साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 1 जुलाई से 7 जुलाई, 2019

1742
current affairs in Hindi


नारद सम्मान 2019 से मरणोपरांत सम्मानित हुए अच्युतानंद साहू

  • डीडी न्यूज के कैमरामैन पिछले साल अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ड्यूटी करते वक्त नक्सली हमले में शहीद हो गये थे।
  • गोली लगने के बाद भी उन्होंने अद्भुत साहस का परिचय दिया था।
  • महर्षि नारद, जिन्हें कि दुनिया का सबसे पहला और प्रतिष्ठित पत्रकार एवं विद्वान माना जाता है, उन्हीं की स्मृति में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई है, जिसे नौ श्रेणियों में दिया जाता है।

गोपीचंद को आईआईटी, कानपुर ने दी मानद डाॅक्टरेट की उपाधि

  • पुलेला गोपीचंद, जो कि भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच हैं, उन्हें आईआईटी, कानपुर के 52वें दीक्षांत समारोह के दौरान यह सम्मान मिला है।
  • इससे पहले भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एजीपी अब्दुल कलाम एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी यह सम्मान मिल चुका है।

माउंट देनाली पर तिरंगा फहराने वाली पहली लोक सेवक बनीं आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार

  • माउंट देनाली उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी है।
  • अपर्णा कुमार वर्ष 2002 बैच उत्तर प्रदेश कैडर से आईपीएस अधिकारी हैं और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की उप महानिरीक्षक हैं। – तीसरे प्रयास में अपर्णा को कामयाबी मिली है।

एडमिरल सुशील कुमार की किताब ए प्राइम मिनिस्टर टू रिमेंबर का विमोचन

  • एडमिरल सुशील कुमार पूर्व नौसेना प्रमुख हैं। – इनकी पुस्तक का नाम A Prime Minister to Remember Memories of a Military Chief है।
  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जो प्रभाव सशस्त्र बलों पर पड़ा, उसी के बारे में यह किताब लिखी गई है।

स्ट्रम अटका मिसाइल खरीदने के लिए भारत का रूस के साथ करार

  • समझौता करीब 200 करोड़ रुपये का है।
  • अनुबंध पर हस्ताक्षर हो गये हैं और तीन माह के भीतर मिसाईल भारत पहुंच जायेगी। – इस मिसाइल के आ जाने से एमआई-35 को दुश्मनों के टैंक और अन्य वाहनों को और सटीक तरीके से मार गिराने में मदद मिलेगी।

नासा ने की ड्रैगनफ्लाई मिशन की योजना

  • इसका उद्देश्य वर्ष 2026 में शनि के उपग्रह टाइटन की खोज कर उसके बारे में जानकारी जुटाना है।
  • वर्ष 2034 में शनि के उपग्रह पर ड्रैगनफ्लाई नाम का एक रोटरक्राफ्ट भी भेजा जायेगा।
  • इससे यह पता करने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई?
  • सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है टाइटन। यह बहुत ठंडा भी है।

1 जुलाई को मना राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

  • हर वर्ष भारत के प्रख्यात चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डाॅ बिधान चंद्र राॅय की स्मृति और सम्मान में एक जुलाई को नेशनल डाॅक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है।
  • देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी डाॅ बिधान चंद्र राॅय को सम्मानित किया जा चुका है।

जलशक्ति अभियान की हुई शुरुआत

  • जल संचयण एवं इसके संरक्षण के लिए देशव्यापी अभियान की शुरुआत जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की।
  • इसके तहत ढाई सौ से भी अधिक अधिकारियों को जल संकट वाले जिलों में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।

मैक्स वेस्र्टाप्पेन बने आस्ट्रियाई ग्रैंड पिक्स के विजेता

  • लगातार दूसरे साल मैक्स ने यह खिताब जीता है।
  • मैक्स रेड बुल की ओर से रेस में भाग लेते हैं।

एथलीटों के आहार बजट में होगी बढ़ोतरी

  • किरण रिजिजू जो कि केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्री हैं, उन्होंने यह घोषणा कर दी है।
  • भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत अलग-अलग केंद्रों में प्रशिक्षण पा रहे 12 हजार 500 एथलीटों को इसका लाभ मिल सकेगा।
  • नये आहार बजट के लिए खेल मंत्रालय की ओर से 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि रिलीज की जायेगी।

