साप्ताहिक करंट अफेयर्स 22 नवम्बर से 28 नवम्बर 2021

811
current affairs in Hindi

PLAYING x OF y
Track Name
00:00

00:00


दूसरे वैश्विक रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विनिर्माण हब  शिखर सम्मलेन का आयोजन

  • 25 नवंबर, 2021 को दूसरे वैश्विक रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विनिर्माण हब (GCPMH) का उद्घाटन केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा किया गया।
  • ग्लोबल केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग हब शिखर सम्मलेन भारतीय रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र की क्षमता को वैश्विक पटल पर रखता है। यह निवेशकों और अन्य हितधारकों के लिए बातचीत और गठबंधन करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है।
  • इस शिखर सम्मलेन का आयोजन रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की संयुक्त पहल पर किया गया था।

प्रत्यायन योजना के पोर्टल का शुभारम्भ

  • 23 नवंबर 2021 को केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने खनिज अन्वेषण के लिए एक प्रत्यायन योजना (एक्रीडिटेशन स्कीम) के ई-पोर्टल को लांच किया।
  • प्रत्यायन योजना नई दिल्ली में खान और खनिजों पर 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य कोयला खनन ब्लॉक्स की आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाना तथा इसके आवंटन में पारदर्शिता को बनाये रखना है।
  • इस अवसर पर मंत्री ने कोयला और खान क्षेत्र को पिछले 3 वर्षों के कार्य प्रदर्शन के लिए 149 पुरस्कार प्रदान किए हैं। साथ में दो उत्तर-पूर्वी राज्यों सहित 15 प्रदेशों के सरकारी प्रतिनिधियों को 52 खदान ब्लॉक भी सौंपे गए हैं।

INS वेला को किया गया नौसेना में शामिल

  • 25 नवंबर 2021 को मुंबई के मझगांव डॉक पर INS वेला को भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है।
  • INS वेला स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी है, इसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा फ्रांसीसी फर्म नेवल ग्रुप के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के द्वारा बनाया जा रहा है।
  • यह मझगांव डॉकयार्ड द्वारा फ्रांसीसी फर्म नेवल ग्रुप के टेक्नोलॉजी के आधार पर बनायीं जा रही चौथी सबमरीन है , इससे पहले आईएनएस कलवरी, आईएनएस खंडेरी और आईएनएस करंज भारतीय नौसेना में सफलतापूर्वक शामिल की जा चुकी हैं।
  • आईएनएस वेला की लम्बाई 75 मीटर, वजन 1615 टन तथा पानी के अंदर अधिकतम गति 37 किलोमीटर (20 नॉटिकल मील) है। इसमें एक समय में अधिकतम 35 नौसैनिक और 8 ऑफिसर रह सकते हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा किया गया  जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास

  • 25 नवंबर 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास किया है।
  • यह उत्तर-प्रदेश में बनने जा रहा पांचवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। इसके अतिरिक्त तमिलनाडु एवं केरल ही ऐसे राज्य हैं जहाँ 4-4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मौजूद हैं।
  • जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को पीपीपी मोड यानि सार्वजनिक-निजी भागीदारी तर्ज पर विकसित किया जायेगा। यह एशिया में बनने जा रहा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।
  • जेवर एयरपोर्ट का निर्माण 5,845 हेक्टेयर भूमि पर किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके निर्माण से कम से कम एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

वापिस लिए गए तीनो विवादित कृषि कानून

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के मौके पर देश के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की घोषणा की गयी।
  • 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में इन कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
  • संसद के दोनों सदनों से कानूनों की वापसी का विधेयक पारित होने के बाद उस पर राष्ट्रपति अंतिम मुहर लगाएंगे. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही उसे गजट में प्रकाशित किया जाएगा।
  • ज्ञात हो लगभग 14 महीने पूर्व 2020 में केंद्रीय सरकार द्वारा किसानों के हित में तीन विवादित कृषि कानूनों को लागू किया था। जिसके विरोध में देश भर से किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर नकेल की तैयारी

