साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 8 से 14 नवंबर 2021

[simplicity-save-for-later]
1450
current affairs in Hindi

आरबीआई की ग्राहक केंद्रित दो पहलों को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से हाल ही में RBI खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना नामक दो अभिनव ग्राहक केंद्रित पहलों की शुरुआत की गई है, जिनका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 12 नवंबर को किया है।
  • खुदरा निवेशकों के लिए सरकारी प्रतिभूति बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से RBI खुदरा प्रत्यक्ष योजना की शुरुआत की गई है।
  • इससे आरबीआई के साथ निवेशकों के लिए बिना किसी कठिनाई के ऑनलाइन ही अपने सरकारी प्रतिभूति खाते का निःशुल्क खोलना और उनका रखरखाव मुमकिन हो जाएगा।
  • भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से विनियमित संस्थाओं के खिलाफ जो ग्राहकों की शिकायतें होती हैं, उनका समाधान करने के लिए वर्तमान शिकायत निवारण तंत्र में और सुधार लाने के उद्देश्य से आरबीआई की तरफ से रिजर्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना भी शुरू की गई है।

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 3 शहर शामिल

  • AQI, जो कि स्विट्जरलैंड में स्थित एक जलवायु समूह है, उसकी ओर से दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की गई है, जिसमें भारत की भी 3 शहर शामिल हैं।
  • इस सूची में दिल्ली सबसे ऊपर है। सूची में चौथे स्थान पर कोलकाता और छठे स्थान पर भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई है।
  • पाकिस्तान का शहर लाहौर इस सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि बुल्गारिया का शहर सोफिया तीसरे स्थान पर है।
  • इनके अलावा चीन का चेंगदू शहर भी इस सूची में आठवें स्थान पर मौजूद है।
  • दिल्ली में वायु प्रदूषण के विकराल रूप धारण करने की वजह आसपास के राज्यों में पराली जलाने के फलस्वरूप पैदा हुए धुएं और शहर के अंदर वाहन उत्सर्जन को माना जा रहा है।

डिजिटल पेमेंट गेटवे को नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने किया शुरू

  • नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (NIXI), जो कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एक गैर-लाभकारी कंपनी है, उसकी ओर से डिजिटल पेमेंट गेटवे की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य इंटरनेट को हर किसी के लिए सुलभ बनाना है।
  • इसकी शुरुआत हो जाने से ग्राहकों को डिजिटल सेवाएं बिना बाधा के प्राप्त हो सकेंगी। रियल टाइम पेमेंट का लाभ भी वे उठा पाएंगे।
  • NIXI की तरफ से बताया गया है कि उनके अपने पेमेंट गेटवे की पहल से और अधिक डिजिटल आजादी के साथ पारदर्शिता भी सुनिश्चित हो सकेगी।
  • इंटरनेट की अवसंरचना को सुरक्षित, मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने में मदद करके डिजिटल इंडिया मिशन में NIXI अपना योगदान दे रहा है।

चौथी स्कॉर्पियन पनडुब्बी वेला भारतीय नौसेना में हुई शामिल

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने इस पनडुब्बी का निर्माण किया है और इसे भारतीय नौसेना के हवाले भी कर दिया है।
  • प्रोजेक्ट-75 के अंतर्गत भारतीय नौसेना को यह चौथी पनडुब्बी मिली है।
  • प्रोजेक्ट 75 के तहत स्कॉर्पियन क्लास की छह पनडुब्बियों को शामिल किया गया है और इन सभी का निर्माण भारत में ही हुआ है।
  • फ्रांस प्रोजेक्ट-75 में भारत की मदद कर रहा है।
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई में 23 हजार करोड़ की लागत से छह पनडुब्बियों का निर्माण हो रहा है।
  • वेला से पहले कलवरी, करंज और खंडेरी पनडुब्बियां भारतीय नौसेना में शामिल की जा चुकी हैं।
  • वेला पनडुब्बी की यह विशेषता है कि दुश्मन को ढूंढकर यह उस पर एकदम सटीक निशाना लगा सकती है। यह डीजल इलेक्ट्रिक युद्धक पनडुब्बी है और समुद्र की बेहद गहराई में जाकर दुश्मनों पर नजर रख सकती है।
  • इसकी एक और खास बात यह है कि कोई भी रडार इसे पकड़ नहीं सकता है। साथ ही जमीन पर भी इसके जरिए बहुत ही आसानी से धावा बोला जा सकता है।

