90 हज़ार करोड़ के लिए सरकारी कंपनियाँ बिकने को तैयार:
- केंद्र सरकार कुछ सरकारी कंपनियाँ का विनिवेश करने को तैयार;
- 35 सरकारी कंपनियों का हिस्सा बेचकर सरकार नकद इकठ्ठा कर रही है;
- इसका उद्देश्य सार्वजनिक कंपनियों की गैर-प्रमुख एसेट को बेचकर नकद प्राप्त करना है;
- सरकार की आय बढ़ाने का मुख्य उद्देशय है;
ट्रम्प ने दिया भारत को बड़ा झटका, बैन लगाने का डर दिखाया:
- अमरीका ने ईरान को शेष विश्व से अलग-थलग करने का निश्चय किया;
- इसके लिए ईरान से कच्चे तेल का आयात करने वाले देश पर अमरीका का प्रतिबंध लग जाएगा;
- यह आदेश 2 मई के बाद से लागू हो जाएगा;
- भारत पर इस फैसले का सबसे अधिक असर होने वाला है;
- भारत ईरान से सबसे अधिक मात्रा में कच्चे तेल का आयात करता है;
- अमरीका ने यह प्रतिबंध नवंबर में 180 दिनों की छूट के साथ लगाया था और यह दिन 2 मई को पूरे हो रहे हैं;
प्रवर्तन अधिकारियों ने चन्दा को पति सहित पूछताछ के लिए बुलावा भेजा :
- प्रवर्तन अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चन्दा कोचर और उनके पति दीपक को पूछताछ के लिए सम्मन भेज दिया है;
- आईसीआईसीआई द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप को 1,875 करोड़ के ऋण को गलत तरीके से देने का आरोप है;
- इस संबंध में हुई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए चन्दा कोचर के खिलाफ ‘धनशोधन निवारण अधिनियम’ के अंतर्गत मामला दर्ज किया है;
- चन्दा कोचर ने इस मामले के शुरू होने से पहले ही अक्तूबर 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था;
जेट के छोड़े स्लॉट को शेष कंपनियों में बांटने का प्रयास:
- जेट कंपनी के बंद होने पर खाली हुए विमानन स्लॉट को दूसरी कंपनियों को देने का प्रयास किया जा रहा है;
- जेट कंपनी के विमानों के खड़े होने से यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया;
- विमानन मन्त्राल्य द्वारा यह कदम अभी केवल तीन महीनों के लिए उठाया गया है;
- इस काम के लिए विशेष समिति का गठन किया गया है;
बुलेट को गुजारने के लिए समुद्र में बनी बड़ी सुरंग:
- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को समुद्र से गुजारने के लिए सुरंग बनाने का काम शुरू;
- अंडर सी टनल बनाने के लिए कोटेशन मँगवाने का काम राष्ट्रिय उच्च गति रेल निगम लिमिटिड ने शुरू कर दिया है;
- यह भारत की पहली अंडर सी टनल है जो 7 किलोमीटर की दूरी तक बनाई जाएगी;
- 3.5 साल में पूरा होने वाले प्रोजेक्ट को 2022 तक पूरा करने का निर्णय लिया गया है;
- इस प्रोजेक्ट के लिए जापान से 88 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ लिया गया है;
चीन ने मानी अपनी गलती, भारत का नक्शा ठीक किया:
- चीन ने अपने यहाँ के नक्शे को अब ठीक कर लिया है;
- अभी तक अरुणाचल प्रदेश को चीन अपना हिस्सा मानता था।
- अब इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को भी भारत का हिस्सा दिखाया गया है;
- बीजिंग में बेल्ड एंड रोड इनिशिएटिव में यह सही नक्शा दिखाया गया है;
- बीआरआई के इन सम्मिट का भारत ने 2017 से बहिष्कार किया है;
- बीआरआई का उद्देशय हर प्रकार के मार्ग द्वारा एशिया और अफ्रीका के साथ यूरोप को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है;
कंगाल होते पाकिस्तान में यह हुआ कमाल:
- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डूबने को तैयार है;
- पाकिस्तान के 11 सेक्टरों में पिछले 9 महीनों में बढ़त देखि गई है;
- टेक्सटाइल, कैमिकल, इंडस्ट्रियल और फार्मा सहित 11 सेक्टर ने एफडीआई में 50-800% की बढ़त दर्ज की है;
- सबसे ज्यादा बढ़त इलेक्ट्रिकल महीशनरी में देखि गई है;
- इस सत्र में चीन के निवेश की मात्रा कम होने के कारण एफडीआई में कुल बढ़त में कमी आई है;
सूरज के पास होते हुए भी यह ग्रह अब तक कैसे सुरक्षित है:
- सौरमंडल में बुध ग्रह को सूरज का सबसे नजदीकी ग्रह माना जाता है;
- बुध ग्रह की नजदीकी इतनी है कि वह केवल 88 दिनों में ही अपनी सूर्य की परिक्रमा कर लेता है;
- बुध के अस्तित्व से जुड़े अनेक विरोधाभासी सवालों के जवाब ढूँढने के लिए 16 हाई टेक उपकरणों वाला यान तैयार किया है;
- बर्लिन के शोधकर्मियों ने इस यान को तैयार किया है;
संधू और जेजे को अर्जुन के लिए प्रस्तावित किया गया:
- अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने दो खिलाड़ियों का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है;
- गुरप्रीत सिंह संधू और जेजे लालपेखलुआ को इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है;
- वर्ष 2017 में भी इनके नाम की प्रस्तावना की गई थी;
- अर्जुन अवार्ड कमिटी ने इन नामों को तब नज़रअंदाज़ कर दिया था;
आईपीएल में 110 मैच जीत कर रिकॉर्ड कायम किया:
- महेंद्र सिंह धोनी ने आई पी एल में एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है;
- आईपीएल में लगातार सौ मैच जीतने वाले ये पहले कप्तान बन गए हैं;
- चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने यह रिकॉर्ड 2019 के खेलों में बनाया है;
सुनील और गुरप्रीत ने जीते चाँदी के पदक:
- एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में सुनील कुमार और गुरप्रीत सिंह ने जीते पदक;
- चीन में चल रही प्रतियोगिता में 27 अप्रैल को यह पदक जीते गए थे;
- 87 किलो की प्रतियोगिता में ईरान के हुसैन अहमद नूरी से था;
- नूरी ने यह पदक जीत कर सुनील कुमार को रजत से संतोष करने पर विवश कर दिया;
- 77 किलो के मुक़ाबले में गुरप्रीत का मुक़ाबला कोरिया के पहलवान हियोंवु किम से था।
- किम ने गुरप्रीत को 8-0 से हरा कर यह मुक़ाबला जीत कर स्वर्ण हासिल कर दिया;
बिना हमले के चीन का कब्जा, भारत में सब बेखबर:
- भारत के मोबाइल बाज़ार में चीनी माल का कब्जा हो चुका है;
- भारतीय गेजेट्स में आज चीनी मोबाइल सबसे अधिक खरीदे और पसंद किए जा रहे हैं;
- जनवरी-मार्च की अवधि में चीनी मोबाइल कंपनियों ने 68% क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है;
- चीन के इस कदम से सैमसंग की बादशाहत खत्म हो गई है;
- भारत के हर छठे आदमी के पास चीन की ही किसी न किसी कंपनी का ही मोबाईल है;