साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 10 मई 2021 से 16 मई 2021

1276
current affairs in Hindi
PLAYING x OF y
Track Name
00:00
00:00


चीन की सीनोफार्म वैक्सीन को WHO की मंजूरी मिली

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन की पहली कोविड-19 वैक्सीन “सीनोफार्म” के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान कर दी है।

• “सीनोफार्म” गैर-पश्चिमी देशों में विकसित पहली वैक्सीन है, जिसे WHO से मंजूरी मिली है। यह वैक्सीन चीन सहित कई देशों में पहले ही लाखों लोगों को लगायी जा चुकी है।

• “सीनोफार्म” वैक्सीन का उत्पादन बीजिंग बायो-इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जो कि चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप (CNBG) की एक सब्सिडरी कंपनी है

• ज्ञात हो WHO इससे पहले फ़ाइज़र , मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन, एस्ट्रोजेनेका सहित पांच वैक्सीन को पहले ही आपातकालीन इस्तेमाल हेतु मंजूरी दे चुका है।

• ‘सीनोफार्म’ का वैक्सीन चीन सहित 42 देशों में लोगों को लगाई जा चुकी है। इनमें अल्जीरियास केमरून, मिश्र, हंगरी, इराक, ईरान, पाकिस्तान, पेरु, यूएई, सर्बिया और सेशल्स जैसे देश शामिल हैं।

इंटरपोल की पेशकश ‘आईडी-आर्ट’

• आईडी-आर्ट’ एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन (एप) है जिसे इंटरपोल (The International Criminal Police Organization) द्वारा लॉन्च किया गया है।

• आईडी-आर्ट’ एप्लीकेशन चोरी हुई सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान करने, तस्करी को कम करने और चुराई हुई कलाकृतियों की पुनर्प्राप्ति में मदद करेगा।

• इंटरपोल या अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन एक एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो दुनिया भर में पुलिस सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है।

• इंटरपोल की स्थापना साल 1923 में की गयी थी, इसका मुख्यालय लियोन, फ्रांस में स्थित है। किम जोंग यांग वर्तमान में इसके प्रेजिडेंट हैं।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई

• “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय”, भारत सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष 11 मई को “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

• “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” विज्ञान और प्रौद्योगिकी में देश की प्रगति एवं उसमे अतुलनीय योगदान देने वाले लोगो के सम्मान में मनाया जाता है।

• मई 1998 को भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरण में 11-13 मई को लगातार 5 परमाणु परीक्षण किये थे। जिसमे से 3 परीक्षण 11 मई को तथा 2 परीक्षण 13 मई को किये गए थे।

• पोखरण परमाणु परीक्षण की सफलता से प्रेरणा लेते हुए , 11 मई 1999 को पहला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” मनाये जाने की घोषणा भारत सरकार ने की थी।

•”राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” राष्ट्र की “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” में प्रगति का प्रतीक है। 11 मई को स्वदेश निर्मित एयरक्राफ्ट ‘हंस-3’ ने अपनी पहली परीक्षण उड़ान सफलता पूर्वक भरी थी।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस -12 मई

• अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस “फ्लोरेंस नाइटिंगेल” के स्वास्थ्य सेवाओं तथा नर्स के शिक्षण एवं प्रशिक्षण में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए, उनकी याद में मनाया जाता है।

• “अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस” का उद्देश्य सभी नर्सेज के समर्पण, योगदान , काम के महत्व को जनमानस तक पहुंचना तथा नर्सेज के प्रति सम्मान प्रकट करना हैं।

• फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक ब्रिटिश नर्स, आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक, दार्शनिक, सांख्यिकीविद और समाज सुधारक थीं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रवृति बचपन से से ही गरीब तथा बीमार लोगो की सेवा करने की रही थी।

•“द लेडी विथ द लैंप” के नाम से प्रसिद्ध “फ्लोरेंस नाइटिंगेल” को ‘क्रीमिआ युद्ध” के दौरान घायल सैनिको की की गयी सेवा के लिए ब्रिटैन की महारानी की तरफ से “नाइटिंगेल ज्वेल” और 250,000 पॉन्ड देकर सम्मानित किया था।

DRDO ने विकसित की 2-DG

• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा एक एंटी-कोविड ड्रग 2-DG विकसित की गयी है , जिसे ‘ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया’ (DGCI) द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गयी है।

• 2-DG का पूरा नाम ‘टू-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज़’ है, यह दवा अस्पताल में भर्ती रोगियों की तीव्र रिकवरी में मदद करती है और ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करती है।

• 2-DG को “इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन” ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी की मदद से विकसित किया गया है। “इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन” रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एक प्रमुख प्रयोगशाला है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

• कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में गरीब और संवेदनशील वर्ग की सहायता के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो माह (मई और जून 2021) के लिए 13 राज्यों खाद्यान्न वितरण की शुरुवात की गयी है।

