SBI में ऐसे बनें DGM & Credit Analyst

[simplicity-save-for-later]
2880
SBI DGM and Credit Analyst Recruitment 2019

सभी बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कितना महत्वपूर्ण स्थान हैं, इससे हर कोई वाकिफ है। इस बैंक में नौकरी पाना भी बहुत से लोगों का सपना होता है। ऐसे ही लोगों के लिए एसबीआई की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर क्रेडिट एनालिस्ट और डीजीएम भर्ती, 2019 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। एसबीआई ने डीजीएम एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट, डीजीएम कैपिटल प्लानिंग, एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट और क्रेडिट एनालिस्ट द्वितीय एवं क्रेडिट एनालिस्ट तृतीय पदों के लिए आवेदन मंगाये हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सभी पात्रता मानदंडों की जांच करने और पूरी आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दिये गये विवरण के अनुसार जरूरी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।

पदों के नाम एवं संख्या

  • DGM एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट- 01
  • DGM कैपिटल प्लानिंग- 01
  • SME क्रेडिट एनालिस्ट (Sector Specialist)- 11
  • SME क्रेडिट एनालिस्ट (Structuring)- 04
  • SME क्रेडिट एनालिस्ट- 10
  • क्रेडिट एनालिस्ट III- 30
  • क्रेडिट एनालिस्ट II- 20

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन- 22 जुलाई 2019 से शुरू हो चुका है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 अगस्त 2019
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 12 अगस्त 2019
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- घोषणा की जाएगी
  • – परीक्षा तिथि- घोषणा की जाएगी

पदों के लिए आयु सीमा एवं योग्यता

  • DGM एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट- अधिकतम उम्र 45 वर्ष एवं आवेदक की MBA (Finance) में डिग्री पूरी होनी चाहिए या सीए पूरा होना चाहिए। साथ में आवेदक के पास 15 वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है
  • DGM कैपिटल प्लानिंग- अधिकतम उम्र 45 वर्ष एवं आवेदक के पास CA/MBA/PGDM के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और 15 वर्षों तक काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।
  • SME क्रेडिट एनालिस्ट (Sector Specialist)- उम्र 23-35 वर्ष होनी चाहिए और MBA (Finance)/CA/CFA के साथ किसी भी स्ट्रीम में BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए और न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव भी जरूरी है।
  • SME क्रेडिट एनालिस्ट (Structuring)- उम्र 23-35 वर्ष होनी चाहिए और MBA (Finance)/CA/CFA के साथ किसी भी स्ट्रीम में BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए और न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए।
  • SME क्रेडिट एनालिस्ट- उम्र 23-35 वर्ष होनी चाहिए। MBA (Finance)/CA/CFA के साथ किसी भी स्ट्रीम में BE/B.Tech की डिग्री जरूरी है। न्यूनतम 3 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए।
  • क्रेडिट एनालिस्ट तृतीय- उम्र 23-35 वर्ष हो और 3 वर्ष के काम के अनुभव के साथ CA/MBA/PGDM डिग्री हो।
  • क्रेडिट एनालिस्ट द्वितीय- उम्र 23-35 होनी चाहिए और 2 वर्ष के कार्यानुभव के साथ CA/MBA/PGDM की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन से पहले सभी चरणों और सामान्य निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यहां हमने कुछ चरणों का उल्लेख कर रहे हैं, जो आपके ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान मददगार साबित होंगे।

  • प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers पर जाएं।
  • SBI SO 2019 भर्तियों की आधिकारिक लिंक प्राप्त ढूंढ़ें।
  • पहली बार वाले उपयोगकर्ता को खुद को यहां पंजीकृत करना होगा।
  • अपना विशिष्ट पंजीकरण नंबर और लॉगिन विवरण प्राप्त करने के बाद उसी पोर्टल में लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र में सभी अनिवार्य फील्ड भरें।
  • सभी विवरण सही होने चाहिए
  • आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • मांग के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • सभी विवरणों को क्रॉस चेक करें और आवेदन सबमिट कर दें।

आवेदन का शुल्क

अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-चालान के जरिये कर सकते हैं।

  • सामान्य, OBC एवं EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये, जबकि SC, ST एवं PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये है।

ऐसे करें तैयारी

  • आपका चयन आपके द्वारा आवेदन में दी गई सूचना के आधार पर की गई शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार में आपके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
  • ऐसे में यह जरूरी है कि फाइनेंस की आपके पास अच्छी जानकारी हो। साथ ही इंजीनियरिंग और तकनीकों की जानकारी भी आपको रखनी पड़ेगी।
  • आर्थिक मामलों पर नजर बनाये रखें और ऐसे मुद्दों पर अपनी राय भी बनाते रहें, ताकि साक्षात्कार के दौरान आप सही जवाब दे सकें।
  • सामान्य ज्ञान दुरुस्त रखें और रीजनिंग पर भी फोकस करें, क्योंकि ये साक्षात्कार का हिस्सा हो सकते हैं।

चलते-चलते

एसबीआई में उच्च पदों पर रोजगार पाने का यह बेहद सुनहरा अवसर है। यदि आपके पास वांछित योग्यता और अनुभव भी है, तो आपको आवेदन करने में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए। बताएं, आप आवेदन करने वाले हैं या नहीं?

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.