साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 16 नवम्बर से 22 नवम्बर 2020

1348
current affairs in Hindi


बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन

• 15 नवंबर 2020 को बंगाली सिनेमा के अभिनेता सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में कोलकाता के निजी अस्पताल में निधन हो गया है।

• 19 जनवरी 1935 को पश्चिम बंगाल के नादिया ज़िले के कृष्णानगर में सौमित्र चटर्जी का जन्म हुआ था। उन्होंने काफी छोटी उम्र में ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी।

• सौमित्र चटर्जी ने निर्देशक सत्यजीत रे की फ़िल्म ‘अपूर संसार’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 200 से अधिक फ़िल्मों में काम किया था।

• सौमित्र चटर्जी को 2004 में पद्म भूषण से, 2012 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से तथा 2018 में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लीजन डी ऑनर’ से सम्मानित किया गया था।

नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री

• 16 नवंबर 2020 को नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है उन्हें राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

• नीतीश कुमार ने इससे पहले वर्ष 2000, 2005, 2010, 2014, 2015, 2017 में बिहार के मुख्य्मंत्री पद की जिम्मेदारी निभायी है , इसी के साथ उन्होंने सबसे लम्बे समय तक बिहार राज्य का मुख्यमत्री बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

• नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 मे बख्तियारपुर, बिहार में हुआ था। इन्होने 1972 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब एनआईटी पटना) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की थी।

• नीतीश कुमार पहली बार बिहार विधानसभा के लिए 1985 में चुने गये थे। 1987 में वे युवा लोकदल के अध्यक्ष बने। 1990 में वे पहली बार केन्द्रीय मंत्रीमंडल में बतौर कृषि राज्यमंत्री की जिम्मेदारी निभायी थी।

12वां ब्रिक्स शिखर-2020

• 12 वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 17 नवंबर 2020 को रूस की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। इस बार सम्मेलन की थीम ‘वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और अभिनव विकास’ रखी गयी है।

• ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का उद्देश्य शांति और सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और वित्त, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों का आदान-प्रदान है। अगले साल होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा।

• ब्रिक्स (BRICS) उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के एक संगठन है। इसके घटक राष्ट्र ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी।

रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब

• अगस्त 2020 में, भारत के इस केंद्रीय बैंक (आरबीआई) ने वित्तीय क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब स्थापित करने की घोषणा की थी।

• 17 नवंबर, 2020 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक सेनापति गोपालकृष्णन को रिजर्व बैंक हब (RBIH) के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना है।

• रिजर्व बैंक इनोवेशन हब एक ऐसे इकोसिस्टम का निर्माण करेगा जो वित्तीय सेवाओं और उत्पादों तक पहुंच को बढ़ावा देने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।

विश्व इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सूची में 4 भारतीय शहर

• विश्व इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते नई तकनीकों को सुरक्षित तरीके से अपनाने हेतु बेहतरीन रोडमैप तैयार करने वाले 36 वैश्विक शहरों की सूची तैयार की है।

• विश्व इकोनॉमिक फोरम ने 22 देशों और 6 उपमहाद्वीपों के ऐसे 36 शहरों का चयन किया है,जो जी-20 ग्लोबल स्मार्ट सिटीज एलायंस द्वारा विकसित स्मार्ट सिटी के लिए एक नई वैश्विक नीति रोडमैप की अगुआई कर रहे हैं।

• विश्व इकोनॉमिक फोरम की इस सूची में 4 भारतीय शहरो बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर और हैदराबाद को स्थान मिला है। इस सूची में लंदन, मॉस्को, टोरंटो, ब्राजीलिया, दुबई और मेलबर्न जैसे वैश्विक शहर शामिल हैं।

बेंगलुरु टेक समिट 2020

• 19 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले बेंगलुरु टेक समिट 2020 को कर्नाटक सरकार, बायोटेक्नोलॉजी एंड स्टार्टअप, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और एमएम एक्टिविटी-टेक कम्युनिकेशंस ने साथ मिलकर आयोजन किया है।

• 19 नवंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेंगलुरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस समिट का उद्देश्य नई तकनीक के साथ महामारी के बाद आने वाली प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा करना है, इस वर्ष समिट की थीम ‘Next is Now’ रखी गई है।

• बेंगलुरु टेक समिट 2020 में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, स्विस परिसंघ के वाइस प्रेसिडेंट गाय पार्मेलिन और कई अन्य प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां हिस्सा लेंगी।

म्यांमार में आंग सान सू की पार्टी की फिर से शानदार जीत

• आंग सान सू की सत्तारूढ़ पार्टी – नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने म्यांमार आम चुनाव 2020 में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। उन्हें इस चुनाव में 396 सीट प्राप्त हुई हैं तथा वर्ष 2015 मे उनकी पार्टी को 390 सीट प्राप्त हुई थी।

• नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की का पहला कार्यकाल काफी विवादों भरा रहा था। राखीन राज्य में जातीय रोहिंग्याओं पर क्रूर हमले के कारण उन्ही अंतराष्ट्रीय छवि को काफी नुकसान पंहुचा था।

• रोहिंग्या लोगों को इस मतदान से बाहर रखा गया और कुछ विवादस्पद क्षेत्रों में मतदान रद्द कर दिया गया, जिससे लगभग 1.5 मिलियन लोग प्रभावित हुए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बदले उम्र सम्बन्धी खेल नियम

• 19 नवंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए न्यूनतम उम्र 15 साल किये जाने की घोषणा की है।

• अभी तक अंतर्राष्टीय स्तर पर क्रिकेट खेलने में उम्र से सम्बंधित कोई नियमावली नहीं थी। पाकिस्तान के हसन रजा ने 14 साल और 227 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला था. वह सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं।

• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद , विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रशासन समिति है। इसका मुख्यालय दुबई में है , इसकी स्थापना 15 जून 1909 में हुई थी।

जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान कोर्ट में 10 साल की सजा

• मुंबई हमले (26/11) के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान की अदालत ने आतंकी वित्तपोषण (टेरर फंडिंग) से संबंधित दो मामलों में 10 साल की सजा सुनाई है।

• इससे पहले, फरवरी महीने में पाकिस्तानी कोर्ट सईद को 11 साल की सजा सुना चुका है. बता दें कि जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को इस साल चौथी बार सजा सुनाई गई है।

• हाफिज सईद इस समय लाहौर में एक और आतंकी वित्तपोषण के मामले में सजा काट रहा है. हाफिज सईद पर आतंकी वित्तपोषण, धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) और अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने आदि से संबंधित लगभग 29 मामले चल रहे हैं।

सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार की मंजूरी आवश्यक -सुप्रीम कोर्ट

• भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने यह घोषणा की है कि केंद्र सरकार को किसी राज्य की सहमति के बिना उस राज्य में सीबीआई के अधिकार क्षेत्र का विस्तार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

• राज्य सरकार की सहमति उसके अधिकार क्षेत्र में सीबीआई जांच के लिए अनिवार्य है क्योंकि यह संघवाद के सिद्धांत के अनुरूप है।

• देश के आठ गैर-भाजपा राज्यों – केरल, झारखंड, बंगाल, महाराष्ट्र, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब ने केंद्र सरकार के सीबीआई जाँच को लेकर मनमानी कार्यवाही का विरोध जताते हुए , सुप्रीम कोर्ट में इस सम्बन्ध में याचिका दायर की थी।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.