• प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पहले से उपलब्ध राशन के अलावा प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अतिरिक्त अनाज (गेहूँ या चावल) तथा प्रति परिवार 1 किलो दाल मुफ्त में उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

• ज्ञात हो ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजन’’ की शुरुवात अप्रैल 2020 में की गयी थी, यह योजना वित्त मंत्रालय का के अंतगर्त आती है।

• भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खाद्य सब्सिडी और केंद्रीय सहायता के तहत 26,000 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च वहन करेगी।

इरेडा ‘हरित ऊर्जा पुरस्कार’ से सम्मानित

• 11 मई, 2021 को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) ने ‘इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड’ (IREDA) को ‘हरित ऊर्जा पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।

• इरेडा को यह पुरस्कार अक्षय ऊर्जा की दिशा में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में वित्तपोषण संस्थान के तौर पर एक अग्रणी सार्वजनिक संस्थान होने के लिए सम्मानित किया गया है।

• भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए अवधि के ऋण उपलब्ध कराने के लिए इस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है।

• इरेडा की स्थापना 1987 में की गयी थी , ये नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के अंतरगर्त कार्य करती है। इरेडा का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

भारतीय मूल की डॉ. ताहेरा कुतुबुद्दीन ‘शेख जायद बुक पुरस्कार’ से सम्मानित

• भारतीय मूल की अमेरिकी निवासी डॉ. ताहेरा कुतुबुद्दीन को संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिष्ठित ‘शेख जायद बुक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

• डॉ. ताहेरा कुतुबुद्दीन को यह पुरस्कार उनकी किताब ‘अरबी ओरेशन: आर्ट एंड फंक्शन’ के लेखन के लिए मिला है। इस किताब को ब्रिल एकेडमिक पब्लिशर्स साल 2019 में प्रकाशित किया गया था।

• डॉ. ताहेरा का जन्म मुंबई में हुआ है , वर्तमान में वो शिकागो विश्वविद्यालय में NELC विभाग में अरबी साहित्य की प्रोफेसर हैं।

• ‘ शेख जायद बुक पुरस्कार’ का स्थान अरबी साहित्य में ‘नोबेल पुरस्कार’ के समान है। यह उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है , जिनके लेखन ने ‘अरब सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक जीवन को समृद्ध किया हो।

‘म्यूकरमायकोसिस’ या ब्लैक फंगस

• कोरोना महामारी के बीच एक और बीमारी अपने पैर पसारते जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों से इसके मामले सामने आने लगे हैं। इस बीमारी को आम भाषा ‘ब्लैक फंगस’ और मेडिकल भाषा में ‘म्यूकरमायकोसिस’ के नाम से जाना गया है।

• ब्लैक फंगस एक तरह का काफी दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है। इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, खूनी उल्टी और बदली हुई मानसिक स्थिति के साथ आंखों या नाक के आसपास दर्द और लाली दिखना शामिल हैं।

• डॉक्टरों के अनुसार, डायबिटीज को नियंत्रित करना, स्टेरॉयड का उपयोग कम करना और इम्यूनोमॉड्यूलेटिंग ड्रग्स को बंद करना सबसे महत्वपूर्ण हैं।

• ब्लैक फंगस बीमारी होने की सम्भावना सबसे अधिक उन लोगो को हैं , जो कोरोना संक्रमण से उबर रहें हो तथा ‘डाइबटीज’ बीमारी के रोगी हैं। हाल ही में आये मामलो में देखा जा रहा है की इस रोग से लोगो की आँखों की रोशनी चली जा रही है।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

• विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?- 08 मई

• हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ED) किसे नियुक्त किया गया है?- जोस जे. कट्टूर

• 19 जून, 2021 से ‘सिंधु दर्शन महोत्सव’ का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा?- लद्दाख

• स्पेस स्टेशन में पहला निजी मिशन के लिए NASA का किस कंपनी के साथ करार हुआ है?- ‘एक्सिओम स्पेस’

• ‘नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड’ (NARCL) के प्रमुख के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?- पद्मकुमार माधवन नायर

• हाल ही में दक्षिणी अरब सागर में पैसेज एक्सरसाइज (PASSEX) का आयोजन किन दो देशो के बीच किया गया है?- भारत और इंडोनेशिया

• हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के किस वरिष्ठ राजनयिक का निधन हो गया है? – विनेश कालरा

• भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच किसे नियुक्त किया गया है?- रमेश पोवार

• हाल ही में नेपाल का नया प्रधानमंत्री किसे चुना गया है?- केपी शर्मा ओली

• अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है?- 15 मई

• भारतीय मूल के किस व्यक्ति का चयन ‘विश्व खाद्य पुरस्कार-2021’ के लिए किया गया है?- डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिलस्टेड

• किस भारतीय पर्यावरणविद का चयन ‘व्हिटली अवार्ड्स-2021’ के लिए गया है ?- ‘नुक्लू फोम’(नागालैंड)

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.