WBC एशिया के खिताब भारतीय मुक्केबाज वैभव यादव के नाम

  • विश्व मुक्केबाजी परिषद (WBC) एशिया के मुकाबले में वैभव यादव ने थाईलैंड के फाहपेच सिंगमानास्साक को पटखनी दी।
  • थाईलैंड के पट्टाया में एशियाई मुक्केबाजी परिषद की ओर से इसका आयोजन किया गया था।

नहीं रहे मलयालम निर्देशक बाबू नारायणन

  • केरल के थ्रिस्सूर में 60 वर्ष की उम्र में नारायणन का निधन हो गया।
  • कुडुंबा विशेषम और वेलकम टू कोडाइकनाल जैसी फिल्मों के निर्देशन से उन्हें अच्छी पहचान मिली थी।

तेलुगू लेखिका अब्बूरी छाया देवी ने ली अंतिम सांस

  • छाया देवी को वर्ष 2005 में उनकी किताब थाना मार्गम के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • उनकी कुछ लोकप्रिय कहानियां अखारिकी आइडू नक्षत्रालु, बोनसाई बाथुकु, वुड रोज और प्रयनम सुखांतम हैं।

सर्वोत्तम CSR के लिए NALCO को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

  • नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी (NALCO) को काॅर्पोरेट सोशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी (CSR) निधि के सामाजिक विकास में सर्वोत्तम तरीके से उपयोग के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की तर्ज पर ही ओडिशा में कंपनी ने अपनी ‘अलियाली झिया’ योजना के तहत बीपीएल परिवारों की 416 लड़कियों को गोद लिया है और उनकी शिक्षा का खर्च उठा रही है।

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाये जाने को संसद की मंजूरी

  • संसद की ओर से छः महीने के विस्तार के प्रस्ताव को 3 जुलाई, 2019 को मंजूरी दे दी गई।
  • साथ ही राज्य सभा से पारित होने के बाद जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2019 को भी मंजूरी मिल गई।
  • यह संशोधन हो जाने के बाद 435 गावों में करीब 50 लाख लोग इससे लाभान्वित होंगे।
  • आरक्षण विधेयक में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 10 किमी की परिधि में रहने वाले लोगों को तीन फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव है।

भारतीय रेलवे ने रिलीज की ऑल इंडिया समय सारणी

  • ट्रेन एट ए ग्लांस के नाम से भारतीय रेलवे ने रेलवे समय सारणी जारी कर दी है।
  • साथ में 17 रेलवे जोन की ओर से भी इसे जारी किया गया है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे उपलब्ध कराया गया है।

हरियाणा में लोकतंत्र सेनानियों को मिलेगी वार्षिक स्वास्थ्य सहायता

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से ऐसी घोषणा कर दी गई है।
  • लोकतंत्र सेनानी और उनकी पत्नी को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिलेगी।
  • अब तक उनके पहचान पत्र पर जो अपातकालीन पीड़ित दर्ज था, अब उसे परिवर्तिक करके लोकतंत्र सेनानी किया जाने वाला है।

यूजीसी की ओर से STRIDE को मंजूरी

  • देश में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से स्‍कीम फॉर ट्रांस-डिसिप्‍लिनेरी रिसर्च फॉर इंडियाज डेवलपिंग इकोनॉमी (STRIDE) को मंजूरी दे दी गई है।
  • प्रोफेसर भूषण पटवर्धन की अध्यक्षता में गठित एक सलाहकार समिति इस योजना की देखरेख करेगी।

तमिल येओमेन बनी तमिलनाडु की राज्य तितली

  • तमिल येओमेन (Cirrochroathais) को वन विभाग की ओर से मिली सिफारिश के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु की राज्य तितली घोषित कर दिया है।
  • इससे पहले महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल राज्य तितली घोषित कर चुके हैं और ऐसा करने वाला तमिलनाडु अब पांचवां राज्य बन गया है।
  • ये तितलियां तमिल मारवन के नाम से भी जानी जाती हैं, जिनका अर्थ होता है योद्धा।

21वें राष्‍ट्रमंडल टेबल टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी ओडिशा के पास

  • कटक के जवाहरलाल इंडोर स्टेडियम में 17 से 22 जुलाई, 2019 तक यह आयोजित होगा।
  • दुनियाभर से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आयेंगे।

