साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 25 से 31 मई 2020

[simplicity-save-for-later]
3712
current affairs in Hindi

30 जून तक देशभर में बढ़ा लॉकडाउन

  • कोरोना वायरस महामारी से फिलहाल राहत न मिलती देख केंद्र सरकार की ओर से एक बार फिर से लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया गया है।
  • लॉकडाउन 5.0 की अवधि 1 जून से 30 जून तक की होगी। साथ में कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट भी सरकार की ओर से दी गई है।

बलबीर सिंह सीनियर का निधन

  • मशहूर हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का गत 25 मई को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। तीन बार ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता टीम के सदस्य रहने वाले बलबीर सिंह सीनियर भारत के एकमात्र खिलाड़ी थे।
  • भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर एवं मुख्य कोच के पद पर भी वर्ष 1975 में बलबीर सिंह सीनियर काबिज हुए थे और उनके कोच रहने के दौरान पुरुष हॉकी विश्वकप भी भारतीय हॉकी टीम ने जीता था।

25 मई को मनाया गया विश्व थायराइड दिवस

  • थायराइड बीमारी को लेकर जागरुकता के प्रसार और इसके उपचार के प्रति लोगों को शिक्षित बनाने के उद्देश्य से हर साल World Thyroid Day 25 मई को मनाया जाता है।
  • वर्ष 2008 से विश्व थायराइड दिवस मनाया जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड 2019 के लिए चुनी गईं मेजर सुमन गवनी

  • पहली बार किसी भारतीय अधिकारी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र मिशन के अंतर्गत मेजर सुमन गवनी दक्षिण सूडान में तैनात थीं। अपने मिशन को हाल ही में उन्होंने पूरा किया था। – मेजर गवनी के अलावा ब्राज़ील सेना की एक कमांडर ‘कर्ला मोंटेइरो डे कास्त्रो अराउजो’ को भी इस अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।

ITC ने किया सनराइज़ फूड्स का अधिग्रहण

  • पश्चिम बंगाल के मसाला उद्योग की एक महत्त्वपूर्ण इकाई सनराइज़ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की भारतीय बहु-उद्योग कंपनी ITC ने 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति प्रकट की है।
  • ITC ने अपनी घोषणा में बताया है कि वर्ष 2030 तक कंपनी का अपने FMCG कारोबार से 1 लाख करोड़ रुपए राजस्व में प्राप्त करने का लक्ष्य है और अधिग्रहण का निर्णय इसलिए लिया गया है।

रामकिंकर बैज की 115वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ वर्चुअल टूर

  • आधुनिक भारत के एक प्रतिष्ठित मूर्तिकार व चित्रकार रामकिंकर बैज की जयंती पर संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (NMGA) की ओर से यह आयोजन किया गया।
  • रामकिंकर बैज को भारतीय कला में उनके अतुलनीय योगदान के लिए वर्ष 1970 में भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था।

Also CheckWeekly Current Affairs Quiz

छत्तीसगढ़ में लाख की खेती को मिला कृषि का दर्जा

  • राज्य के वन विभाग के इस आशय के प्रस्ताव को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंज़ूरी दे दी है।
  • भारत के सबसे प्रमुख लाख उत्पादक राज्यों में से छत्तीसगढ़ एक है। अब तक व्यवस्थित और कृषि के आधुनिक तरीके के अभाव के कारण किसान इससे ज्यादा लाभ उठा पाने से वंचित रह जा रहे हैं।

WHO फाउंडेशन के निर्माण की घोषणा

  • WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस की ओर से WHO फाउंडेशन नाम से एक स्वतंत्र संस्था के निर्माण का ऐलान महामारी के इस दौर में आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए किया गया है।
  • आम जनता सहित वित्त से जुड़े गैर-परंपरागत स्रोतों के माध्यम से वित्त इकट्ठा करना इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य है।

‘पाई’ चैटबोट की शुरुआत

  • वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली (NPCI) की ओर से कृत्रिम बुद्धिमत्ता ‘पाई’ (PAi) की शुरुआत की गई है।
  • सभी प्रोडक्ट्स, जो NPCI के लेन-देन से जुड़े हैं, इनके बारे में लोगों को जागरूक करने का काम यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबोट करेगा।

नहीं रहे प्रख्यात उर्दू लेखक व व्यंग्यकार मुज्तबा हुसैन

  • अपने व्यंग लेखन के लिये जाने जानेवाले मुज्तबा हुसैन ने 83 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
  • 2007 में पद्मश्री से भी मुज्तबा हुसैन को उनके उर्दू साहित्य में योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया था।

राज्य स्वास्थ्य रजिस्टर शुरू करने का कर्नाटक सरकार का ऐलान

  • प्रदेश की आबादी के सेहत से संबंधित जानकारी जमा करने एवं भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कर्नाटक सरकार यह शुरुआत करने जा रही है।
  • राज्य के राज्य के चिक्काबल्लापुरा और दक्षिण कन्नड़ ज़िले में पायलट परियोजना के रूप में सबसे पहले इसकी शुरुआत की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

  • अजीत प्रमोद कुमार जोगी, जो कि नवंबर, 2000 में मध्य प्रदेश से पृथक होकर छत्तीसगढ़ राज्य के गठन पर इसके मुख्यमंत्री बने थे, उनका 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • अजीत जोगी ने लगभग 12 वर्षों तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों में कलेक्टर के तौर पर अपनी सेवा भी दी थी।

मिसाइल पार्क ‘अग्निप्रस्थ’ की शुरुआत

  • वर्ष 1981 से अब तक INS कलिंग के मिसाइल इतिहास की झलक दिखाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है।
  • पानी के नीचे लॉन्च की जाने वाली एंटी-शिप मिसाइल P-70 एमेटिस्ट इसका मुख्य आकर्षण है।

30 मई को मनाया गया गोवा स्थापना दिवस

  • पुर्तगाली सेना के 19 दिसंबर, 1961 को आत्मसमर्पण करने के बाद गोवा को आजादी मिली थी।
  • तत्कालीन प्रधानमंत्री की ओर से वर्ष 1987 में 30 मई को गोवा को आधिकारिक तौर पर भारत का 25वां राज्य घोषित किया गया था। तभी से 30 मई को गोवा का स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.