साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 1 से 7 जून 2020

3163
current affairs in Hindi


घाव को ठीक करने वाले स्मार्ट बैंडेज का विकास

  • दवा की उचित डोज़ घाव तक पहुंचाकर उसे ठीक करने में सक्षम एक स्मार्ट बैंडेज को इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है।
  • घाव में संक्रमण के मुताबिक यह स्मार्ट बैंडेज उसके PH स्तर के अनुसार दवा का डोज रिलीज करता है। कपास और जूट जैसी टिकाऊ और सस्ती सामग्रियों को वैज्ञानिकों ने बैंडेज को बनाने के दौरान प्रयोग में लाया है।

प्रसिद्ध संगीतकार वाजिद खान का निधन

  • बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त संगीतकार होने के साथ वाजिद खान संगीत निर्देशक भी थे। उन्होंने महज 42 वर्ष की उम्र में ही गत 1 जून को अंतिम सांस ली।
  • साजिद-वाजिद की जोड़ी बॉलीवुड में बड़ी ही मशहूर थी। अपने भाई साजिद खान से वाजिद दो साल छोटे थे। प्रख्यात तबला वादक उस्ताद शराफत अली खान के वे बेटे थे।

नहीं रहे धावक बॉबी जो मोरो

  • Bobby Joe Morrow, जिन्होंने 1956 के मेलबॉर्न ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किये थे, इस धावक का 84 साल की आयु में निधन हो गया है।
  • मेलबॉर्न ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर व 4 ×100 मीटर में मोरो ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था।

चक्रवात निसर्ग से थमी मुंबई

  • महाराष्ट्र के समुद्र तटीय इलाकों से चक्रवाती तूफान निसर्ग हाल ही 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टकराया।
  • इसका अधिक असर मुंबई से लगभग 100 किमी की दूरी पर स्थित से अलीबाग में देखने को मिला। मुंबई के साथ ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरि व सिंधुदुर्ग में भी निसर्ग का असर देखा गया।

2 जून को मना तेलंगाना स्थापना दिवस

  • वर्ष 2014 में 2 जून को तेलंगाना का गठन एक भौगोलिक व राजनीतिक इकाई के तौर पर देश के 29वें राज्य के रूप में हुआ।
  • हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी है। 112,077 वर्ग किलोमीटर कुल क्षेत्रफल वाले तेलंगाना में 33 ज़िले हैं और जनसंख्या इसकी करीब 350 लाख है।

रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग में सचिव बने आरके चतुर्वेदी

  • Department of Chemicals and Petrochemicals रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन है और इसमें सचिव के पद पर नियुक्त हुए आरके चतुर्वेदी मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं।
  • संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के तौर पर वे इससे पहले सेवा दे रहे थे।

रियल टाइम इलेक्ट्रिसिटी मार्केट हुआ लांच

  • इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की ओर से इसे लांच किया गया है। डिस्कॉम को अपनी बिजली की जरूरतों से संबंधित योजना तैयार करने में मदद करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
  • एक दिन में कुल 48 नीलामी सत्र का आयोजन यह मार्केट करेगा। बिजली का वितरण सत्र खत्म होने के एक घंटे के अंदर किया जाएगा।

ऑनलाइन पहली बार आयोजित हुआ स्पिक मैके अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

  • ‘स्पिक मैके अनुभव’ को गत 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित किया। COVID-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान युवाओं में पैदा हुए तनाव को कैसे घटाया जाए, इसी पर इस साल के सम्मेलन की विषय वस्तु केंद्रित है।
  • Society for the Promotion of Indian Classical Music And Culture Amongst Youth के लिए SPIC MACAY प्रयुक्त होता है।

COVID-19 के मरीज़ों पर फैवीपिराविर एंटीवायरल टेबलेट्स के चिकित्सीय परीक्षण को मंजूरी

  • ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को यह अनुमति प्रदान की है।
  • Avigan Drug के फार्मुलेशन पर आधारित एक जेनेरिक दवा है Favipiravir Antiviral Tablets, जिसे जापान की फार्मास्युटिकल कंपनी Fujifilm Toyama ने तैयार किया है।

कम्युनिटी कोच डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत

  • शारीरिक शिक्षा शिक्षकों व सामुदायिक प्रशिक्षकों से जुड़े 25 दिवसीय कार्यक्रम खेलो इंडिया कम्युनिटी कोच डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरन रीजीजू ने किया है।
  • शारीरिक शिक्षा को स्कूलों में अधिक महत्व देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

3 जून को मनाया गया विश्व साइकिल दिवस

  • पहली बार 3 जून, 2018 को विश्व साइकिल दिवस आयोजित हुआ था।
  • शारीरिक शिक्षा के साथ सामान्य शिक्षा पद्धति को साइकिल के उपयोग के साथ मजबूती प्रदान करने को प्रोत्साहित करने के लिए इसे विशेष तौर मनाया जाता है।

COVID-19 टेक्नोलॉजी एक्सेस पूल हुआ लांच

  • जीवन रक्षा तकनीकों तक हर किसी को एक समान पहुंच उपलब्ध कराने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से ‘COVID-19 Technology Access Pool (C-TAP) को लॉन्च किया गया है।
  • दवाओं व टीकों के विकास की गति को अनुसंधान व सूचनाओं के आदान-प्रदान के जरिये बढ़ाना और तैयार किये गए उत्पादों की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाना ही C-TAP का उद्देश्य है।

‘दिल्ली कोरोना’ एप किया गया लांच

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में COVID-19 की गंभीर स्थिति को देखते हुए ‘दिल्ली कोरोना’ नामक एक मोबाइल एप लांच किया गया है।
  • इस एप से आमजनों को राज्य के सरकारी व निजी अस्पतालों में खाली बेड व वेंटीलेटर की उपलब्धता की जानकारी मिल पाएगी।

फिनलैंड में भारत के नए राजदूत नियुक्त हुए रवीश कुमार

  • रवीश कुमार एक अनुभवी राजनयिक हैं और विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता भी रहे हैं।
  • विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में वर्तमान में वे सेवा दे रहे हैं।

मशहूर फिल्मकार बासु चटर्जी का निधन

  • हिंदी के साथ बंगाली सिनेमा में भी काम कर चुके बासु चटर्जी का निधन गत 4 जून को 93 वर्ष की आयु में हुआ।
  • बासु चटर्जी की लोकप्रिय फिल्मों में ‘छोटी सी बात’ (1976), ‘मंज़िल’ (1979), ‘रजनीगंधा’ (1974), और ‘स्वामी’ (1977) आदि शामिल रहे हैं।

1 COMMENT

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.