Bihar Agriculture University में 24 पदों के लिए 11 जनवरी से करें आवेदन

4557
Agriculture


बिहार में यदि आप सरकारी नौकरी करना चाह रहे हैं तो आपके पास इसके लिए एक सुनहरा मौका है। Bihar Agriculture University, सबौर, भागलपुर की ओर से 2020 की Vacancy आई है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। Bihar Agriculture University ने Assistant Professor-Cum-Junior Scientist/Junior Scientist-Cum-Assistant Professor पदों के लिए Backlog vacancy के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। BAU में Apply करने के लिए Online Form 11 जनवरी, 2020 से आधिकारिक वेबसाइट www.bausabur.ac.in पर उपलब्ध होगा।

BAU Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तारीखें

  • Online Application की शुरुआत- 11 जनवरी, 2020
  • Online आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 फरवरी, 2020
  • Online Fees Payment की अंतिम तिथि- 24 फरवरी, 2020
  • Online Form के प्रिंट आउट को Self Attest करके वांछित दस्तावेज एवं शुल्क भुगतान की पावती के साथ रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजने की अंतिम तिथि- 12 मार्च, 2020

BAU Vacancy 2020: विषय के अनुसार Vacancy

  • Agriculture Economics – 1
  • Agriculture Engineering – 1
  • Agro-Meterology – 1
  • Agronomy – 3
  • Entomology – 3
  • Extension Education – 1
  • Horticulture (Floriculture & Land Scaping) – 1
  • Horticulture (Olericulture/Vegetable Science) – 2
  • Horticulture (Pomology/Fruit) – 2
  • Nematology – 1
  • Plant Breeding & Genetics – 2
  • Plant Pathology – 1
  • Soil Science & Agriculture Chemistry – 5

BAU Assistant Professor Recruitment: आवेदन शुल्क

  • आवेदन करने के लिए शुल्क 1000 रुपये है।
  • महिला अभ्यर्थियों को शुल्क के तौर पर 250 रुपये ही जमा करने होंगे।
  • शुल्क का भुगतान केवल Online ही Internet Banking, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है।

BAU Vacancy 2020: उम्र सीमा

  • अधिकतम आयु 40 वर्ष हो सकती है।
  • Bihar Agriculture University, Sabour में काम कर रहे जो कर्मचारी direct recruitment procedures के तहत उच्च पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके लिए उम्र सीमा की कोई बाध्यता नहीं होगी।

BAU Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता

  • किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 फीसदी अंक या फिर ग्रेड बी के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री अथवा मान्यता प्राप्त किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करते वक्त NET अनिवार्य योग्यता है। साथ ही में एक पेपर प्रकाशित होना भी जरूरी है। जिन अभ्यर्थियों ने UGC के 2009 के निर्देशों के अनुसार Course Work साथ Ph.D. की डिग्री हासिल कर ली है, उन्हें NET से छूट मिलेगी।
  • जिन उम्मीदवारों ने स्नातकोत्तर की डिग्री 19 सितंबर, 1991 से पहले हासिल की है और उन्होंने Ph.D. कर लिया है, उनके लिए न्यूनतम प्राप्तांक में 5 फीसदी छूट देते हुए 55 फीसदी की जगह 50 फीसदी प्राप्तांक भी मान लिया जायेगा।
  • Ph.D. की डिग्री वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

ऐसे करें BAU Vacancy 2020 के लिए Online Apply

  • Online आवेदन करने के लिए Bihar Agriculture University की आधिकारिक वेबसाइट www.bausabout.ac.in पर जाना होगा।
  • यहां संबंधित link पर क्लिक करने के बाद instructions को पढ़कर agree करके आगे बढ़ने पर Online Form भर पाएंगे।
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा।
  • शुल्क का भुगतान अंतिम चरण में होगा और फिर Final Submit पर click करना होगा।
  • भरे गये आवेदन पत्र का और शुल्क भुगतान की पावती का अंत में print निकाल लें।
  • आवेदन के प्रिंट आउट के साथ संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति लगाकार उसे self attest करें। पेज नंबर इस प्रकार से डालें: यदि कुल 100 पेज हैं तो पेज का नंबर 1/100, 2/100, 3/100 … 99/100, 100/100 डालते चलें।
  • आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों के साथ 12 मार्च, 2020 (गुरुवार) को शाम 5:00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के जरिये इस पते पर पहुंच जाना चाहिए: Officer-In-Charge (Recruitment), Bihar Agriculture University, Sabout-813210, Bhagalpur, Bihar (India)
  • किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
  • लिफाफे पर “Application for the post of ASSISTANT PROFESSOR CUM JR. SCIENTIST/JR. SCIENTIST CUM ASSISTANT PROFESSOR (Name of discipline ………) under Backlog Vacancies of EBC” and “Advertisement No. 01/2019 dated 23/12/2019” साफ-साफ लिखा होना जरूरी है।

BAU Assistant Professor Recruitment 2020: चयन प्रक्रिया

  • Academic Qualifications के आधार पर 60 अंक दिये जाएंगे।
  • Professional Field में अनुभव के लिए 02 अंकों का प्रावधान है।
  • Recognitions and awards/special attainments के लिए 03 अंक मिलेंगे।
  • Extra-curricular activities के लिए 05 में से अंक मिलेंगे।
  • Publications के लिए 10 अंक निर्धारित किये गये हैं।
  • Interview 20 अंकों का होगा।

चलते-चलते

यदि आप EBC श्रेणी के उम्मीदवार हैं और आपके पास वांछित योग्यताएं हैं, तो आपको 11 जनवरी को link active होने के साथ ही BAU Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर देना चाहिए, क्योंकि इसका Pay Level भी Level-10 (57,700-1,82,400) का है, जो एक handsome salary है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.