नासा के स्पिट्जर दूरबीन ने अंतरिक्ष में १५ साल पूरे किए
- नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप को अंतरिक्ष में १५ साल पूरे हो गए। यह अमेरिका के ग्रेट आब्जर्वेटरी कार्यक्रम में शामिल सर्वाधिक आयु वाला दूरबीन है।
- इस टेलीस्कोप ने TRAPPIST- १ तारे की परिक्रमा कर रहे सात ग्रहों की खोज के साथ-साथ शुरुआत में बनी आकाशगंगाओं के अध्ययन में भी विशेष योगदान दिया है।
- यह दूरबीन शनि ग्रह का नया रिंग खोजने के साथ ही यह नए तारों और ब्लैक होल से भी संबंधित जानकारी भी जुटा रहा है।
- स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप एक खगोलीय दूरदर्शी है जो अंतरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह के रूप में स्थित है।
- इसे साल २००३ में रॉकेट के जरिए नासा ने अंतरिक्ष में पहुंचाकर पृथ्वी के इर्द-गिर्द कक्षा में डाला था।
महाराष्ट्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग को मंजूरी दी
- महाराष्ट्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी। इसके तहत सरकार ने १ जनवरी २०१९ से अपने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की है।
- महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से कम से कम २०.५० लाख कर्मचारियों को फायदा होने जा रहा है।
- कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन फरवरी के भुगतान में मिलेगा और पिछले तीन साल के एरियर का भुगतान पांच किस्तों में कर्मचारियों के भविष्य निधि (PF) खाते में किया जाएगा।
- इस फैसले से राज्य के खजाने पर ३८,६४५ करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा।
लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पास हो गया
- लोकसभा में २७ दिसंबर २०१८ को ट्रिपल तलाक विधेयक पास हो गया।
- तीन तलाक के पक्ष में २४५ वोट पड़े, वहीं बिल के विरोध में ११ वोट डाले गए।
- सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त २०१७ में ट्रिपल तलाक की प्रथा को असंवैधानिक करार देते हुए सरकार को कानून बनाने को कहा था।
- तीन तलाक कानून के तहत किसी भी तरह का तीन तलाक (बोलकर, लिखकर या ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से) गैरकानूनी होगा।
- तीन तलाक देने पर बिल में तीन साल की सजा का प्रावधान किया गया है। संशोधित नए बिल में मजिस्ट्रेट के सामने पति-पत्नी में समझौते का विकल्प भी खुला रखा गया है।
जापान ने आईडब्ल्यूसी से अलग होने का फैसला किया
- जापान ने इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (आईडब्ल्यूसी) से अलग होने का फैसला किया है और अगले साल से जापान व्हेल पकड़ने का व्यावसायिक काम फिर शुरू करेगा।
- जापान व्हेल का शिकार करने के लिए आईडब्ल्यूसी को मना नहीं पाया जिसके बाद उसने इस संगठन से हटने का फैसला कर लिया है।
- आईडब्ल्यूसी की व्हेल के संरक्षण और पालन पोषण करने की प्रमुख जिम्मेदारी है ऐसे में में आईडब्ल्यूसी जापान को व्हेल के शिकार की अनुमति कैसे दे सकता है।
- आईयूसीएन का अनुमान है कि दुनियाभर में कुल व्हेलों की संख्या १० हजार से लेकर २५ हजार तक रह गई है। जबकि इसके शिकार से पहले इसकी संख्या २ लाख से लेकर ३ लाख के बीच थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने असम में बोगीबील पुल का उद्घाटन किया
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २५ दिसंबर को असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे रेल/रोड ब्रिज बोगीबील का उद्घाटन किया।
- यह ब्रिज ४.९४ किलोमीटर लंबा है। यह ब्रिज भारत-चीन बॉर्डर एरिया में काफी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाएगा।
- हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन ने इस पुल को मैग्नेटिक पार्टिकल टेस्टिंग, ड्राई पेनिट्रेशन टेस्टिंग और अल्ट्रासोनिक टेस्टिंग जैसी आधुनिकतम तकनीकों का इस्तेमाल करके इसे यूरोपीय मानकों के अनुरूप बनाया है।
- इस परियोजना का शिलान्यास २२ जनवरी १९९७ में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा द्वारा किया गया था। लेकिन इस पर काम की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में २१ अप्रैल २००२ को हुई थी।
भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया
- भारत ने ओडिशा तट से परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-४ का सफल परीक्षण किया।
- इस सामरिक मिसाइल का परीक्षण डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के लॉन्च पैड संख्या-४ से किया गया।
- अग्नि-४ मिसाइल का यह सातवां परीक्षण था।
- अग्नि-४ एक इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है। यह मिसाइल २० मीटर लंबी, डेढ़ मीटर चौड़ी और १७ टन वजन वाली है।
- यह मिसाइल ४००० किलोमीटर की दूरी तक का लक्ष्य भेदने में सक्षम है।
जीएसटी काउंसिल ने २३ वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी रेट को कम किया
- वस्तु एवं सेवा कर परिषद् ने २२ दिसंबर को २३ वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों को कम करने की घोषणा की।
- टैक्स दर में संशोधन का ये फैसला १ जनवरी २०१९ से लागू होगा।
- इसके तहत टीवी-मॉनिटर स्क्रीन (३२ इंच तक के), पुली, ट्रांसमिशन सॉफ्ट और क्रैंक, गियर बॉक्स जैसे कुछ सामानों पर जीएसटी २८ से १८ प्रतिशत लगेगी।
- दिव्यांगजनों के लिए कैरेज के पार्ट्स एवं एसेसरीज में जीएसटी २८ से ५ प्रतिशत लगेगी।
- वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम करने से सालाना राजस्व में ५५०० करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
- यह कार्यक्रम भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी पर तीसरे टेस्ट मैच के टी-सेशन के दौरान आयोजित किया गया।
- रिकी पोंटिंग को पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड की महिला विकटकीपर बल्लेबाज क्लेरी टेलर के साथ जुलाई २०१८ में डब्लिन में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की गई थी।
लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर और गायिका उषा टिमोथी ‘मोहम्मद रफी अवार्ड‘ से सम्मानित
- दिवंगत संगीतकार लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर और पार्श्व गायिका उषा टिमोथी को ‘मोहम्मद रफी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
- लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर को ‘मोहम्मद रफी लाइफटाइम अचीवमेंट’ से सम्मानित किया गया।
भारत में २४ दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रुप में मनाया जाता है
- भारत में २४ दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है।
- उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए २४ दिसंबर १९८६ को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-१९८६ लागू किया गया था।
- भारत में यह दिवस पहली बार साल २००० में मनाया गया था।
- इस अधिनियम में कई बार संशोधन भी किए गए हैं।