इजरायल के साथ डीआरडीओ ने किए तकनीकी सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) एवं इजरायल के रक्षा मंत्रालय की रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय (DDR&D) ने हाल ही में तकनीकी मदद को और मजबूत बनाने के लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस समझौते के अंतर्गत दोनों देश अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी एवं उत्पादों के साथ स्टार्टअप्स एवं उद्योग आदि के क्षेत्र में मिलजुल कर काम करेंगे।
  • भारत के रक्षा मंत्रालय की ओर से डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि इजराइल की ओर से डेनियल गोल्ड ने समझौते पर अपने हस्ताक्षर किए हैं।

जलवायु सहयोग के लिए अमेरिका और चीन के बीच हुआ समझौता

  • दुनिया में तेजी से बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग की गति को घटाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच एक समझौता हुआ है।
  • दोनों ही देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे कार्बन उत्सर्जन में कटौती के अपने प्रयासों को और बढ़ाएंगे।
  • चीन के विशेष जलवायु दूत झी झेंहुआ की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका और चीन दोनों ने ही वनों की अवैध कटाई और मीथेन के उत्सर्जन से निपटने के लिए अपनी कोशिशों को और धार देने का निर्णय लिया है।
  • अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय समझौते के हो जाने से वर्ष 2015 के ऐतिहासिक पेरिस समझौते का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है, जिसमें कि वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम के कप्तान बने रोहित शर्मा

  • टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
  • केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होने जा रही है।
  • इससे पहले विराट कोहली भारतीय टी-20 टीम के कप्तान थे और उन्होंने कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।
  • विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अपना अंतिम मैच नामीबिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप में बीते दिनों खेला था, जिसमें कि भारत को 9 विकेट से जीत मिली थी।
  • भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

  • र्दू दिवस: 9 नवंबर – मशहूर उर्दू कवि डॉ इकबाल, जिन्होंने कि लोकप्रिय देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा’ दिया था, उन्हीं के नाम पर उर्दू दिवस मनाया जाता है।
  • शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस: 10 नवंबर – संयुक्त राष्ट्रीय शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की ओर से वर्ष 2001 में इसे मनाने की घोषणा की गई थी और वर्ष 2002 में पहली बार इस दिवस को मनाया गया था।
  • राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: 11 नवंबर – भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व निमोनिया दिवस: 12 नवंबर – गंभीर बीमारी निमोनिया के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वर्ष 2009 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी।
  • विश्व दयालुता दिवस: 13 नवंबर – वर्ल्ड काइंडनेस मूवमेंट संगठन की ओर से वर्ष 1998 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई थी।
  • विश्व मधुमेह दिवस: 14 नवंबर – मधुमेह की बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वर्ष 1991 में इस दिवस को मनाए जाने की शुरुआत हुई थी।
  • बाल दिवस: 14 नवंबर – बच्चों के बीच चाचा नेहरु के नाम से जाने जाने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है।

नॉलेज बूस्टर 

  • टी-20 विश्व कप 2021 का विजेता कौन सा देश बना है? – ऑस्ट्रेलिया
  • बीते दिनों चर्चा में रही मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को किस देश से लाया जा रहा है? – कनाडा
  • हाल ही में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप कहां आयोजित की गई? – बेलग्रेड (सर्बिया)
  • स्थानीय व्यवसायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से हाल ही में किसके साथ समझौता किया गया है? – फ्लिपकार्ट
  • छठे अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन-2021 का आयोजन हाल ही में कहां पर हुआ है? – नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर
  • लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक 2021 में पहला स्थान किस राज्य को मिला है? – गुजरात
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश के सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को मानद उपाधि से सम्मानित किया है? – नेपाल
  • गंतव्य पूर्वोत्तर भारत उत्सव 2021 हाल ही में कहां मनाया गया है? – राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
  • गंगा मशाल यात्रा की शुरुआत बीते दिनों किस राज्य से हुई है? – उत्तराखंड
  • कौन सा राज्य 9 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाता है? – उत्तराखंड
  • हाल ही में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बनने का गौरव किसे हासिल हुआ है? – राशिद खान, अफगानिस्तान
  • मिस्र के काहिरा में विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप अंडर-14 में भारत के लिए स्वर्ण पदक कौन लेकर आए हैं?- तजामुल इस्लाम
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा हाल ही में लिए गए निर्णय के मुताबिक कितने प्रतिशत जूट की बोरियों में खाद्यान्नों को पैक करना अनिवार्य कर दिया गया है? – 100 प्रतिशत
  • बीते 11 नवंबर को आयोजित हुए राज्यपाल एवं उपराज्यपाल के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता किन्होंने की? – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित सभी सूचनाएं मुहैया कराने के लिए कौन-सा वेब पोर्टल लांच किया गया है? – ई-अमृत
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का 101वां सदस्य देश कौन बना है? – संयुक्त राज्य अमेरिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.