साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 5th से 11th अगस्त, 2019

3310
current affairs in Hindi


जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 में हुआ संशोधन

  • भारत सरकार ने इसके अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया।
  • जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ में बांट दिया गया।
  • राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी विधेयक को पारित कर दिया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

दुनिया का पहला अल्ट्रा-फास्ट हाइपरलूप प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में

  • पड़ोसी पुणे को मुम्बई से जोड़ना इस परियोजना का उद्देश्य है।

कोलकाता में पानी के अंदर चलेगी मेट्रो

  • हुगली नदी के तल के नीचे बन रहे सुरंग से मेट्रो ट्रेन गुजरेगी।

HSBC के अंतरिम CEO नियुक्त हुए नोएल क्विन

  • क्विन जॉन क्लिंट की जगह लेने वाले हैं।

LIC Housing Finance के MD-CEO बने सिद्धार्थ मोहंती

  • मोहंती ने विनय शाह की जगह ली है।

नहीं रहे अनुभवी गुजराती पत्रकार कांति भट्ट

  • जनसत्ता, चित्रलेखा, संदेश, मुम्बई समाचार आदि के संपादक रह चुके भट्ट ने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।

RBI ने 7 बैंकों पर लगाया जुर्माना

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने मानदंडों के उल्लंघन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ इंडिया पर 5 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र व इलाहाबाद बैंक पर 2-2 करोड़ रुपये और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

कोसी-मची नदी लिंक परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी

  • 4,900 करोड़ रुपये की इस परियोजना से उत्तर बिहार में कम हो सकेगा बाढ़ का प्रकोप।

हिरोशिमा पर परमाणु बमबारी की जापान में मनी 74वीं वर्षगांठ

  • 6 अगस्त, 1945 को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान पर बम बरसाए गए थे।

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद भुवनेश्वर कलिता ने दिया इस्तीफा

  • अनुच्छेद 370 के रद्द करने का पार्टी के विरोध करने पर उन्होंने त्यागपत्र दिया।

बेंगलुरु में इसरो ने शुरू किया SSAM

  • भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में Space Situational Awareness Control Centre (SSAM) की आधारशिला पीनिया में इसरो के अध्यक्ष के. शिवन ने रखी।

MindTree के MD व CEO बने देबाशीष चटर्जी

  • माइंडट्री भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी है।

53 किग्रा वर्ग में मिला विनेश फोगाट को लगातार तीसरा गोल्ड मेडल

  • पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

हंगरी ग्रैंड पिक्स 2019 के विजेता बने लुईस हैमिल्टन

  • लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के रेसिंग ड्राइवर हैं।
  • रिकॉर्ड सातवीं बार हैमिल्टन ने इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया।

RBI ने रेपो रेट में की 35 आधार अंकों की कटौती

  • वर्ष 2019-20 के लिए अपनी तीसरी द्वैमासिक मौद्रिक नीति दरों की घोषणा के तहत RBI ने यह कटौती की है।

ग्राहकों को 24 घंटे NEFT सुविधा उपलब्ध कराने की RBI की घोषणा

  • RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) को लेकर यह घोषणा की है।

भारत की पहली महिला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

  • पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में निधन हो गया।
  • सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी बनी थीं।

नहीं रहीं नोबेल पुरस्कार विजेता लेखिका टोनी मॉरीसन

  • टोनी मॉरिसन ने लंबी बीमारी के बाद 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
  • उन्हें वर्ष 1993 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार हासिल हुआ था।

7 अगस्त को मनाया गया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

  • केंद्रीय कपड़ा एवं महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह की भी इस अवसर पर अध्यक्षता की।

राजस्थान में पारित हुआ ऑनर किलिंग विधेयक

  • इसके तहत ऑनर किलिंग को दंडनीय अपराध बताते हुए मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।

मोहाली को प्राप्त हुआ पहला 3D ट्रैफिक सिग्नल

  • 3D स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है।
  • मोहाली ट्रैफिक पुलिस की ओर से शुरू की गई 3D तकनीक वाली देश में यह अपनी तरह की पहली तकनीक है।

निक किर्गियोस ने जीता छठा ATP खिताब

  • रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को हराकर 24-वर्षीय निक ने यह खिताब जीता।

4000 किमी साइकलिंग रेस जीतने वाली पहली महिला बनीं फियोना कोलबिंगर

  • जर्मनी की कैंसर शोधकर्ता ने मात्र 10 दिन, 2 घंटे और 48 मिनट में रेस पूरी की।

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर भारत

  • दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है।

LIC ने शुरू की जीवन अमर योजना

  • 18 से 65 वर्ष के लोगों के लिए यह योजना 80 वर्ष की आयु की परिपक्वता अवधि के साथ है।

SBI Life व इंडियन बैंक ने किया बैंकएश्योरेंस समझौता

  • ग्राहकों को हर तरीके के वित्तीय समाधान मुहैया कराने के लिए यह समझौता किया गया है।

SBI General ने शुरू की साइबर बीमा योजना

  • ऑनलाइन बैंक खातों की सुरक्षा एवं ATM फ्रॉड से ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है।

लगातार तीसरी बार Miss World Diversity बनीं नाज जोशी

  • नाज एक ट्रांसेक्सुअल महिला हैं।

फुटबॉलर डियागो फोरलेन का संन्यास

  • उरुग्वे के पूर्व कप्तान ने 40 वर्ष की उम्र में आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा कर दी।

समग्र शिक्षा-जल सुरक्षा अभियान शुरू

  • देश भर में स्कूली बच्चों के बीच जल संचयन के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इसे लांच किया है।

IIT मद्रास व NIOT के बीच करार

  • राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान (NIOT) के साथ IIT मद्रास ने महासागरीय तरंगों से बिजली पैदा करने के लिए यह समझौता किया।

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा

  • गुजराती फिल्म हेलारू को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब मिला।
  • बधाई हो को बेस्ट पॉपुलर फ़िल्म और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए आदित्य धर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का मिला पुरस्कार।
  • आयुष्मान खुराना को अंधाधुन और उरी के लिए विक्की कौशल को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने लिया संन्यास

  • अमला ने 349 मैचों में 18 हजार से भी अधिक रन बनाए।

ब्रेंडन मैकुलम का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

  • मैकुलम न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रहे हैं।

ई-रोजगार समाचार की शुरुआत

  • नौकरी के मौकों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से रोजगार समाचार के ई-संस्करण को जारी किया गया है।

सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष

  • राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया है।

नहीं रहे WWE के पेशेवर पहलवान हार्ले रेस

  • किंग ऑफ द रिंग के नाम से विख्यात हार्ले का 76 वर्ष की आयु में कैंसर की वजह से निधन हो गया।

केरल में बाढ़ से व्यापक नुकसान

  • भारी बारिश से केरल में अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है और 2.54 लोगों ने राहत शिविरों में शरण ले रखी है।

चीन में लेकिमा तूफान से तबाही

  • अब तक इससे 32 लोगों की जान जा चुकी है।

जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड कोहली ने तोड़ा

  • मियांदाद के वेस्टइंडीज के विरुद्ध बनाये गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया है।

2 COMMENTS

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.