साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 30 नवम्बर से 06 दिसंबर 2020

1175
current affairs in Hindi


शार्ट फिल्म शेमलेस

• शेमलेस एक शार्ट फिल्म है जिसे कीथ गोम्स ने लिखा और निर्देशित किया है। शेमलेस ऑस्कर के लिए लघु फिल्मो की श्रेणी में भारत की आधिकारित नामित फिल्म है।

• शेमलेस 15 मिनट की एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे सयानी गुप्ता, हुसैन दलाल, और ऋषभ कपूर ने अपने अभिनय से सजाया है।

• शेमलेस टेक्नोलॉजी के कारण मानव जीवन के पतन के विषय पर आधारित है। फिल्म हकदारी, मानवता और प्रवासी वर्ग के प्रति सहानुभूति के मुद्दों पर प्रासंगिक सवाल उठाती है।

• लघु फिल्म श्रेणी में शमलेस के साथ में ट्रैप्ड ,सफर ,आदित्य केलगांवकर की ‘साउंड प्रूफ’ और शान व्यास की ‘नटखट’ आदि फिल्मे भी शामिल थीं।

RBI ने RTGS प्रणाली के लिए प्रारम्भ की नई समय व्यवस्था

• भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के लिए नई व्यवस्था प्रारम्भ करते हुए इसे सप्ताह में सातो दिन 24*7 इस्तेमाल योग्य कर दिया है।

• यह नई व्यवस्था 1 दिसंबर 2020 से लागू कर दी गयी है। इससे पूर्व RTGS की सुविधा का लाभ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर, सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उठाया जा सकता था।

• रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) प्रणाली/ सिस्टम एक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो आमतौर पर उच्च मूल्य के लेनदेन के लिए उपयोग की जाती है. इसमें धन हस्तांतरण वास्तविक समय में हो जाता है।

नहीं रहे एमडीएच (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी

• 03 दिसंबर 2020 को, एमडीएच (MDH) मसाला कंपनी के संस्थापक और स्टार प्रचारक महाशय धर्मपाल गुलाटी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 93 वर्षीय महाशय धर्मपाल गुलाटी ने इससे पहले कोरोना वायरस को मात दे दी थी।

• महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। 1947 में देश के विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया था।

• 1953 में महाशिया दी हट्टी (MDH) नाम से चांदनी चौक में एक छोटी सी दुकान से प्रारम्भ हुआ उनका मसालों का व्यापार ब्रिटेन, यूरोप, यूएई, कनाडा आदि सहित दुनिया के विभिन्न देशो में फैला हुआ था।

• धर्मपाल गुलाटी कक्षा पांचवीं तक पढ़े थे।वे दादाजी ‘, ‘मसाला किंग’, ‘किंग ऑफ स्पाइसेज’ और ‘महाशयजी’ के नाम से मशहूर थे। 2019 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया था।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस -03 दिसंबर

• हर वर्ष 03 दिसंबर को ,समाज में दिव्यांगजनों का विकास सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य व सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के तथा दिव्यांगता को सामाजिक कलंक मानने की धारणा को दूर करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है।

• WHO द्वारा इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की थीम ”बेहतर पुनर्निमाण: कोविड-19 के बाद की दुनिया में विकलांग व्यक्तियों के लिए समावेशी, सुलभ और अनुकूल माहौल हो.” रखी गयी है।

• भारतीय संविधान में दिय्यंगजनो के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान तथा इनके साथ किसी प्रकार के भेदभाव किये जाने पर दो साल तक की कैद और पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस का आयोजन साल 1992 से प्रथम बार किया गया था। साल 2006 में संयुक्त राष्ट्र ने विकलांगों की दुर्दशा को ध्यान में रखते हुए ‘विकलांग लोगों के अधिकारों पर कन्वेंशन’ को अपनाया था , इस कन्वेंशन पर कुल मिलाकर 160 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश , CCTV से लैस होंगे देश के सभी थाने और जाँच एजेंसियां

• 02 दिसंबर 2020 को जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए , देशभर के पुलिस थानों सहित उन सभी जाँच एजेंसियों में CCTV तथा रिकॉर्डिंग उपकरण लगाने के आदेश दिए हैं जिनके पास गिरफ्तारी करने व पूछताछ करने के अधिकार हैं।

• सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के अंतगर्त सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, राजस्व इंटेलीजेंस विभाग और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय तथा देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश के थाने आदि शामिल हैं।

• सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सभी पुछताछ केन्द्रो के सभी एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट, मेन गेट, सभी लॉकअप, लॉबी और रिसेप्शन एरिया में सीसीटीवी होना चाहिए। इस कार्य के लिए सभी सम्बंधित विभागों को छह हफ्ते का समय दिया है।

सूरीनाम

• सूरीनाम , साउथ अमेरिका महाद्वीप में एक छोटा सा समुद्रतटीय देश है , जिसकी राजधानी पारामारिबो है। हाल ही में सूरीनाम , भारत से अपने ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक द्विपक्षीय रिश्तो को लेकर चर्चा में है।

• 2 दिसंबर, 2020 को भारत तथा सूरीनाम के मध्य 7 वीं आभासी बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा, राजनीतिक संवाद को गहरा करने में मौजूदा प्रणाली के महत्व पर चर्चा,बहुपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान आदि विषयो पर चर्चा की गयी।

• सूरीनाम को 25 नवम्बर 1975 को नीदरलैंड से स्वतंत्रता मिली थी। यहाँ की आधिकारिक भाषा डच है , हिंदी सूरीनाम में बोली जाने वाली 3 नम्बर की भाषा है।

भारतीय नौसेना दिवस – 4 दिसंबर

• 4 दिसंबर, 1971 को भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान सेना पर ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के द्वारा विजय प्राप्त की थी। भारतीय नौसेना की शक्ति और बहादुरी को याद करते हुए इस दिन को भारतीय नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

• भारतीय नौसेना हमारे देश की समुद्री ताकत का प्रतिनिधित्व करती है। इसकी स्थापना 1612 में East India Company’s Marine के रूप में हुई थी। भारत की आजादी के बाद 1950 में नौसेना का गठन फिर से हुआ और इसे भारतीय नौसेना नाम दिया गया।

• भारतीय नौसेना में लगभग 55000 सैनिक हैं, यह विश्व की पांचवी सबसे बड़ी सेना है। वर्तमान में भारतीय नौसेना के 24वे अध्यक्ष एडमिरल करमवीर सिंह हैं।

टाइम मैगजीन “किड ऑफ़ दि ईयर” गीतांजली राव

• टाइम पत्रिका ने भारतीय मूल की अमेरिकी युवा वैज्ञानिक एवं अविष्कारक गीतांजली राव को “किड ऑफ़ दि ईयर” के रूप में चुना है।

• गीतांजली राव ने ने साइबरबुलिंग, दूषित पानी ट्रीटमेंट , अफीम की लत जैसी समस्याओं को टेक्नोलॉजी की मदद से हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

• गीतांजली राव ने एक काइंडली नाम से एक ऍप बनाया है जिसकी मदद से पीने योग्य पानी में लैड(सीसा) की मिलावट का पता लगया जा सकता है।

• गीतांजली राव इससे पहले डिस्कवरी एजुकेशन 3M चैलेंज की विजेता रह चुकी है। उनका नाम फोब्स की “30 अंडर 30” सूचि में शामिल हो चुका है।

विश्व मृदा दिवस – 5 दिसंबर

• प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को मृदा की स्वस्थता के महत्व , संरक्षण , कटान , अपरदन ,प्रबंधन आदि पर लोगो की जागरूकता बढ़ाने हेतु विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया जाता है।

• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2013 में 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाने की स्वीकृति प्रदान की थी। इस वर्ष इस दिवस की थीम ” मिट्टी को जीवित रखे , मिट्टी की जैव विविधताओं की रक्षा करे ” है।

• पृथ्वी की 1/4 जैव विविधता का निर्माण मृदा द्वारा होता है। अतः मृदा में बढ़ते बेहिसाब प्रदुषण में लगाम लगाने की आवश्यकता है।

चलते चलते

• बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (BRO) के नए महानिदेशक नियुक्त किये गए हैं?- राजीव चौधरी .

• Covid 19 की वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश?- ब्रिटैन .

• देश के सर्वश्रेठ पुलिस स्टेशन के रूप में किसे चुना गया है ?-नोंगपोंक सेमकई, मणिपुर .

• प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती कब मनाई जाती है? – 4 दिसंबर .

• वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2020 किसे चुना गया है? -रंजीत सिंह डिसले.

• राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कब मनाया जाता है ?- 2 दिसंबर.

• नागालैंड राज्य स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?- 1 दिसंबर .

• विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है? – 1 दिसंबर.

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.