केंद्र सरकार की नयी स्वास्थ्य पहल ‘नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन ‘
• ‘नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन ‘ एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जो नागरिको को उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी दस्तावेजों को डिजिटल रूप में सुरक्षित करने की सुविधा प्रदान करेगा।
• ‘नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन ‘ की घोषणा प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से की थी। इस मिशन के तहत सरकार की ओर से नागरिको को एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर (Unique Identity Number) जारी किया जायेगा।
• यूनिक आइडेंटिटी नंबर (Unique Identity Number) की मदद से नागरिक अपना स्वास्थ्य डाटा कहीं भी ,कभी भी एक्सेस कर पाएंगे।
• यह सुविधा नागरिको को अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी दस्तावेजों को डॉक्टर के साथ डिजिटल रूप मे शेयर करने में मदद करेगी। अब नागरिको को अपने मेडिकल रिकार्ड्स को अपने साथ हमेशा रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का निधन
• प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का 17 अगस्त 2020 को निधन हो गया है। उनकी उम्र 90 वर्ष थी , वे वर्तमान में अमेरिका के न्यू जर्सी में में रह रहे थे।
• पंडित जसराज का जन्म हिसार (हरियाणा) में 28 जनवरी 1930 को हुवा था। वे शास्त्रीय संगीत के मेवात घराने से ताल्लुक रखते थे।
• पंडित जसराज को उनकी संगीत साधना तथा शास्त्रीय संगीत में योगदान हेतु 2000 में भारत सरकार ने पद्म-विभूषण से सम्मानित किया था।
• अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने 2019 में पंडित जसराज जी की जन्मतिथि के आधार पर एक ग्रह का नामकरण किया था। इस ग्रह को ‘माइनर प्लेनेट’ 2006 वीपी 32 (नंबर 300128) कहा जाता है तथा इसकी स्थिति मंगल तथा वृहस्पति ग्रह के मध्य है।
राजीव गाँधी खेल रत्न से सम्मानित होंगे रोहित, मनिका, विनेश और मरियप्पन
• यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रदान किये जाते हैं। प्रतिस्पर्धी खेलो में उत्तम प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
• इस वर्ष खेल रत्न पुरस्कार लोकप्रिय क्रिकेटर रोहित शर्मा , टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा , पहलवान विनेश फोगाट तथा पैरालंपियन मरियप्पन थंगावेलु को दिया जा रहा है।
• ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है। 29 अगस्त प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिवस है।
राकेश अस्थाना बने BSF के 27वें महानिदेशक
• गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक बनाया गया है। इससे पूर्व इस पद पर के. के. शर्मा नियुक्त थे।
• राकेश अस्थाना इस पद पर 31 जुलाई 2021 तक बने रहेंगे। इसके अतिरिक्त उनके ऊपर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक और नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जिम्मेदारी भी है।
• राकेश अस्थाना को 2001 में ‘सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक’ और साल 2009 में ‘विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।
• सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एक अर्धसैनिक सीमा सुरक्षा बल है, जिसकी स्थापना वर्ष साल 1965 में हुई थी। इसका कार्य पाकिस्तान एवं बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा करना है।
19 अगस्त- विश्व फोटोग्राफी दिवस
• विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरुआत 2009 में ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर कोर्स्के आरा द्वारा की गयी थी।
• इस दिवस का उद्देश्य विश्वभर के फोटोग्राफरों को एकजुट करना है तथा लोगों के बीच फोटोग्राफी की जागरूकता पैदा करना है।
• विश्व की पहली सेल्फी अमेरिकन फोटोग्राफर रॉबर्ट कॉर्नेलियस द्वारा 1839 में ली गयी थी।
• फोटोग्राफी शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द फोटोज (प्रकाश) एवं ग्राफीन (खींचने) से मिलकर हुई है।
केंद्र सरकार ने लांच किया ‘स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज’
• ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को बढ़ावा देते हुए भारत सरकार ने ‘स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज’ की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य स्मार्ट डिवाइस के लिए हार्डवेयर का निर्माण करना है।
• ‘स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज’ C-DAC, आईआईटी मद्रास और आईआईटी बॉम्बे में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संचालन में संचालित किया जा रहा है।
• इस चैलेंज के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त से 15 सितंबर 2020 के बीच कराया जा सकता है। इसमें विजेता टीमों को 2.30 करोड़ रुपये का फंड प्रदान किया जायेगा।
इंदौर लगातार चौथी बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर
• केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 2016 से संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण, दुनिया का सबसे बड़ा शहरी सफाई और स्वच्छता सर्वेक्षण है।
• इसका उद्देश्य नागरिक सेवा वितरण में सुधार, स्वच्छ शहरों का निर्माण और सफाई के प्रति नागरिकों के व्यवहार व सोच में परिवर्तन लाना है।
• स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब भोपाल के इंदौर शहर को मिला है। इंदौर 2017 से लगातार इस सूची में प्रथम स्थान पर रहा है।
• दूसरे स्थान पर सूरत, तीसरे स्थान पर नवी मुंबई रहा है। सबसे स्वच्छ कैंटोंमेंट का ख़िताब जालंधर को मिला है। वाराणसी गंगा नदी के किनारे पर बसा सबसे साफ शहर है।
राजीव कुमार बनाये गए नये चुनाव आयुक्त
• पूर्व IAS अफसर राजीव कुमार को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। राजीव कुमार चुनाव आयुक्त के पद पर 2025 तक रहेंगे।
• राजीव कुमार ने पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा का स्थान लिया है। अशोक लवासा को भारत सरकार द्वारा एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है।
• राजीव कुमार 1984 बैच के झारखंड कैडर के IAS अधिकारी हैं। वे प्रधानमंत्री जन धन योजना और मुद्रा ऋण योजना जैसी प्रमुख योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
• राजीव कुमार केंद्र सरकार में पूर्व वित्त सचिव, कार्मिक विभाग में विशेष सचिव,प्राथमिक शिक्षा निदेशक और उद्योग निदेशक समेत झारखंड भवन आदि पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस -20 अगस्त
• भारत में अक्षय ऊर्जा संसाधनों के महत्व को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों के बीच नवीकरणीय संसाधनों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
• भारतीय अक्षय उर्जा दिवस की शुरुआत 20 अगस्त 2004 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी के अवसर पर की गयी थी।
• अक्षय उर्जा या नवीकरणीय ऊर्जा (अंग्रेजी:Renewable Energy) का तात्पर्य ऐसी ऊर्जा से है जो कभी नष्ट नही हो सकती है। जिसके प्रयोग में किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जलविद्युत उर्जा, ज्वार-भाटा से प्राप्त उर्जा, बायोगैस, जैव इंधन आदि।
Dream11 बना IPL 2020 का नया टाइटल स्पॉन्सर
• कोरोना महामारी एवं चीनी कंपनी विरोध के चलते वीवो ने इस साल आईपीएल स्पॉन्सरशिप से अपने हाथ पीछे खींच लिए है।
• Dream11 ने 222 करोड़ में इस साल के IPL स्पॉन्सर राइट्स खरीद लिए हैं।
• Dream11 के अतिरिक्त पतंजलि, बाईजू, उनअकडेमी आदि कंपनी भी इस रेस में शामिल थी।
• Dream11 एक स्पोर्ट्स इवेंट मोबाइल एप्प आधारित कंपनी है। इसके ओफ़फिसिएल ब्रांड अम्बेसडर महेंद्र सिंह