दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (DSCI) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पदों के लिए निकली Vacancy

3005
Job After Graduation


यदि दिल्ली में आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान आपके लिए बड़ा अवसर लेकर आया है। DSCI Recruitment 2020 के लिए आवेदन करके आप सरकारी नौकरी प्राप्त करने की पहली सीढ़ी चढ़ सकते हैं। DSCI ने 2020 के लिए जो Vacancy निकाली है, वे असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए हैं। यदि आप भी DSCI में 2020 में Jobs चाह रहे हैं, तो यहां हम आपको Delhi State Cancer Institute Recruitment 2020 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।

DSCI Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन आरंभ होने की तिथि- 13 जनवरी, 2020
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 फरवरी, 2020

DSCI Vacancy 2020: पदों का विवरण

DSCI में 2020 के लिए जो jobs उपलब्ध हैं, पदों और उनकी संख्या के मुताबिक उनका विवरण निम्नवत् हैः

  • Assistant Professor Clinical Oncology/Radiotherapy: 04 पद
  • Assistant Professor Intensive and Critical care: 03 पद
  • Assistant Professor Hemato Oncology/Medical Oncology: 01 पद
  • Assistant Professor Onco-Anasthesia: 02 पद
  • Assistant Professor Surgical Oncology: 04 पद
  • Assistant Professor Nuclear Medicine: 01 पद
  • Assistant Professor Transfusion Medicine and Blood Bank: 01 पद
  • Assistant Professor Onco Imaging/Radio diagnosis: 03 पद

Delhi State Cancer Institute Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता

  • Assistant Professor Clinical Oncology/Radiotherapy के लिए- मेडिकल क्वालिफिकेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है और साथ में Indian medical council Act of 1956 1956 के तीसरे शेड्यूल के 1 या 2 शेड्यूल या तीसरे शेड्यूल के पार्ट 2 में शामिल (तीसरे शेड्यूल के पार्ट 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को भी) एक्ट की धारा 13 (3) में निर्दिष्ट शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा। साथ में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता जैसे कि MD/DNB या रेडियोथेरेपी में उसके समकक्ष एक मान्यता प्राप्त योग्यता भी होनी जरूरी है।
  • Assistant Professor Surgical Oncology के लिए- Assistant Professor Clinical Oncology/Radiotherapy के समान ही योग्यता होनी चाहिए। साथ में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता जैसे कि MD/DNB संबंधित विषय में होनी चाहिए।
  • Assistant Professor Onco- Anesthesia के लिए- Assistant Professor Surgical Oncology के समान ही योग्यता होनी चाहिए।
  • Assistant Professor Nuclear Medicine के लिए- Assistant Professor Surgical Oncology और Assistant Professor Onco- Anesthesia के समान ही योग्यता होनी चाहिए।

DSCI Vacancy 2020: वेतनमान

  • पे मैट्रिक्स लेवल – 12, Rs.1,01,500/- + Allowances (Medical Qualified Candidates के लिए NPA)

DSCI Recruitment 2020: आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क 1,100 रुपये रखा गया है। Demand Draft  “Delhi State Cancer Institute” के favour में बनाना होगा और यह Payable Delhi में होगा।
  • SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

DSCI Jobs 2020: उम्र सीमा

  • सभी पदों के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा अधिकतम 50 वर्ष रखी गई है।
  • अधिकतम उम्र सीमा आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि तक ही की जायेगी।

DSCI Vacancy 2020: चयन प्रक्रिया

  • जमा किये गये दस्तावेजों के आधार पर सबसे पहले उम्मीदवारों को Shortlist किया जायेगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को Power Point Presentation देना होगा।
  • चयनित उम्मीदवारों का Personal Interview भी होगा।

Delhi State Cancer Institute Recruitment 2020: आवेदन करने की प्रक्रिया

DSCI Recruitment 2020 के लिए आवेदन करते वक्त आपको नीचे नीचे बताये गये Steps के अनुसार आवेदन करना होगा:

  • सबसे पहले लिंक  www.dsci.nic.in/home.html या www.health.delhigovt.nic.in पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां आपको Vacancy से संबंधित Eligibility, Educational Qualification, Experience, और Age Limit आदि के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी, जिन्हें आवेदन करने से पहले आपको बड़े ध्यान से पढ़ लेना है।
  • यहां आपको वह Format भी मिल जायेगा, जिसमें आपको आवेदन करना है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसका Print निकाल लें और इसे ध्यानपूर्वक भर लें।
  • ध्यान रखें कि जो भी जानकारी आप यहां अपनी उम्र, अपनी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आदि को लेकर दे रहे हैं, उन सभी को साबित करने के लिए आपको आवेदन के साथ उनके सर्टिफिकेट की Photocopy भी भेजनी पड़ेगी।
  • यदि आप किसी आरक्षित वर्ग से नाता रखते हैं, तो आपको अपने Caste Certificate की Photocopy भी संलग्न करके भेजनी होगी।
  • यदि आप वर्तमान में पहले से ही कहीं कार्यरत हैं, तो आपको उस संस्थान से No Objection Certificate भी प्राप्त करके भेजना होगा।
  • भरे गये आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेजों की Photocopy के साथ आपको केवल स्पीड पोस्ट से 10 फरवरी, 2020 को शाम पांच बजे तक DIRECTOR’S OFFICE, 01ST LEVEL, ADMIN BLOCK, DELHI STATE CANCER INSTITUTE (EAST), DILSHAD GARDEN, DELHI 110095 के पते पर भेज देना है।

चलते-चलते

DSCI Recruitment 2020 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आपको यहां उपलब्ध करा दी गई है। जल्द-से-जल्द आप तय Format में आवेदन पत्र भेज ही दें, ताकि समय रहते यह पहुंच भी जाए।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.