साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 27 अप्रैल से 3 मई 2020

3440
current affairs in Hindi


सऊदी अरब ने नाबालिगों के लिए मृत्युदंड की सजा पर लगाया प्रतिबंध

  • सऊदी अरब की ओर से बीते दिनों नाबालिग अपराधियों के लिये मृत्युदंड की सजा के प्रावधान को खत्म कर दिया है। देश में इससे पहले कोड़े या चाबुक मारने की सजा को भी प्रतिबंधित किया जा चुका है।
  • सऊदी अरब के मानवाधिकार आयोग के मुताबिक, मृत्युदंड की जगह नाबालिग अपराधी को अधिकतम 10 साल के लिए Juvenile Detention Facility में भेज दिया जाएगा।

केंदुझर और अनूपपुर में खोले गये क्रेच

  • ज़िला खनिज फाउंडेशन कोष के अंतर्गत Centre for Science and Environment (CSE) की रिपोर्ट के मुताबिक देश के दो प्रमुख खनन ज़िलों केंदुझर (ओडिशा) और अनूपपुर (मध्य प्रदेश) में  बच्चों के लिये क्रेच (शिशुगृह) शुरू किए गए हैं।
  • इन जिलों में कुपोषण समाप्त करने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों और गैर-लाभकारी संगठनों से सामूहिक प्रयासों से क्रेच खोले गए हैं।

देवनहल्ली पोमेलो के पेड़ लगाने का बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का निर्णय

  • अपनी Corporate Social Responsibility (CSR) के तहत BIAL ने 500 देवनहल्ली पोमेलो (Devanahalli Pomelo) के पेड़ लगाने का फैसला किया है।
  • देवनाहल्ली पोमेलो को इसके अनूठे स्वाद की वजह से ‘भौगोलिक संकेतक’ (GI Tag) हासिल है। यह ‘चकोटा’ (Chakota) के रूप अधिक लोकप्रिय है।

नहीं रहे पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर

  • बिहार, त्रिपुरा व पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवानंद कुंवर ने 77 वर्ष की आयु में संसार को अलविदा कह दिया है।
  • 29 जून, 2009 से 21 मार्च, 2013 तक कुंवर ने बिहार के राज्यपाल के तौर पर सेवा दी और फिर उन्हें त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया था। दिसंबर 2009 में उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी मिला था।

बंद हुआ ओज़ोन परत का छिद्र

  • पृथ्वी के बाहरी वातावरण की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालने वाले ओजोन परत में बने बड़े छिद्र के बंद होने की पुष्टि European Centre for Medium-Range Weather Forecasts (ECMWF) की ओर से की गई है।
  • वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला यह छिद्र आर्कटिक के ऊपर बना हुआ था।

सर्वाधिक सैन्य खर्च वाले देशों की सूची में दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर

  • अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) की रिपोर्ट में वर्ष 2019 के संदर्भ में यह खुलासा हुआ है।
  • रिपोर्ट Trends in World Military Expenditure, 2019 शीर्षक के तहत प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक गत वर्ष दुनियाभर में सैन्य खर्च बढ़कर 1 हजार 917 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है।

दक्षिण यमन में अलगाववादियों के स्व-शासन का ऐलान

  • यमन के Southern Transitional Council (STC) नामक अलगाववादी समूह की ओर से हाल ही में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में स्व-शासन स्थापित करने का ऐलान किया गया है।
  • अपनी सेनाओं को STC ने दक्षिणी बंदरगाह ‘अदन’ (Aden) के लिये रवाना कर दिया है। हूती (Houthi) विद्रोहियों के विरुद्ध लड़ रहे सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन के मुख्य समूहों में से STC भी एक है।

OECD में अमेरिका का अगला दूत नियुक्त हुईं भारतीय मूल की मनीषा सिंह

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) में यह नियुक्ति की है।
  • वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी राजनयिक मनीषा सिंह इस वक्त अमेरिका के विदेश विभाग में बतौर सहायक मंत्री सेवा दे रही हैं।

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन

  • गत 29 अप्रैल को मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान ने 54 वर्ष की आयु में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine Tumor) की वजह से हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं।
  • पद्म श्री से सम्मानित इरफान खान 7 जनवरी, 1967 को जयपुर में जन्मे थे। इरफान खान की पहली फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ थी, जो वर्ष 1998 में रिलीज हुई थी।

ब्रिटेन में बाउंस बैक स्कीम की शुरुआत

  • COVID-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण संकट में फंसे छोटे कारोबारियों की सहायता के लिए ब्रिटेन सरकार ने ‘बाउंस बैक लोन स्कीम’ शुरू किया है।
  • सरकार द्वारा यह योजना 100 प्रतिशत वित्तपोषित है। पहले 12 महीनों तक दो हज़ार से 50 हज़ार पाउंड तक के ब्याज मुक्त लोन के लिए छोटे कारोबारी इसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन

  • दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का गत 30 अप्रैल को 67 वर्ष की आयु में कैंसर से निधन हो गया। बॉम्बे में 4 सितंबर, 1952 को ऋषि कपूर का जन्म हुआ था।
  • लोकप्रिय निर्देशक और अभिनेता राज कपूर के वे बेटे थे। उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ थी, जो 1973 में रिलीज हुई थी और बेहद लोकप्रिय रही थी।

मणिपुर के चाक-हाओ और गोरखपुर टेराकोटा को मिला GI टैग

  • मणिपुर के Chak-Hao का मतलब काला चावल है। इसे गोरखपुर टेराकोटा के साथ बीते दिनों भौगोलिक संकेतक प्रदान किया गया है।
  • चाक-हाओ उत्पादक संघ की ओर से चाक-हाओ  को GI टैग प्रदान करने के लिए आवेदन किया गया था। वहीं, उत्तर प्रदेश के लक्ष्मी टेराकोटा मुर्तिकला केंद्र ने गोरखपुर टेराकोटा के लिये आवेदन किया था।

राॅस टेलर को चुना गया न्यूज़ीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

  • तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के लिए रॉस टेलर को तीसरी बार सर रिचर्ड हैडली मेडल हासिल हुआ है। स्टीफन फ्लेमिंग को इस सत्र में पीछे छोड़कर टेलर टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
  • न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे महान तेज़ गेंदबाज़ों व ऑलराउंडरों में से एक सर रिचर्ड जॉन हैडली के सम्मान में सर रिचर्ड हैडली मेडल प्रदान किया जाता है।

4 COMMENTS

  1. Sir apka current affairs best rahta hai. to d point nd relevant selection. easy language bhi.. but thoda aur jyda doge ap to aur accha hoga

    • Thank you Shyam, your suggestion is being heard. Stay tuned, you can also follow us on Facebook and Twitter.

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.