साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 4 फरवरी से 10 फरवरी 2019

1451
current affairs in Hindi


नासा के अनुसार 2018 धरती का चौथा सबसे गर्म साल रहा

  • साल 2018 में धरती का वैश्विक सतह तापमान 1880 के बाद से अब तक का चौथा सबसे गर्म तापमान रहा।
  • नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) के मुताबिक 2018 में वैश्विक तापमान 1951 से 1980 के औसत तापमान से 0.83 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था।
  •  नासा के अनुसार, वैश्विक परिदृश्य में वर्ष 2018 का तापमान वर्ष 2016, वर्ष 2017 और वर्ष 2015 से कम रहा।
  • पिछले पांच साल सामूहिक रूप से आधुनिक रिकॉर्ड के हिसाब से सबसे गर्म साल रहे।

पायरेसी रोकने के लिए सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन को मंजूरी दी गई

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन के लिए सिनेमेटोग्राफ संशोधन विधेयक, 2019 को प्रस्‍तुत करने से संबंधित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी।
  • विधेयक का उद्देश्‍य फिल्‍म पायरेसी को रोकना है और इसमें गैर-अधिकृत कैम्‍कॉर्डिंग और फिल्‍मों की कॉपी बनाने के खिलाफ दंडात्‍मक प्रावधानों को शामिल करना है।
  • फिल्म जगत लंबे समय से इस कानून में संशोधन की मांग करता रहा है।
  • अब उल्लंघन करने पर 3 साल तक का कारावास या 10 लाख रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा जारी की

  • आरबीआई ने छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश की है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में यह तीन दिवसीय बैठक 05 फरवरी को शुरू हो गई थी।
  • तीन दिवसीय इस बैठक में आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दरों पर भी निर्णय लिया है।
  • नीतिगत ब्याज दर (रेपो) 6.50 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत की गई।
  • रिवर्स रेपो दर भी इसी अनुपात में कम होकर 6 प्रतिशत रह गई।
  • बैंक दर, सीमांत स्थायी दर 6.5 प्रतिशत रही।
  • नकद आरक्षित अनुपात 4 प्रतिशत पर बरकरार है।
  • मार्च तिमाही के लिये मुख्य मुद्रास्फीति (हेडलाइन) अनुमान को कम कर 2.8 प्रतिशत किया गया है।

सिंधु नदी डॉल्फिन को पंजाब का राजकीय जलीय जीव घोषित किया गया

  • ब्यास नदी में पाई जाने वाली सिंधु नदी डॉल्फिन को हाल ही में पंजाब राज्य का राजकीय जलीय जीव घोषित किया गया।
  • पंजाब में पाई जाने वाली यह डॉल्फिन लुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है।
  • सिंधु नदी में इसकी संख्या 1800 है और ब्यास नदी में इसकी संख्या महज 8 से 10 है।
  • विश्व में नदी डॉल्फिन की केवल सात प्रजातियां और उपप्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से सिंधु नदी डॉल्फिन भी एक है।
  •  यह विश्व के सर्वाधिक दुर्लभ स्तनधारी जीवों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि डॉल्फिन देख नहीं सकती है।

भारत का 40वां संचार उपग्रह जीसैट-31 सफलतापूर्वक प्रक्षेपित

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने फ्रेंच गुएना के अंतरिक्ष केंद्र से अपने 40वें संचार उपग्रह जीसैट-31 का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इस उपग्रह की आयु 15 वर्ष है।
  • यह उपग्रह भारतीय भू-भाग और द्वीप को कवरेज प्रदान करेगा।
  • जीसैट-31 का इस्तेमाल सहायक वीसैट नेटवर्क, टेलीविजन अपलिंक्स, डिजिटल उपग्रह समाचार जुटाने, डीटीएच टेलीविजन सेवाओं, सेलुलर बैक हॉल संपर्क और इस तरह के कई कार्यो में किया जाएगा।
  • इसरो के मुताबिक, उपग्रह जीसैट-31′ को इसरो के परिष्कृत आइ-2के बेस पर स्थापित किया गया है।
  • यह इसरो के पूर्ववर्ती इनसै श्रेणी के उपग्रहों का उन्नत रूप है।

