चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में भारत के 20 जवान शहीद
- बीते 15-16 जून की रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए।
- सैनिकों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीते दिनों सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई, जिसमें सेना को पूरी छूट देने का निर्णय लिया गया।
IIT खड़गपुर ने सोशल डिस्टेंसिंग को ट्रैक करने के लिए विकसित की AI-आधारित प्रणाली
- कृत्रिम बुद्धिमता (IA) पर आधारित यह उपकरण दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच की दूरी का उल्लंघन होने पर ध्वनि पैदा करके चेतावनी जारी करता है।
- सस्ती और आसानी से उपलब्ध हो जाने वाली हार्डवेयर सामग्री को प्रयोग में लाते हुए इसका विकास आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं के मुताबिक किया गया है।
प्रथम श्रेणी के सबसे वृद्धि भारतीय क्रिकेटर वयंत रायजी नहीं रहे
- दाएं हाथ के बल्लेबाज वसंत रायजी, जिन्होंने नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले, 100 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है।
- मुंबई में ‘जाॅली क्रिकेट क्लब’ की शुरुआत करने वाले संस्थापक सदस्यों में वसंत रायजी भी शामिल थे। भारतीय क्रिकेट के आरंभिक इतिहास पर वसंत रायजी ने कई किताबें भी लिखी थीं।
यूनाइटेड किंगडम ने शुरू की ‘जेट जीरो’ योजना
- उउ्डयन के क्षेत्र में यूनाइटेड किंगडम ने ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन घटाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए हाल ही में जीरो जेट योजना शुरू करने की घोषणा की है।
- अटलांटिक पारगमनीय उड़ानों को विशेष तौर पर कार्बन से मुक्त कराना इस योजना का सबसे प्रमुख उद्देश्य है।
DRDO ने किया सैनिटाइजिंग कक्ष जर्मीक्लीन का विकास
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में जर्मीक्लीन नामक एक सैनिटाइजिंग कक्ष को स्थापित किया गया है, जो 15 मिनट के अंदर 25 जोड़ी सुरक्षाबलों की वर्दी को सैनिटाइज करके कीटाणुमुक्त व साफ करने में समर्थ है।
- इससे पहले डीआरडीओ की ओर से सुरक्षा बलों के पैरों को साफ करने के लिए सैनिटाइजेशन टनल और सेनिटाइजेशन मैट भी विकसित किये जा चुके हैं।
पंजाब सरकार ने जारी किया ‘घर-घर निगरानी’ ऐप
- COVID-19 नामक महामारी की रोकथाम और इससे निपटने हेतु पंजाब सरकार की ओर से हाल ही में मोबाइल ऐप ‘घर-घर निगरानी’ को जारी किया गया है।
- कोरोनावायरस के सामुदायिक स्तर पर प्रसार को रोकने के लिए आरंभिक जांच व परीक्षण के तौर पर यह एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने शुरू किया ई-ऑफिस एप्लीकेशन
- देशभर के 500 से भी अधिक सीमा शुल्क और सीजीएसटी कार्यालयों में Central Board of Indirect Taxes & Customs (CBIC) की ओर से ई-ऑफिस नामक एप्लीकेशन की शुरुआत की गई है।
- इस तरह से कार्यालय की आंतरिक कार्यप्रणाली को स्वचालित करने वाले देश के सबसे बड़े सरकारी विभागों में से अब CBIC भी एक बन गया है।
आरबीआई ने पीपल्स को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाये कई प्रतिबंध
- कानपुर स्थित पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आगामी छह माह के लिये नये ऋण देने एवं जमा स्वीकार करने पर उसकी कमजोर वित्तीय स्थिति की वजह से रोक लगा दी गई है।
- आरबीआई के आदेश के मुताबिक जमाकर्ता इस सहकारी बैंक से जमा पैसों की निकासी नहीं कर पाएंगे।
यूपी सरकार ने बढ़ाई शहीद जवानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता
- तीनों रक्षा सेनाओं के साथ अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिवार को दी जाने वाली वित्तीय मदद को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में दोगुना कर दिया है।
- नये नियमों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले शहीद जवानों के परिजनों को अब पहले के 25 लाख रुपये की बजाय 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी।
न्यूजीलैंड के प्रख्यात बल्लेबाज मैट पूरे का निधन
- न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 63वें खिलाड़ी मैट पूरे ने 90 वर्ष की उम्र में दुनिया केा अलविदा कह दिया है।
- उनके वक्त में सिर्फ टेस्ट मैच होने की वजह से Matt Poore ने अपने 23 वर्ष के लंबे करियर के दौरान महज 14 मैच ही खेले।
डेक्सामेथासोन दवा के इस्तेमाल से COVID-19 मरीजों की सुधर रही सेहत
- कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों पर Dexamethasone नामक दवा इंग्लैंड के शोधकर्ताओं के मुताबिक सकारात्मक प्रभाव दिखा रही है और बीमारी मरीजों की मृत्यु दर में इस दवा के प्रयोग के बाद एक तिहाई तक की गिरावट आई है।
- एक प्रकार का स्टेरॉयड है डेक्सामेथासोन, जो कि अस्थमा, गठिया आदि में सूजन को घटाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य चुना गया भारत
- भारत के साथ UNSC में मैक्सिको, नाॅर्वे और आयरलैंड भी चुने गये हैं।
- UNSC में 15 सदस्य होते हैं, जिनमें से 5 स्थाई और 10 अस्थाई सदस्य होते हैं। अस्थाई सदस्यों का चुनाव दो वर्षों के लिए होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत
- अलग-अलग राज्यों से कोविड-19 महामारी की वजह से अपने गृह राज्य लौट आये प्रवासी श्रमिकों एवं गांव में रहने वालों लोगों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीते 20 जून को गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुआत की गई।
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बिहार के खगड़िया जिले से PM Modi ने इसे शुरू किया। सरकार की ओर से इस योजना के तहत 50 हजार करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे और 6 राज्यों के 116 जिलों में इस योजना के अंतर्गत लोगों को 25 तरह के काम मिलेंगे।
दिल्ली में निर्मित होगा दुनिया को सबसे बड़ा COVID-19 फैसिलिटी सेंटर
- दक्षिणी दिल्ली स्थित राधा स्वामी स्पिरिचुअल सेंटर को दिल्ली सरकार की ओर से 10 हजार बेड वाले दुनिया के सबसे विशाल COVID-19 फैसिलिटी सेंटर में तब्दील करने का फैसला किया गया है।
- कार्डबोर्ड जिस पर धातु, लकड़ी या प्लास्टिक की सतह के पांच दिनों के मुकाबले Coronavirus केवल 24 घंटे तक ही जीवित रह सकता है, बेड बनाने के लिए इसे ही प्रयोग में लाने का निर्णय दिल्ली सरकार ने लिया है।
Good one sir
Thanks Archana, keep visiting, keep reading!
Gr8 coverin all d imp updates
Thank you Pratap, stay tuned for more such updates.