रेलवे में यदि आप नौकरी करने के इच्छुक हैं तो Railway Recruitment Cell, Western Railway, Mumbai आपके लिए एक बढ़िया अवसर लेकर आया है। Western Railway की ओर से Apprentice के 3553 पदों के लिए Online आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। Western Railway Apprentice Recruitment 2020 की Online प्रक्रिया की शुरुआत 7 जनवरी से हो चुकी है। आप Fitter, Welder, Turner, Machinist, Carpenter, Wireman और Painter पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां हम आपको Western Railway Apprentice Vacancy 2020 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, जिनके मुताबिक आवेदन करके आप सरकारी नौकरी हासिल करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा सकते हैं।
RRC Western Railway Apprentice Recruitment: महत्वपूर्ण तारीखें
- Online आवेदन का आगाज- 7 जनवरी, 2020 से।
- Online आवेदन करने की अंतिम तिथि- 6 फरवरी, 2020 तक।
Western Railway Apprentice Vacancy 2020: डिवीजन और पदों की संख्या
Mumbai (BCT) Division – Mech. Department – 214
Mumbai (BCT) Division – Elect. Department – 374
Mumbai (BCT) Division – Engg. Department – 195
Baroda (BRC) Division – Mech. Department – 92
Baroda (BRC) Division – Elect. Department – 226
Baroda (BRC) Division – Engg. Department – 171
Ahmedabad (ADI) Division – Mech. Department – 128
Ahmedabad (ADI) Division – Elect. Department – 280
Ahmedabad (ADI) Division – Engg. Department – 195
Ratlam (RTM) Division – Mech. Department – 122
Ratlam (RTM) Division – Elect. Department – 188
Ratlam (RTM) Division – Engg. Department – 145
Rajkot (RJT) Division – Mech. Department – 41
Rajkot (RJT) Division – Elect. Department – 38
Rajkot (RJT) Division – Engg. Department – 61
Bhavnagar (BVP) Division – Mech. Department – 40
Bhavnagar (BVP) Division – Elect. Department – 50
Bhavnagar (BVP) Division – Engg. Department – 67
Parel Workshop (PLW/SHOP) – Mech. Department – 306
Parel Workshop (PLW/SHOP) – Elect. Department – 90
Mahalaxmi Workshop (MX W/SHOP) – Elect. Department – 64
Bhavnagar Workshop (BVP W/SHOP) – Mech. Department – 73
Dahod Workshop (DHD W/SHOP) – Mech. Department – 187
Pratapnagar Workshop (PRTN W/SHOP) – Mech. Department – 45
Sabarmati Workshop – SBI (ENGG) W/SHOP – 65
Sabarmati Workshop – SBI (SIG) W/SHOP – 21
TM (HQ Controlled Division/ Workshops slots) – 66
RRC Recruitment 2020: उम्र सीमा
- आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल हो सकती है।
- SC/ST के आवेदकों को 05 वर्षों की छूट मिलेगी।
- OBC उम्मीदवारों के लिए 03 वर्षों की छूट का प्रावधान है।
- दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट मिलेगी।
RRC Western Railway Apprentice Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
- RRC Western Railway Apprentice Recruitment के लिए online apply करते वक्त सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- साथ में उम्मीदवारों के पास संबंधित trade में ITI का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।
Western Railway Apprentice Vacancy 2020: आवेदन शुल्क
- आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। शुल्क वापस नहीं होगा।
- SC/ST, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं जमा करना पड़ेगा।
- शुल्क का भुगतान केवल Online mode में इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से ही होगा।
RRC Recruitment 2020 के लिए Online Apply करने का तरीका
- सबसे पहले आपको पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाना होगा। यहां आपको इसके लिए लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- बेहतर होगा कि इसके बाद खुलने वाले पेज पर पहले आप Instructions को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन में आपको व्यक्तिगत जानकारी के साथ Trade/Aadhaar number/Marks/CGPA/preference for Divisions/Workshops आदि भरने होंगे। इन्हें पूरी सावधानी से भरें, क्योंकि Computerised Merit list आप द्वारा यहां मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर ही बनाई जायेगी। Document Verification के समय किसी भी प्रकार की जानकारी का मिलान न होने पर अभ्यर्थी अयोग्य करार दे दिये जाएंगे।
- आवेदन करते वक्त 12 अंकों वाला आधार नंबर साथ रखें, क्योंकि इसे आपको भरना पड़ेगा। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है और आपने इसके लिए आवेदन किया हुआ है, तो Aadhaar Enrolment slip अपने सामने रख लें, क्योंकि इसमें printed 28 अंकों वाला Aadhaar Enrolment ID आपको भरना पड़ेगा।
RRC Recruitment 2020: ये Documents करने होंगे अपलोड
- 10वीं का अथवा समकक्ष Mark Sheet.
- सभी सेमेस्टर का Consolidated ITI Nark Sheet.
- NCVT से जारी किया गया National Trade Certificate.
- आवेदन करने से तीन महीने पहले तक लिये गये फोटो की Scanned Copy.
- हस्ताक्षर की Scanned copy.
चलते-चलते
RRC Western Railway Apprentice Recruitment 2020 से संबंधित सभी जरूरी जानकारी आपने यहां पढ़ ली है। इसके मुताबिक सभी दस्तावेज पहले से ही तैयार करके आप online apply जल्द-से-जल्द कर ही दें, ताकि बाद में सर्वर पर दबाव बढ़ने की वजह से आपको आवेदन करते वक्त किसी तरह की तकनीकी समस्याओं से दो-चार न होना पड़े।