ब्लूचिस्तान बिरेशन आर्मी (बीएलए) को अमेरिका ने घोषित किया आतंकी समूह

  • बीएलए ब्लूचिस्तान में पाक शासन के खिलाफ लड़ रही है।

तुअर दाल पर आयात सीमा को बढ़ाने जा रही केंद्र सरकार

  • वर्ष 2019-20 के लिए इस सीमा को दो लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर चार लाख टन करने का निर्णय लिया गया है।
  • उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री दानवे रावसाहेब दादाराव की ओर से यह जानकारी मिली है।

निजी क्षेत्र के मजदूरों की सेवानिवृत्ति की आयु छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाकर की 60 साल

  • पहले यह 58 वर्ष थी। – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की।

स्मृति ईरानी ने किया विस्पर्स ऑफ टाइम का विमोचन

  • 91 साल की डाॅ कृष्णा सक्सेना ने इसे लिखा है।
  • इसमें उन्होंने अपने नौ दशकों के अनुभवों को साझा किया है।
  • वर्ष 1955 में उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाली डाॅ सक्सेना पहली महिला अभ्यर्थी रही हैं।

MFIN के अध्यक्ष निर्वाचित हुए मनोज कुमार नांबियार

  • माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (MFIN) ने नांबियार को अपना अध्यक्ष चुना है।
  • वे उदय कुमार हेब्बार की जगह लेंगे, जो क्रेडिट एक्सेस जर्मन के प्रमुख प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
  • वे उदय कुमार हेब्बार की जगह लेंगे, जो क्रेडिट एक्सेस जर्मन के प्रमुख प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

IMF के अंतरिम प्रमुख नियुक्त हुए अर्थशास्त्री डेविड लिप्टन

  • लिप्टन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में यह बड़ी जिम्मेवारी संभालेंगे।
  • यूरोपीय सेंट्रल बैंक का प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद पद छोड़ रहे क्रिस्टीन लेगार्ड की वे जगह लेंगे।
  • यूरोपीय सेंट्रल बैंक केा प्रमुख की जिम्मेवारी संभालने वाली लेगार्ड पहली महिला हैं।

एक वर्ष के लिए फिर से RBI के डिप्टी गवर्नर नियुक्त हुए एनएस विश्वनाथन

  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की ओर से 4 जुलाई, 2019 से उनके एक साल के डिप्टी गवर्नर के तौर पर सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी गई है।
  • बीपी कानूनगो एवं एमके जैन विश्वनाथन के अलावे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अन्य डिप्टी गवर्नर हैं।

इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने कर्णम सेकर

  • आर सुब्रमण्य कुमार की जगह सेकर ने ली है।
  • देना बैंक के एमडी और सीईओ रह चुके सेकर ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में परिवीक्षाधीन अधिकारी के तौर पर अपना काम शुरू किया था।

BHEL के नये सीएमडी नियुक्त किये गये डाॅ नलिन सिंघल

  • भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को संक्षिप्त में BHEL कहते हैं।
  • इस वक्त वे सेंट्रल इलेक्ट्राॅनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंधन निदेशक के तौर सेवा दे रहे हैं।
  • बिजली उत्पादन के लिए उपकरण तैयार करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है भेल।

बीएसएनएल के CMD बने पीके पुरवार

  • भारत संचार निगम लिमिटेड का अंतरिम अध्यक्ष और मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD) प्रवीण कुमार पुरवार को तीन माह के लिए नियुक्त किया गया है।
  • बीते 30 जून को सेवानिवृत्त हुए अनुपम श्रीवास्तव की उन्होंने जगह ली है।

क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की अंबाती रायडू की घोषणा

  • महज 33 वर्ष की उम्र में ही भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।- रायडू ने अपने संन्यास लेने की वजह नहीं बताई।
  • जुलाई, 2013 में रायडू ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था।
  • भारत की ओर से 55 एकदिवसीय मैचों में रायडू ने 1694 रन बनाये और उनका औसत 47.05 का रहा।

NPA उगाही के लिए कर्नाटक बैंक की ओर से वेब टूल जारी

  • गैर निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) की उगाही के लिए वसूल सो-एफटी नामक वेब टूल जारी किया गया है।
  • इसे कर्नाटक बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ एमएस महाबलेश्वर ने जारी किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी का इस्तीफा

  • आधिकारिक तौर पर राहुल गांधी ने त्यागपत्र दे दिया है।
  • लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेवारी उन्होंने अपने त्यागपत्र में ली है।
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एओ ह्यूम द्वारा 1885 में हुई थी।

