साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 5 जनवरी से 13 जनवरी 2019

1957
current affairs in Hindi


सीबीआई पद से हटाए जाने के बाद अलोक वर्मा ने इस्तीफा दिया

  • सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद 11 जनवरी 2019 को आलोक वर्मा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
  • आलोक वर्मा को अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड्स का जिम्मा दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया और इस्तीफा दे दिया।  गौरतलब है कि आलोक वर्मा को पुनः नियुक्ति के कुछ घंटों बाद ही 10 जनवरी 2019 को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक पद से हटना पड़ा।
  • केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोपों की वजह से उन्हें एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा पद से हटाने का निर्णय लिया गया था।

निकोलस मादुरो ने दूसरी बार वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ ली

  • वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली। मादुरो इस पद पर साल  2019 से 2025 तक बने रहेंगे।
  • वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 94 देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। इनमें बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरोलेस, क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कनाल, निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा और अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति सल्वाडोर सांचेज केरेन शामिल रहे।

एआईबीए के मुताबिक मैरी कॉम दुनिया की नंबर वन महिला मुक्केबाज़ बनीं

  • भारत की महिला मुक्काबाज मैरी कॉम दुनिया की नंबर वन महिला मुक्केबाज़ बन गई हैं। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ (एआईबीए) की ओर से जारी किए गए लिस्ट में मैरी कॉम को पहला स्थान मिला है।
  • मैरी कॉम को यह स्थान 48 किलोग्राम वर्ग की मुक्केबाजी के लिए दिया गया है।
  • एआईएबीए की लिस्ट में मैरीकॉम को अपने वर्ग में 1,700 प्वाइंट मिले हैं। छठी बार महिला मुक्केबाज़ी की विश्व चैंपियनशिप में मिली जीत ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है।

भावना कस्तूरी सेना दिवस की परेड में पहली बार महिला ऑफिसर सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेगी

  • 15 जनवरी को मनाए जाने वाले सेना दिवस परेड कार्यक्रम में इस बार महिला ऑफिसर लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी पहली महिला ऑफिसर होंगी, जो परेड में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।
  • यह सैन्य टुकड़ी महिलाओं की उस टुकड़ी से अलग है जिसका नेतृत्व कैप्टन दिव्या अजिथ ने 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर किया था।
  • 71वें सेना दिवस परेड के दिन लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी इंडियन आर्मी सर्विस कॉर्प्स (ASC) टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी, जिसमें 144 पुरुष जवान शामिल होंगे।

आईआईटी मद्रास ने प्रयोगशाला में ‘स्पेस फ्यूल’ तैयार किया

  • आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने फ्यूल अंतरग्रहीय परिस्थितियों को सिमुलेट करके प्रयोगशाला में स्पेस फ्यूल तैयार किया है।
  • विज्ञान पत्रिका प्रोसीडिंग्स ऑफ़ नेशनल अकैडमी ऑफ़ साइंसेज (PNAS) द्वारा इस शोध को प्रकाशित किया गया है।
  • वैज्ञानिकों का मानना है कि इस शोध से वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड को अगली पीढ़ी के उर्जा स्त्रोत में परिवर्तित किया जा सकता है। इससे ग्रीन हाउस गैस तथा ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी।

सवर्णों को 10% आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पास हो गया

  • आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण देने वाले विधेयक पर लोकसभा द्वारा 3 के मुकाबले 323 मतों से मुहर लगाए जाने के बाद इसे राज्यसभा ने 7 के मुकाबले 165 मतों से पारित कर दिया है।
  • राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद संविधान की धारा 15 व 16 में संशोधन किया जाएगा में संशोधन किया जायेगा।
  • सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक 2018 (कांस्टीट्यूशन एमेंडमेंट बिल टू प्रोवाइड रिजर्वेशन टू इकोनॉमिक वीकर सेक्शन -2018) दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया है।
  • सवर्णों को दिया जाने वाला आरक्षण मौजूदा 50 फीसदी आरक्षण से अलग होगा।

प्रसार भारती ने आकाशवाणी के राष्ट्रीय चैनल को बंद किया

  • प्रसार भारती ने 32 सालों से चल रहे ऑल इंडिया रेडियो के राष्ट्रीय चैनल और पांच शहरों में क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है।
  • प्रसार भारती के उप-निदेशक द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि ऐसा खर्चों में कटौती के लिए किया गया है।
  • आकाशवाणी भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन संचालित सार्वजनिक क्षेत्र की रेडियो प्रसारण सेवा है।
  • भारत में रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई और कोलकाता में साल 1927 में दो निजी ट्रांसमीटरों से हुई थी।

भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट सीरीज

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।
  • भारत ने टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से ये मैच अपने नाम किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
  • भारत की 71 साल में यह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीत है। आजादी के बाद पहली बार कोई भारतीय टीम इस देश में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही।

गीता गोपीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री का पदभार संभाला

  • प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मुख्य अर्थशास्त्री का पद संभाला।
  • गीता गोपीनाथ इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं और वो आईएमएफ की 11वीं मुख्य अर्थशास्त्री हैं।
  • उन्होंने मौरिस ओस्फेल्ड की जगह ली है।
  • आईएमएफ़ में इस पद पर पहुंचने वाली गीता दूसरी भारतीय हैं। उनसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी आईएमएफ़ में प्रमुख अर्थशास्त्री रह चुके हैं।
  • गीता का जन्म भारत के मैसूर शहर में हुआ है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से एमए की डिग्री हासिल की। उन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्रिंसटन विश्विद्यालय से साल 2001 में प्राप्त की है।

डब्ल्यूईएफ के अनुसार भारत 2030 तक विश्व का तीसरा बड़ा उपभोक्ता बाजार होगा

  • विश्व आर्थिक मंच के अनुसार भारत विश्व के तीसरे सबसे बड़े उपभोक्ता बाजार के रूप में उभर रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2030 तक भारत का  उपभोक्ता बाजार अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर होगा।
  • इस रिपोर्ट को ‘फ्यूचर ऑफ कंजम्पशन इन फास्ट-ग्रोथ कंज्यूमर मार्केट- इंडिया’ नाम दिया गया है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक तब तक भारत का उपभोक्ता बाजार मौजूदा 15 खरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 60 खरब अमेरिकी डॉलर हो जायेगा।
  • इस दौरान 2.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ जाएंगे और हजारों गांव व शहर विकसित हो जाएंगे।

1 COMMENT

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.