साप्ताहिक करेंट अफेयर्स – ८ दिसंबर से १४ दिसंबर २०१८

1646
current affairs in Hindi

राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दायर याचिकाओं को खारिज किया

  • सुप्रीम कोर्ट ने १४ दिसंबर को मोदी सरकार को बड़ी राहत देते हुए फ्रांस के साथ हुए ३६ लड़ाकू राफेल विमान खरीदने को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया को सही ठहराया।
  • कोर्ट ने राफेल डील की जांच और इस मामले में केस दर्ज किए जाने को लेकर दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
  • इस मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि राफेल की खरीद प्रक्रिया में कोई कमी नहीं है।

 बिजेंद्र पाल सिंह को एफटीटीआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया

  • १३ दिसंबर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बिजेंद्र पाल सिंह को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • बिजेंद्र पाल सिंह इससे पहले एफटीआईआई के उपाध्यक्ष थे।
  • अभिनेता अनुपम खेर केस एफटीआईआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बिजेंद्र पाल सिंह को ये पद दिया गया।

केसीआर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद के रुप में शपथ ग्रहण किया

  • तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में १३ दिसंबर को शपथ ग्रहण किया।
  • केसीआर का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा।
  • तेलंगाना में ७ दिसंबर को हुए चुनाव में ११९ सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को ८८ सीटें हासिल हुई हैं।

 केंद्र सरकार और एडीबी ने ६० मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया

  • केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने १३ दिसंबर को असम में बाढ़ और भू-क्षरण में कमी लाने के लिए ६० मिलियन डॉलर का ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किए।
  • केंद्र सरकार और एडीबी ने ऐसा असम में नदी तट संरक्षण कार्यों, बाढ़ तटबंधों की मरम्मत और ब्रह्मपुत्र नदी से सटे बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में समुदाय आधारित बाढ़ जोखिम प्रबंधन गतिविधियों के लिए धनराशि उपलब्ध कराने को जारी रखने के लिए किया ।

 वॉएजर- सौरमंडल के आखिरी छोर तक पहुंचा

  • नासा का वॉएजर-२ (Voyager 2) सौरमंडल के आखिरी छोर पर पहुंचने वाला इतिहास का दूसरा अंतिरक्ष यान बन गया है।
  • नासा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ४१ साल पहले लॉन्च किया गया यह यान सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र (हेलियोस्फेयर) से बाहर पहुंच गया है।
  • इससे पहले साल २०१२ में वॉएजर-१ ने इस सीमा को पार किया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने चार मेडिकल उपकरणों को दवा की श्रेणी में रखा

  • केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बताया कि चार मेडिकल उपकरणों को दवा की श्रेणी में शामिल किया गया है।
  • इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर, नेब्युलाईज़र, डिजिटल थर्मामीटर और ग्लूकोमीटर को दवाओं की श्रेणी में रखा गया है।
  • मंत्रालय द्वारा इन चारों उपकरणों को ड्रग्स एंड कास्मेटिक अधिनियम-१९४० के तहत दवा की श्रेणी में शामिल किया गया है।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई

  • मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ११४ सीट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी।
  • कुल २३० सीटों के चुनाव में कांग्रेस को ११४, बीजेपी को १०९, बीएसपी को २, एसपी को १ और निर्दलीय को ४ सीटें मिली।
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया।
  • छत्तीसगढ़ के ९० सीटों के चुनाव में कांग्रेस को ६८, बीजेपी को १५, बीएसपी को २ और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को ५ सीटें हासिल हुई।
  • राजस्थान के २०० सीटों वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ९९, बीजेपी को ७३, बीएसपी को ६, सीपीआईएम को २, भारतीय ट्राइबल पार्टी को २, राष्ट्रीय लोकदल को १, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को १३ और निर्दलीय को १३ सीटों बढ़त मिली।

 शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर नियुक्त किया गया

  • शक्तिकांत दास ने ११ दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक के २५वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • शक्तिकांत दास को उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद नियुक्त किया गया।
  • उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।

उर्जित पटेल ने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफा दिया

  • रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने १० दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • बताया जा रहा है कि काफी दिनों से केंद्र सरकार और आरबीआई के बीच विवाद चल रहा था।
  • लेकिन उर्जित पटेल ने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों को जिम्मेदार बताया है।

भारत ने अग्नि- मिसाइल का सफल परीक्षण किया

  • भारत ने अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक अग्नि-५ का १० दिसंबर को ओडिशा के समुद्री तट पर सफल परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण दोपहर एक बजकर तीस मिनट पर किया गया।
  • इस मिसाइल का ये सातवां परीक्षण किया गया।
  • इस मिसाइल की क्षमता ५५०० किलोमीटर तक मार करने की है।
  • अग्नि-५ की मिसाइल की रेंज में चीन, यूरोप और पाकिस्तान आ चुके हैं।
  • अग्नि-५ में नेवीगेशन, गाइडेंस, वॉरहेड और इंजन की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।

प्रसिद्ध इतिहासकार और जामिया के पूर्व कुलपति मुशीरुल हसन का निधन

  • प्रसिद्ध शिक्षाविद, इतिहासकार और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मुशीरुल हसन का १० दिसंबर को निधन हो गया।
  • मुशीरुल हसन का निधन ७० वर्ष की आयु में हुआ।
  • मुशीरुल हसन को विभाजन और दक्षिण एशिया में इस्लाम के इतिहास को लेकर किए गए काम के लिए जाना जाता है।
  • मुशीरुल साल २००४ से २००९ तक जामिया मिलिया इस्लामिया में कुलपति रहे थे।

मेक्सिको की वेनेसा पोन्स ने मिल वर्ल्ड २०१८ का खिताब जीता

  • मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डि लियोन ने मिस वर्ल्ड २०१८ का खिताब जीता।
  • वेनेसा को विजेता घोषित किए जाने पर उन्हें पिछले साल की मिस वर्ल्ड भारत की मानुषी छिल्लर ने ताज पहनाया। मिस वर्ल्ड २०१८ प्रतियोगिता के फाइनल का आयोजन ८ दिसंबर २०१८ को चीन के सान्या शहर में किया गया था।
  • थाईलैंड की निकोलेन पिशापा को फर्स्ट रनरअप चुना गया।
  • वेनेसा पोन्स डि लियोन का जन्म ७ मार्च १९९२ को हुआ था।
  • वे २६ साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनी हैं। वेनेसा पेशे से वह फुल टाइम मॉडल हैं।

भारत कार्बन डाई ऑक्साइड का चौथा सबसे बड़ा उत्सर्जक देश है

  • भारत कार्बन डाईऑक्साइड गैस उत्सर्जन के मामले में दुनिया में चौथे पायदान पर है।
  • इसकी जानकारी ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट द्वारा किये गये अध्ययन से हुई है।
  • इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन २०१८ के अवसर पर जारी किया गया।
  • इसका मुख्य कारण तेल और गैस के उपयोग में वृद्धि को बताया गया है।

 मणिपुर में दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे पुल निर्माण किया जा रहा है

  • मणिपुर में विश्व का सबसे उंचा रेलवे पुल का निर्माण किया जा रहा है।
  • इसकी जानकारी नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने घोषणा पत्र जारी कर के दी।
  • यह पुल मणिपुर की आइरिंग नदी पर बन रहा है।
  • जारी जानकारी के मुताबिक यह पुल १४१ मीटर ऊंचा होगा, जो यूरोप के मोंटेनेग्रो में बने १३९ मीटर ऊंचे पुल से भी ऊंचा होगा।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.