साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 8 मार्च 2021 से 14 मार्च 2021

1643
current affairs in Hindi


भारत और बांग्लादेश के बीच ‘मैत्री सेतु’ की शुरुवात

• 9 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये भारत और बांग्लादेश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन किया है।

• ‘मैत्री सेतु’ भारत के त्रिपुरा तथा बांग्लादेश के बीच बहने वाली ‘फेनी नदी’ पर बनाया गया है, इसकी लम्बाई 19 KM तथा इसकी लागत 133 करोड़ रूपये है।

• ‘मैत्री सेतु’ को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) द्वारा बनाया गया है। यह सेतु त्रिपुरा के ‘सबरूम’ को बांग्लादेश के ‘रामगढ़’ से जोड़ता है।

08 मार्च -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

• 08 मार्च को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाये जाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1975 में की गयी थी।

• पहली बार इस दिवस को अंतराष्ट्रीय स्तर मनाये जाने का सुझाव साल 1910 में कोपेनहेगन में जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की महिला नेत्री क्लारा ज़ेटकिन द्वारा दिया गया था।

• अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, मानव समाज में महिलाओं के योगदान को प्रतिबिंबित करता है। आज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को सम्मान प्रदान करने तथा उनकी आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह दिवस आयोजित किया जाता है।

7 मार्च -जन-औषधि दिवस

• ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया (Bureau of Pharma PSUs of India) द्वारा देश भर में उत्तम गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं के विषय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय जन-औषधि दिवस’ का आयोजन किया गया है।

• यह तीसरा अवसर है जब इस दिवस का आयोजन किया गया है , इस वर्ष इस दिवस की थीम “सेवा भी-रोज़गार भी” रखी गयी है।

• ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना’ द्वारा देश भर में लगभग 7400 से अधिक ‘जन-औषधि केंद्र ‘ खोले गए हैं। जहाँ गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएँ सभी को उपलब्ध कराई जाती हैं।

• प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्रों की स्थापना के लिये 2.5 लाख रुपए तक का सरकारी अनुदान प्रदान किया जाता है, जिसकी मदद से डॉक्टर, फार्मासिस्ट, उद्यमी, स्वयं सहायता समूह (SHG), गैर-सरकारी संगठन (NGO) आदि किसी भी उपयुक्त स्थान या अस्पताल के बाहर जन-औषधि केंद्र स्थापित कर सकते हैं।

10 मार्च केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) स्थापना दिवस

• केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना 10 मार्च, 1969 को की गयी थी , इसकी स्थापना का उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करना है। यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सुरक्षा बल है।

• वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में जवानो की संख्या 1,40,000 से भी अधिक है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान देश भर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र, खदान, ऑयल फील्ड और रिफाइनरियाँ, हवाई अड्डे, समुद्री बंदरगाह, बिजली संयंत्र, दिल्ली मेट्रो तथा अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की सुरक्षा करते हैं।

• प्रारंभ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की शुरुआत 3 बटालियन के साथ की गयी थी, वर्तमान में इसमें 12 बटालियन शामिल हैं। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है तथा इसके वर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल हैं।

देश के पहले वन चिकित्सा केंद्र (Forest Healing Centre) का उद्घाटन

• देश के पहले वन चिकित्सा केंद्र (Forest Healing centre) की शुरुआत उत्तराखण्ड राज्य की रानीखेत तहसील के अंतरगर्त की गयी है। यह केंद्र प्राचीन भारतीय परंपरा और जापान की ‘फॉरेस्ट बाथिंग’ (शिन्रिन-योकु) तकनीक पर आधारित है।

• उत्तराखंड वन विभाग के रिसर्च विंग द्वारा वनों के उपचार गुणों और समग्र स्वास्थ्य और कल्याण पर इसके रीवाइटलाइज़ प्रभाव पर शोध के बाद वन चिकित्सा केंद्र विकसित किया गया है. यह लगभग 13 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।

• यह चिकित्सा केंद्र चीड़ वृक्षों की बहुलता वाले क्षेत्र में स्थापित किया गया है क्योंकि यह विभिन्न अध्ययनों में पाया गया है कि चीड़ के पेड़ों की शंकुधारी(cone) अपने आप को विभिन्न रोगाणुओं और रोगजनकों से बचाने के लिए कुछ तेल यौगिकों का उत्सर्जन करते हैं और ये तैलीय यौगिक हमारी WBC के अंदर कैंसर से लड़ने की शक्ति को बढ़ावा देते हैं।