माइक्रोसॉफ्ट सर्वेक्षण के मुताबिक डिजिटल सिविलिटी इंडेक्स में भारत 7वें स्थान पर पहुंचा

  • दुनिया की जानी-मानी आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ‘सेफर इंटरनेट डे’ पर तीसरा डिजिटल सिविलटी इंडेक्स जारी किया।
  • इस रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि भारत में ऑनलाइन सिविलटी का स्तर बढ़ा है यानी इंटरनेट पर भारतीय अब तरीके से पेश आने लगे हैं।
  • इसमें 18 से 34 साल के लोगों पर 22 देशों में किए गए सर्वे में भारत 7वें नंबर पर आया है। भारत का इंडेक्स जहां 59% था, वहीं ग्लोबल इंडेक्स 66% था।
  •  इस मामले में भारत ने अपनी स्थिति पहले के मुकाबले दो फीसदी ठीक है।

 भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश

  • पेट्रोलियम सचिव एम.एम. कुट्टी के अनुसार 2.25 करोड़ टन खपत के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता देश बन गया है।
  • वर्ष 2014-15 में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 14.8 करोड़ थी जो 2017-18 में बढ़कर 22.4 करोड़ हो गई।
  • एलपीजी की मांग बढ़ने से चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा बड़ा उपभोक्ता बन गया है।
  • पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुमान के अनुसार वर्ष 2025 तक एलपीजी उपभोग बढ़कर 3.03 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा. वर्ष 2040 तक यह आंकड़ा 4.06 करोड़ टन होगा।

पाकिस्तान की सना मीर  100 अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच खेलने वाली पहली महिला एशियाई क्रिकेटर बनीं

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर 100 अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच खेलने वाली पहली महिला एशियाई क्रिकेटर बनीं।
  • यह उपलब्धि उन्होंने कराची में वेस्ट इंडीज के विरुद्ध खेले गये अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच के दौरान हासिल की।
  • सना मीर दुनिया में 100 अंतर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच खेलने वाली विश्व की 6वीं महिला क्रिकेटर हैं।

नासा की हबल दूरबीन ने बौनी आकाशगंगा की खोज की

  • नासा के स्पेस टेलीस्कोप ‘हबल’ ने तीन करोड़ प्रकाश वर्ष दूर, हमारे ब्रह्मांड में पीछे की ओर मौजूद एक बौनी  आकाशगंगा का पता लगाया है।
  • शोधकर्त्ताओं ने तारों के गोल गुच्छे NGC 6752 के भीतर सफेद बौने तारों का अध्ययन करने के लिये स्पेस टेलीस्कोप ‘हबल’ का इस्तेमाल किया था।
  •  इस अध्ययन का उद्देश्य गोल तारामंडल की आयु का पता लगाने के लिये इन तारों का इस्तेमाल करना था, लेकिन इस प्रक्रिया में शोधकर्त्ताओं को बौनी आकाशगंगा मिली।
  • बौनी आकाशगंगा में दूसरी आकाशगंगाओं की तुलना में काफी कम तारे होते हैं।

विश्व कैंसर दिवस 04 फरवरी को मनाया गया

  • विश्व भर में 04 फरवरी 2019 को विश्व कैंसर दिवस (डब्ल्यूसीडी) मनाया गया।
  • साल 2019 से 2021 तक तीन साल के लिए विश्व कैंसर दिवस का विषय रखा गया है। यह विषय “मैं हूं और मैं रहूंगा (I Am And I Will)” है। इसी थीम के अनुसार इन तीन सालों में कार्यक्रम होंगे।
  • विश्व कैंसर दिवस की स्थापना अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा की गयी। यह एक अग्रणीय वैश्विक एनजीओ है।
  • 1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया गया था।
  • दुनिया भर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ते हैं जिनमें से 40 लाख लोग समय से पहले (30-69 वर्ष आयु वर्ग) मर जाते हैं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.