Satish Dhawan Space Centre (SDSC) Recruitment 2020: इन 21 पदों के लिए करें आवेदन

[simplicity-save-for-later]
3086
NMRC Recruitment 2020

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) में नौकरी करने का सुनहरा अवसर सामने आया है। SDSC Recruitment 2020 के लिए आवेदन करके आप इस मौके को भुना सकते हैं। SDSC की ओर से 2020 के लिए जो Vacancy निकाली गई हैं, उनमें वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी और चिकित्सा अधिकारी एससी/एसडी जैसे पद शामिल हैं। इस लेख में हम आपको SDSC Recruitment 2020 के लिए Eligibility Criteria के साथ SDSC में 2020 के लिए Offer किये जा रहे Jobs से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

SDSC Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

  • Online आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 जनवरी, 2020 को शाम 5 बजे तक।
  • Online शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 18 जनवरी, 2020 को शाम 5 बजे तक।

SDSC Vacancy 2020: उम्र सीमा

  • वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘एससी’ के लिए- 18 से 35 वर्ष।
  • चिकित्सा अधिकारी ‘एससी’- 18 से 35 वर्ष।
  • चिकित्सा अधिकारी ‘एसडी’- कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं।
  • भारत सरकार के आदेशानुसार भूतपूर्व सैनिक, केंद्र सरकार के सेवक, सराहनीय खिलाड़ियों एवं मानक निःशक्तता वाले जनों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

SDSC Recruitment 2020 Eligibility Criteria

  • वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी (रसायनिक इंजीनियरिंग) के लिए- बीई अथवा बीटेक या औसत न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में रसायन इंजीनियरिंग में समकक्ष डिग्री।
  • वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी (औद्योगिक इंजीनियरिंग) के लिए- औसत न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में औद्योगिक इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री।
  • वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी (बिजली तंत्र) के लिए- औसत न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में बिजली तंत्र में स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री।
  • वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी (औद्योगिक सुरक्षा) के लिए- औसत न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में औद्योगिक सुरक्षा में स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री।
  • वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी (मशीन डिजाइन/इंजीनियरिंग डिजाइन) के लिए- औसत न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में मशीन डिजाइन अथवा इंजीनियरिंग डिजाइन में स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री।
  • वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी (संरचनात्मक इंजीनियरिंग) के लिए- औसत न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में संरचनात्मक इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री।
  • चिकित्सा अधिकारी एससी (बाल चिकित्सा) के लिए- एमबीबीएस के साथ भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त तथा उसके साथ पंजीकृत दो वर्षों की अवधि का बाल चिकित्सा (शिशु स्वास्थ्य) में डिप्लोमा।
  • चिकित्सा अधिकारी एसडी (बाल चिकित्सा) के लिए- एमबीबीएस के साथ भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त तथा उसके साथ पंजीकृत बाल चिकित्सा (शिशु स्वास्थ्य) में एमडी अथवा डीएनबी।
  • चिकित्सा अधिकारी एससी (Ophthalmology) के लिए- एमबीबीएस के साथ भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त तथा उसके साथ पंजीकृत Ophthalmology में दो वर्षों की अवधि का डिप्लोमा।
  • चिकित्सा अधिकारी एसडी (Ophthalmology) के लिए- एमबीबीएस के साथ भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त तथा उसके साथ पंजीकृत Ophthalmology विज्ञान में एमडी अथवा एमएस या डीएनबी की उपाधि। या फिर एमबीबीएस के साथ पांच वर्षों के अनुभव के साथ भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त तथा पंजीकृत Ophthalmology में दो वर्षों की अवधि का डिप्लोमा।

SDSC Jobs 2020: आवेदन शुल्क

  • हरेक आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्क देय होगा। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे।
  • Debit Card या Internet Banking के जरिये Online शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।
  • इसके अलावा किसी और माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

SDSC Recruitment 2020: चयन प्रक्रिया

  • आवेदकों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन चेन्नई में होगा।
  • लिखित परीक्षा में सवाल B.E या B.Tech अथवा M.E. या M.Tech के Academic Syllabus या संबंधित पदों से संबंधित पाठ्यक्रमों के आधार पर पूछे जाएंगे, जो Objective होंगे।
  • अभ्यर्थियों का चयन केवल लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर नहीं, बल्कि Interview में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

SDSC Vacancy 2020: ऐसे करें Apply

  • आवेदन केवल Online ही स्वीकार किये जाएंगे।
  • इसके लिए वेबसाइट या पर जाना होगा। यहां दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद खुद को रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन के E-Mail Id और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
  • Online आवेदन को इसके बाद भरना है। फिर फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्रों की Scanned Copies भी अपलोड करनी पड़ेगी।
  • अंत में Preview देखकर इसे Submit कर देना है, जिसके बाद Registration Number प्राप्त हो जायेगा।
  • जो अभ्यर्थी केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों या स्वायत्त निकायों में कार्यरत हैं, उन्हें अलग से No Objection Certificate की प्रति 27 जनवरी, 2020 से पहले साधारण डाक द्वारा इस पते पर भेजना होगा- प्रशासनिक अधिकारी, भर्ती अनुभाग, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा-524124, श्री पोट्टि श्रीरामुलु, नेल्लूर जिला, आंध्र प्रदेश।

चलते-चलते

SDSC Recruitment 2020 की अधिसूचना में जिन पदों के लिए Online आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, वे पद अस्थाई जरूर हैं, मगर इनके जारी रहने की संभावना Notification में दशाई गई है। ऐसे में यहां सम्मानजनक नौकरी करने का यह सुनहरा अवसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.