फेसबुक के साथ मिलकर जियो ने शुरू किया डिजिटल उड़ान

  • यह एक डिजिटल साक्षरता पहल है।
  • इंटरनेट ऐप का पहली बार इस्तेमाल कर रहे उपयोगकर्ताओं को डिजिटल साक्षरता मुहैया कराना इसका लक्ष्य है।
  • इसे 13 राज्यों में शुरू किया गया है।

वर्ष 2019-20 के लिए खरीफ फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई है।
  • ज्वार के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 120 रुपये प्रति क्विंटल, धान में 65 रुपये और रागी में 253 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है।

उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे बसे 25 जिलों में बनेगी गंगा समिति

  • यह फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है।
  • यह कदम गंगा स्वच्छता कार्यक्रम का ही हिस्सा है।
  • यूपी में स्वच्छ गंगा मिशन से जुड़ीं 85 परियोजनाएं संचालित हैं।

वर्ष 2021 तक ट्रेनों की सात हजार से भी अधिक बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगायेगा रेलवे

  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी है।
  • लोकसभा में एक लिखित उत्तर में उन्होंने यह बताया है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र फिलिस्तीन शरणार्थी एजेंसी में इस वर्ष भारत देगा 5 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का योगदान

  • वर्ष 2019 के लिए भारत ये वचन दिया है।
  • भारतीय प्राविधिक एवं आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत हर साल भारत सरकार की ओर से 150 फिलिस्तीनी प्रोफेशनल्स की मदद की जा रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया केंद्रीय बजट 2019-20

  • नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहला बजट पेश किया गया।
  • निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में जानकारी दी कि 5 साल पहले भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। वर्तमान में यह दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए जो ऋण लिया गया है, उस पर किए जाने वाले ब्याज के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये की आयकर कटौती प्रदान करने की बजट में घोषणा की गई है।
  • प्रत्यक्ष कर संग्रह में 78 फ़ीसदी की बढ़ोतरी बताई गई है।
  • जो कंपनियां 400 करोड़ का सालाना कारोबार कर रही है, वह अब 25 फ़ीसदी कारपोरेट टैक्स के दायरे में आएंगी।
  • कम कीमत वाले आवास की खरीद-फरोख्त में तेजी आए, इसके लिए बजट में 31 मार्च, 2020 तक घर खरीदने के लिए ली गई 45 लाख रुपये तक के ऋण पर ब्याज पर 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त कटौती की भी घोषणा की गई है।
  • बजट में जानकारी दी गई कि देश में 657 किलोमीटर का मेट्रो रेल नेटवर्क इस समय चालू है।
  • घरेलू प्रकाशन और मुद्रण उद्योग को प्रोत्साहित किया जा सके, इसके लिए आयात की जाने वाली किताबों पर 5% सीमा शुल्क लगाया जा रहा है।
  • सभी गांवों में भी ठोस कचरा प्रबंधन हो, इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन का विस्तार करने का प्रस्ताव लाया गया है।
  • इस वर्ष महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर तक भारत को खुले में शौच से मुक्त कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर राजघाट में राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया जाना है।

अंग्रेजी एवं हिंदी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होगी RRB की भर्ती परीक्षा

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में स्केल वन ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट की सीधी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन अब अंग्रेजी और हिंदी के अतिरिक्त असमिया, गुजराती, कोंकणी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगू, उर्दू, पंजाबी, मराठी, उड़िया, तमिल, मलयालम और मणिपुरी भाषाओं में भी किया जाएगा।
  • इसी वर्ष से यह निर्णय लागू हो जाएगा।
  • इस वक्त देश में 45 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मौजूद हैं और इनमें करीब 90 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं।

भारतीय मुद्रा अब दुबई हवाई अड्डे की ड्यूटी फ्री दुकानों पर भी चलेगी

  • दुबई हवाई अड्डे पर सभी खुदरा दुकानों पर भारतीय रुपया को अब से स्वीकार किया जाएगा।
  • इस तरह से दुबई के हवाई अड्डों पर स्वीकार किया जाने वाला भारतीय रुपया 16वां अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बन गया है ।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के लिए मंजूर किया 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण

  • गंभीर नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को यह ऋण IMF की ओर से 3 वर्षों की अवधि के लिए मिला है।

