साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 8 से 14 जून 2020

3167
current affairs in Hindi


‘मानव रहित विमान प्रणाली नियम, 2020’ मसौदा अधिसूचित

  • नागर विमानन मंत्रालय की ओर से हाल ही में मानव रहित विमानों के उत्पादन एवं आयात के साथ व्यापार, संचालन और स्वामित्त्व को विनियमित किये जाने के लिए नियमों को अधिसूचित किया गया है।
  • उपकरणों के खरीद की अनुमति किसी अधिकृत विनिर्माता से केवल ऐसी संस्था या व्यक्ति को ही होगी जो नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से इसके लिए अधिकृत किये गए हों।

जनजाति बाहुल्य जिलों में ‘मेगा शैक्षणिक परिसरों’ के निर्माण की ओडिशा सरकार की योजना

  • शैक्षणिक व खेल कौशल दोनों से संबंधित शिक्षा यहां स्टूडेंट्स को प्रदान की जाएगी। ओडिशा के क्योंझर, मयूरभंज एवं सुंदरगढ़ जिलों में मेगा शैक्षणिक परिसरों की स्थापना होगी।
  • ओडिशा खनिज असर क्षेत्र विकास निगम (OMBADC) की ओर से इसके निर्माण का खर्च वहन किया जाएगा।

पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत को 180 देशों में मिला 168वां स्थान

  • येल विश्वविद्यालय का सेंटर फॉर एनवायरनमेंटल लॉ एंड पॉलिसी और कोलंबिया विश्वविद्यालय का ‘सेंटर फॉर इंटरनेशनल अर्थ साइंस इंफॉर्मेशन नेटवर्क मिलकर Environment Performance Index को जारी करते हैं।
  • पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में डेनमार्क को पहला और लक्जमबर्ग को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। वर्ष 2018 में भारत 177वें स्थान पर था।

देश में शुरू हुए तीन नए कोयला खदान

  • महाराष्ट्र के नागपुर में अदसा खदान, मध्य प्रदेश के कन्हान में शारदा भूमिगत खदान और मध्य प्रदेश के ही पेंच में धनकसा खदान की शुरुआत कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) द्वारा की गई है।
  • 75 मिलियन टन कोयला के वित्तीय वर्ष 2023-24 तक उत्पादन का WCL का लक्ष्य है।

रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड से नवाजे जाएंगे जावेद अख्तर

  • यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रख्यात गीतकार और प्रख्यात लेखक जावेद अख्तर पहले भारतीय होंगे।
  • विज्ञान, शिक्षा, शोध अथवा मनोरंजन के क्षेत्र से एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को प्रसिद्ध अंग्रेज़ी विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

पोषण स्तर में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने किया कार्यदल का गठन

  • पोषण के स्तर को सुधारने से संबंधित मसलों के साथ कई अन्य संबंधित विषयों पर विशेष ध्यान देने के लिए इसका गठन किया गया है, जिसका अध्यक्ष जया जेटली को नामित किया गया है।
  • विवाह और मातृत्व की आयु, मां की सेहत, चिकित्सीय स्वास्थ्य व पोषण की स्थिति, शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर के साथ कुल प्रजनन दर जैसे विषय इसके कार्यक्षेत्र में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में स्पंदन अभियान का आगाज

  • सूबे में पुलिसकर्मियों के मानसिक तनाव व डिप्रेशन को घटाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से यह पहल की गई है।
  • अवसाद के शिकार अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मनोचिकित्सकों या मनोवैज्ञानिकों के माध्यम से परामर्श एवं चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए हैं।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

  • महज 34 वर्ष की उम्र में पहले टीवी और फिर फिल्म जगत का लोकप्रिय चेहरा बन चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने गत 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
  • अपने करियर के दौरान सुशांत ने 12 से भी अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें सबसे लोकप्रिय और यादगार एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, केदारनाथ, काई पो छे आदि हैं।

अजित अगरकर ने की ऑनलाइन गणित कौशल कार्यक्रम ‘क्रिकेट मैथ’ की शुरुआत

  • अनमैथ स्कूल के साथ मिलकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर के फाउंडेशन अगरकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने इसे शुरू किया है।
  • गणित को क्रिकेट के खेल से जुड़े अलग-अलग पहलुओं की सहायता से बच्चों को समझाना और इस विषय में उनकी रुचि बढ़ाना क्रिकेट मैथ का उद्देश्य है।

कोरोनावायरस के टीके ‘कोरोनावैक’ के सकारात्मक नतीजे आये सामने

  • चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक की ओर से इस आशय की जानकारी साझा की गई है।
  • कंपनी के मुताबिक COVID-19 के टीके कोरोनावैक के पहले व दूसरे चरण के क्लिनिकल टेस्ट के नतीजे सकारात्मक आये हैं।

12 जून को मनाया गया अंतराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस

  • वैश्विक बाल श्रम पर COVID-19 महामारी का प्रभाव वर्ष 2020 के अंतराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस की थीम है।
  • वर्ष 2002 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की ओर से इसकी शुरुआत की गई थी।

राइट्स इश्यू से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने प्राप्त की 53,124 करोड़ रुपए की पूंजी

  • उस तंत्र को Rights Issue कहते हैं, जिसके माध्यम से कंपनियां अपने वर्तमान शेयरधारकों से अतिरिक्त पूंजी जुटा सकती हैं।
  • अतिरिक्त शेयर अपने शेयरधारकों को खरीदने का अवसर स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियां इसके जरिये देती हैं।

पूर्णरूपेण डिजिटल संगठन बना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

  • यूनिक क्लाउड पर निर्भर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित बिग डाटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म व प्रोजेक्ट मैनेजमेंट साफ्टवेयर को लांच करने के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यह उपलब्धि हासिल कर ली।
  • ऑनलाइन पोर्टल के जरिये ही NHAI का अब समस्त कार्य हो रहा है।

इंडिया रैंकिंग्स 2020 में IIT-Madras टॉप पर

  • देश के सबसे उत्तम संस्थान के रूप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास को सूचीबद्ध मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की ओर से हाल ही में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के अंतर्गत जारी इंडिया रैंकिंग्स 2020 में किया गया है। दूसरा स्थान भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु (IISc Bengaluru) और तीसरा स्थान IIT-Delhi को हासिल हुआ है।
  • विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर IISc Bengaluru, दूसरे स्थान पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (JNU) और तीसरे स्थान पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (BHU) है।

5 COMMENTS

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.