रकाश-वर्ष स्थित है;
  • इस होल से गैस और प्लाजमा का नांरगी रंग का प्रकाश निकलता दिखाई दे रहा है;
  • अमरीकी वैज्ञानिकों ने विभिन्न देशों में एक साथ प्रेस कोन्फ़्रेस्न के जरिये ये तस्वीरें जारी की थी;
  • इसके लिए इवेंट होरिजन टेलिस्कोप का प्रयोग किया गया है;

महिला हौकी ने मलेशिया से सीरीज़ जीत ली

  • भारतीय महिला टीम ने मेजबान टीम को 1-0 से हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है;
  • भारत ने पहला मैच 3-0, दूसरा मैच 5-0 और चौथा मैच 1-0 से जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली है;
  • तीसरा मैच 4-4 से ड्रौ रहा था;
  • कुआलालम्पूर में हो रहे हॉकी मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।

जूनियर डेविस कप में भारत ने इन्डोनेशिया को हरा दिया

  • बैंकॉक में हो रहे जूनियर डेविस कप मुक़ाबले में भारत के अजय मालिक ने इन्डोनेशिया को 3-0 से हरा दिया;
  • इससे पहले एकल मैच में अजय ने पहला और सुशांत इबास ने दूसरा मैच जीत कर पहले ही यह जीत अपने नाम कर ली थी।
  • युगल मैच ओपचारिकता के नाम पर खेला गया और यह भी जीत कर भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
  • फाइनल में भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया टीम से होगा जो इस कप की प्रबल दावेदार मानी जाती है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.