CBSE 10th Board Exam 2020 के Difficulty Level को ऐसे समझें

[simplicity-save-for-later]
3804
CBSE 10th board exam 2020 difficulty pattern

CBSE की ओर से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से लिये जाने की घोषणा वेबसाइट पर की गई है। Date sheet अब तक जारी नहीं किया गया है, मगर तैयारी के हिसाब से students के लिए यह किसी अलार्म से कम नहीं है। CBSE board exam 2020 में किस प्रकार की difficulty का सामना स्टूडेंट्स को करना पड़ सकता है और इनका सामना स्टूडेंट्स कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में इस लेख में हम आपको बता रहे हैं। इसे पढ़ने के बाद CBSE board exam 2020 के difficulty level को समझकर आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकते हैं।

CBSE 10th Board Exam Pattern 2020: Subject wise

CBSE की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 में सबसे बड़ा बदलाव mathematics के पेपर को लेकर हुआ है। यहां हम आपको सभी विषयों की marking scheme और उसमें हुए changes की जानकारी पिछले वर्ष के question papers से comparison करते हुए उपलब्ध करा रहे हैं।

CBSE Class 10th Science Exam Pattern

  • सेक्शन A में प्रश्न सं0 1 से 2 – 1 अंक प्रत्येक।
  • सेक्शन B में प्रश्न सं0 3 से 5 – 2 अंक प्रत्येक।
  • सेक्शन C में प्रश्न सं0 6 से 15 – 3 अंक प्रत्येक।
  • सेक्शन D में प्रश्न सं0 16 से 21 – 5 अंक प्रत्येक।
  • सेक्शन E में प्रश्न सं0 22 से 27 – 2 अंक प्रत्येक।
  • प्रैक्टिकल आधारित प्रश्न 12 अंकों के पूछे जाएंगे।
  • 1 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर केवल एक लाइन में ही दें।
  • 2 अंक वाले प्रश्नों का जवाब केवल 30 शब्दों में ही दें।
  • 3 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर केवल 50 शब्दों में ही दें।
  • 5 अंक वाले प्रश्नों का जवाब केवल 70 शब्दों में ही दें।
  • वर्ष 2019 की तरह ही इस बार भी Chemical Substances – Nature and Behaviour से 8 अंक के, World of Living से 17 अंक के, Natural Phenomena से 4 अंक के, Effects of Current से 28 अंक के और Natural Resources से 13 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। कुल मिलाकर 80 अंकों का पेपर होगा। 20 अंक Internal assessment से मिलेंगे। उपरोक्त में ही प्रैक्टिकल भी शामिल है।

CBSE Class 10th Social Science Marking Scheme/ Pattern

  • Very Short Answer Type Questions में प्रश्न सं0 1 से 7 – 1 अंक प्रत्येक।
  • Short Answer Type Questions में प्रश्न सं0 8 से 18 – 3 अंक प्रत्येक।
  • Long Answer Type Questions में प्रश्न सं0 19 से 25 – 5 अंक प्रत्येक।
  • Map Question for history में प्रश्न सं0 26 से 27 – 1 अंक प्रत्येक।
  • Map Question for Geography में प्रश्न सं0 28 – 3 अंक।
  • 1 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर केवल एक लाइन में ही दें।
  • 3 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर केवल 80 शब्दों में ही दें।
  • 5 अंक वाले प्रश्नों का उत्तर केवल 100 शब्दों में ही दें।
  • वर्ष 2019 की तरह ही इस बार भी India and the Contemporary World – II से 20 अंक के, Contemporary India – II से 20 अंक के, Democratic Politics – II से 20 अंक के और Understanding Economic Development से 20 अंक के सवाल पूछे जाएंगे।