फ्रांस में दिग्गज ऑनलाइन कंपनियों पर 3% का कर मंजूर

  • फेसबुक, अमेजन और गूगल जैसी ऑनलाइन दिग्गज कंपनियों पर 3% के कर को फ्रांस के निम्न सदन से मंजूरी मिल गई है।
  • अगले हफ्ते इसे सीनेट में भेजा जाएगा, जहां इसे अंतिम मंजूरी मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश में टोल-फ्री मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 की शुरुआत

  • आम जनता इस टोल फ्री नंबर पर किसी भी विभाग से जुड़ी शिकायत दर्ज करा पाएगी।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत रूप से हर महीने शिकायतों की समीक्षा भी करने वाले हैं।
  • किसी विभाग में एक महीने में सबसे अधिक शिकायत आने की स्थिति में संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की भी घोषणा की गई है।

सूरत में शुरू हुआ भारत का पहला डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर फैशनोवा

  • कपड़ों के व्यवसाय की ओर लोगों का रुझान लाने के लिए इसका मुख्य उद्देश्य उन्हें एक मजबूत मंच प्रदान करना है।

मुंबई में आयोजित होगी तीसरी वैश्विक सूरजमुखी बीज बैठक

  • मुंबई में इस वर्ष 19 से 20 जुलाई तक भारत अंतरराष्ट्रीय सूरजमुखी बीज एवं तेल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
  • इससे पहले इस के दो संस्करण का आयोजन चीन और यूक्रेन में हो चुका है।
  • लगभग 8 मिलीयन टन आयात के साथ भारत दुनिया का सबसे बड़ा सूरजमुखी तेल का आयातक देश है।

नहीं रहे अमेरिकी ऑटोमोबाइल उद्योग के दिग्गज ली इयाकोका

  • वर्ष 1946 में बतौर इंजीनियर इन्होंने फोर्ड मोटर कंपनी में अपना करियर शुरू किया था।

दुनिया को अलविदा कह गए अनुभवी उद्योगपति बीके बिरला

  • बीके बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी समेत करीब 25 शैक्षणिक संस्थानों के अध्यक्ष और अनुभवी उद्योगपति बसंत कुमार बिरला ने 98 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली।

जम्मू कश्मीर बैंक के अतिरिक्त निदेशक के तौर पर आरबीआई की ओर से एके मिश्रा की नियुक्ति

  • मिश्रा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं।

IBPS के निदेशक नियुक्त हुए हरिदीश कुमार

  • केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक हरीश कुमार को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) का अगले 3 वर्षों के लिए निदेशक नियुक्त किया गया है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) की शुरुआत

  • देश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
  • पहली बार मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की स्थापना की भी घोषणा की गई है।

नई दिल्ली में आयोजित होगा पहला अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला

  • 11 से 13 अक्टूबर तक इस साल दिल्ली में इसका आयोजन होगा।

चेरलोपल्ली-रापुरु स्टेशन के बीच भारतीय रेलवे ने शुरू की सबसे लंबी विद्युतीकृत सुरंग

  • आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में यह 6 किलोमीटर लंबा है।
  • इसे 43 महीने के रिकार्ड समय में बना लिया गया है।

ई-वाहनों के लिए मार्च, 2020 तक शुरू होगा भारत का पहला राजमार्ग गलियारा

  • दिल्ली-जयपुर एवं दिल्ली-आगरा राजमार्गों पर इसके शुरू होने की संभावना है।
  • इन दोनों मार्गों पर 18 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने वाले हैं, जिनमें से दिल्ली और आगरा के बीच 8 एवं दिल्ली व जयपुर के बीच 10 स्टेशन बनाए जाएंगे।

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से वर्ष 2030 तक भारत में जा सकती हैं 34 मिलियन के लगभग नौकरियां

  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पाकिस्तान के शोएब मलिक की संन्यास की पुष्टि

  • शोएब मलिक ने पहले ही कहा था कि वे 2019 विश्वकप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं।
  • शोएब मलिक ने अपना अंतिम मैच बीते 16 जून को मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खेला था। इस मैच में उनकी टीम हार गई थी।

6 जुलाई को मना अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस

  • जुलाई के पहले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाता है। – इसकी शुरुआत 1923 से हुई थी।
  • वर्ष 2019 के इस दिवस का थीम है- COOPS 4 DECENT WORK.

भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं हरियाणा की लोक कलाकार सपना चौधरी

  • दिल्ली भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

10 COMMENTS

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.