  • 23 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी बिल (Cryptocurrency Bill) लाने की घोषणा की है, जिसके तहत भारत में सभी निजीक्रिप्टोकरेंसी को बैन किया जायेगा।
  • भारत सरकार ‘द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिसियल डिजिटल करेंसी बिल 2021’ नामक बिल को शीतकालीन सत्र में संसद में लेन जा रही है।
  • ज्ञात हो भारत में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से सरकारी डिजिटल करेंसी पेश की जा रही है , ये सरकारी कर्रेंसी क्रिप्टोकरेंसी की भांति उतार-चढ़ाव से मुक्त होगी तथा इसकी उपयोगिता वर्तमान में चलित हार्ड करेंसी के समान ही होगी।
  • क्रिप्टोकरेंसी मुद्रा का एक डिजिटल रूप है. यह पूरी तरह से ऑनलाइन होती है। यह किसी सरकार या कोई विनियामक अथॉरिटी द्वारा अधिकृत नहीं होती है अर्थात यह पूर्णतः नियंत्रण मुक्त होती है। इसमें नियमित उतार-चढ़ाव होते रहते हैं जिसके कारण यह लोगों के लिए पैसा कमाने/गंवाने का तथा सट्टा लगाने का नया जरिया बन गयी है।

भारतीय रेलवे जल्द शुरू करेगा भारत गौरव ट्रेन

  • 23 नवंबर 2021 को भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्री और माल ढुलाई खंड के बाद पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा खंड ‘भारत गौरव’ ट्रेन शुरू करने की बात साझा की है।
  • रेल मंत्री के अनुसार भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी। इस बेड़े में 190 ट्रेन शामिल होंगी।
  • भारत गौरव ट्रेन योजना का क्रियान्वयन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी की संयुक्त पहल के द्वारा किया जायेगा।
  • भारतीय रेलवे पहले ही धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर चुका है। जिसके तहत भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयागराज, शृंगवेरपुर, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थलों की यात्रा करायी जा रही है।

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021

  • ‘इंदिरा गांधी स्मारक न्यास’ द्वारा प्रतिवर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था को यह पुरस्कार दिया जाता है जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।
  • इस पुरस्कार को इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट’ द्वारा स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की स्मृति में साल 1986 में स्थापित किया गया था। इस पुरस्कार के तहत 25 लाख रुपये नकद और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है।
  • वर्ष 2021 के लिए इस पुरस्कार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी संस्था ‘प्रथम’ को दिया जा रहा है।

महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां

  • संविधान दिवस, 26 नवम्बर – 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने भारत के संविधान को स्वीकार किया था। इसे भारत संघ के लिए लागू 26 जनवरी 1950 को किया गया था।
  • राष्ट्रीय दुग्ध दिवस, 26 नवम्बर- देश में श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवम्बर को मनाया जाता है।
  • विश्व टेलीविज़न दिवस, 21 नवम्बर- विश्वभर में टेलीविज़न के योगदान को उजागर करने के उद्देश्य से प्रथम विश्‍व टेलीविज़न दिवस का आयोजन 21 नवम्बर 1997 में किया गया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस,25 नवंबर– विश्व भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकना और महिलाओं को उनके बुनियादी मानवाधिकारों एवं लैंगिक समानता के उद्देश्य से साल 1981 से  प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस, 28 नवम्बर –भारत में ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर’ की स्थापना 15 जुलाई, 1948 को की गयी थी। यह दिवस प्रत्येक वर्ष नवम्बर के चौथे रविवार को मनाया जाता है।

नॉलेज बूस्टर

  • 22 नवंबर 2021 को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में किस आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर संग्रहालय की आधारशिला रखी है?- रानी गाइदिन्ल्यू
  • हाल ही में, इंदौर के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?- तात्या मामा
  • इस वर्ष किस भारतीय खिलाड़ी को ‘बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन’ (BWF) द्वारा प्रतिष्ठित ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा- प्रकाश पादुकोण
  • हाल ही में, जारी IPF Smart Policing Index 2021 में किस राज्य की पुलिस को सबसे पहला स्थान मिला है?- आंध्र प्रदेश
  • केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में कौन सा शहर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है?- मध्य प्रदेश का इंदौर
  • कौन सी सिटी दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनने जा रही है?- अल -साल्वाडोर
  • हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा ग्रुप कैप्टेन अभिनन्दन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है?- वीर पुरस्कार
  • हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए रूप को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने क्या नाम दिया है?- ओमिक्रॉन
  • पृथ्वी को एस्टेरोइड की टक्कर से बचाने के लिए NASA ने किस मिशन को लांच किया है?- DART

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.