Mathematics Paper Pattern for CBSE Class 10th Exam 2020

  • हर बार की तरह CBSE board exam 2020 में भी स्टूडेंट्स की difficulty को ध्यान में रखते हुए mathematics के पेपर को दो हिस्सों और में बांट दिया गया है। जहां mathematics standard का difficulty level पिछली बार के जैसा ही रहेगा, वहीं mathematics basic में सीधे NCERT book से ही सवाल पूछे जा सकते हैं। संभव है कि digits तक न बदले जाएं।
  • CBSE board exam 2020 में difficulty level केवल mathematics standard के पेपर में ही देखने को मिलने वाला है, जबकि mathematics basic के स्टूडेंट्स के लिए इसे हल्का रखा गया है, क्योंकि ये स्टूडेंट्स इससे आगे की पढ़ाई mathematics लेकर नहीं करेंगे।
  • सेक्शन A में 6 प्रश्न – 1 अंक प्रत्येक।
  • सेक्शन B में 6 प्रश्न – 2 अंक प्रत्येक।
  • सेक्शन C में 10 प्रश्न- 3 अंक प्रत्येक।
  • सेक्शन D में 8 प्रश्न- 4 अंक प्रत्येक।
  • Mathematics Standard और Mathematics Basic दोनों के लिए पैटर्न same और पिछले वर्ष के समान ही है। केवल difficulty level दोनों का अलग-अलग है।

CBSE Exam Pattern for Class 10th English 2020

  • Section A: Reading में प्रश्न सं0 1 से 2 – कुल 20 अंक।
  • Section B: Writing & Grammar में प्रश्न सं0 3 से 7 – कुल 30 अंक।
  • Section C: Literature में प्रश्न सं0 8 से 11 – कुल 30 अंक।
  • Section A में comprehension रहेगा, जिसमें 700 से 750 शब्द के दो unseen passages होंगे।
  • Section B में Letter writing, Notice writing, Poster making, Article writing आदि होंगे।
  • Section C में book “First Flight” से literature और poems पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे।

CBSE Class 10th Hindi Paper Pattern 2020

  • खंड क-अपठित अंश में प्रश्न सं0 1 से 2 – कुल 15 अंक।
  • खंड ख-व्यावहारिक व्याकरण में प्रश्न सं0 3 से 6 – कुल 15 अंक।
  • खंड ग-पाठ्यपुस्तक एवं पूरक पाठ्यपुस्तक में प्रश्न सं0 7 से 11 – कुल 30 अंक।
  • खंड घ-लेखन में प्रश्न सं0 12 से 14 – कुल 20 अंक।

CBSE Class 10th Hindi Paper Pattern 2020

  • खंड क में अपठितांश-अवबोधनम्- कुल 10 अंक।
  • खंड ख में रचनात्मककार्यम्- कुल 15 अंक।
  • खंड ग में अनुप्रयुक्तव्याकरणम्- कुल 25 अंक।
  • खंड घ में पठित-अवबोधनम्- 30 अंक।

CBSE Class 10th Information & Communication Technology 2020

  • Computer Components and Interconnection में 5 अंकों की थ्योरी।
  • Advance AIMP में 10 अंकों की थ्योरी और 20 अंकों का प्रैक्टिकल।
  • Advanced HTML में 20 अंकों की थ्योरी और 40 अंकों का प्रैक्टिकल।
  • Network Security में 5 अंकों की थ्योरी।

CBSE Class 10th Foundation IT Exam Pattern

  • Basics of Information Technology में 10 अंकों की थ्योरी।
  • Information Processing Tools में 25 अंकों की थ्योरी और 30 अंकों का प्रैक्टिकल।
  • Societal Impact of IT में 5 अंकों की थ्योरी।
  • IT Applications में 30 अंकों का प्रैक्टिकल।

CBSE Class 10th Health & Physical Education Exam Pattern 2020

  • Theory 70 अंकों की और Practical 30 अंकों का होगा।
  • प्रश्न 1 से 11 में से हरेक 1 अंक के होंगे, जिनका उत्तर 20 से 30 शब्दों में देना होगा।
  • प्रश्न 12 से 19 में से हरेक 3 अंकों के होंगे, जिनका उत्तर 80 से 100 शब्दों में लिखना होगा।
  • प्रश्न 20 से 26 में से हरेक 5 अंकों के होंगे, जिनका उत्तर 150 से 200 शब्दों में देना होगा।

चलते-चलते

Mathematics को छोड़कर बाकी विषयों में पैटर्न लगभग पिछले वर्ष के समान ही हैं। इसलिए पिछले वर्षों के प्रश्पनत्र और सैंपल पेपर के मुताबिक आप तैयारी कर सकते हैं। बस इसे ध्यान में रखें कि अंकों के आधार पर उचित शब्द सीमा में उत्तर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.