अमिताभ बच्चन ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ से सम्मानित

• भारत में सिने जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ से सम्मानित किया गया है , यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय अभिनेता को यह सम्मान प्रदान किया गया है।

• इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (FIAF) एक विश्वव्यापी संगठन है, जो फिल्म तथा फिल्म संस्कृति के संरक्षण में योगदान देने वाले लोगों को मान्यता प्रदान करना है।

• ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ (FIAF) पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2001 में हुई थी। अभी तक यह पुरस्कार मार्टिन स्कॉरसेस (2001), इंगमार बर्गमान (2003), क्रिस्टोफर नोलन (2017) और वाल्टर सेलेस (2020) जैसी हस्तियों को दिया जा चूका है।

मिताली राज ने किये अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरे

• भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट करियर में 10000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही मिताली राज महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

• इससे पूर्व यह कारनामा इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) महिला क्रिकेटर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन पूरे कर चुकी है।

• मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू मैच 26 जून 1999 बनाम आयरलैंड खेला था।

• महिला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक बनाने का कीर्तिमान भी मिताली राज के नाम है, मिताली राज ने अपने 10000 रन 46.73 के औसत से पूरे किये हैं।

उत्तराखण्ड के 10वे मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी

• 10 मार्च 2021 को उत्तराखंड राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद, नये मुख्यमंत्री का कार्यभार तीरथ सिंह रावत के कंधो में डाला गया है।

• तीरथ सिंह रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के असवालस्यूं के सीरों गांव में हुआ था। वे साल 1997 में प्रथम बार विधायक निर्वाचित होकर विधान सभा पहुंचे थे।

• साल 2000 में उत्तराखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद तीरथ सिंह रावत प्रथम शिक्षा मंत्री बनाये गए थे। तीरथ रावत उत्तराखण्ड भाजपा महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष , भाजपा अध्यक्ष जैसे पदों पर कार्य कर चुके हैं।

• वर्तमान में तीरथ रावत राज्य की पौड़ी सीट से सांसद हैं , साथ में वे राज्य भाजपा महासचिव तथा हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी का भी दायित्व निभा रहे हैं।

CSIR फ्लोरिकल्चर मिशन की शुरुआत

• केंद्र सरकार ने ‘CSIR फ्लोरिकल्चर मिशन’ का शुभारंभ किया है , इसका उद्देश्य वाणिज्यिक फूलों की फसलों, मौसमी/ वार्षिक फसलों पर ध्यान केंद्रित करना, मधुमक्खी पालन और जंगली आभूषणों के लिए फूलों की फसलों की खेती करना है।

• CSIR फ्लोरिकल्चर मिशन से फ्लोरीकल्चर में उद्यमिता विकास के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इस मिशन के तहत, फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में CSIR नवीनतम तकनीकों को बढ़ावा देगा।

• वर्ष, 2018 में भारतीय फूलों की खेती का बाजार 15,700 करोड़ रुपये का था और यह वर्ष, 2024 तक 47,200 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

चलते चलते

• 10 मार्च, 2021 को किस भारतीय वैज्ञानिक को गूगल ने ‘डूडल’ के द्वारा श्रद्धांजलि प्रदान की थी ?- उडुपी रामचंद्र राव

• हाल ही में ‘2030 डिजिटल कम्पास’ योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गयी है ?- यूरोपीय संघ

• हाल ही में , उत्तराखण्ड में भारत और उज़्बेकिस्तान की सैन्य टुकड़ियों के बीच कौन सा सैन्य अभ्यास किया गया था?- दुस्तलिक-2(Dustlik-2)

• हाल ही में, उत्तराखण्ड राज्य के नये मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है ?- तीरथ सिंह रावत

• हाल ही में, ध्यानचंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किस खेल व्यक्तित्व का निधन हो गया है?- ईशर सिंह देयोल

• हाल ही में भारत सरकार ने किसे अपना नया मुख्य सांख्यिकीविद् नियुक्त किया है?- जी.पी. सामंत

• राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का स्थापना दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?- 11 मार्च

• हाल ही में, किस देश ने विश्व के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर ‘फुगाकू’ को विकसित किया है?- जापान

• हल ही में, किस देश के प्रधानमंत्री हामिद बाकायोका का जर्मनी के एक अस्पताल में निधन हो गया है ?- आइवरी कोस्ट

• 07 मार्च, 2021 को किस फ्रांसीसी सांसद और अरबपति की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है? – ओलिवियर डसॉल्ट

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.