Indian Bank में Specialist Officer के 138 पदों के लिए करें आवेदन

2669
Indian Banking Structure


यदि आप 2020 में Bank में Jobs की तलाश में हैं और Latest Bank Jobs को आपकी नजरें लगातार ढूंढ रही हैं तो आपको बता दें कि Indian Bank में SO की Jobs के लिए वैकेंसी समय-समय पर सामने आती रहती है। इसी क्रम में Indian Bank की ओर से SO Recruitment 2020 की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके लिए आप 10 फरवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए Application Fees 600 रुपये निर्धारित है।

Indian Bank SO recruitment 2020: महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 जनवरी, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 फरवरी, 2020
  • आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि- 25 फरवरी, 2020
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 20 फरवरी, 2020
  • ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- 08 मार्च, 2020

Indian Bank SO jobs: आवेदन शुल्क

  • GEN/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए- 600 रुपये।
  • SC/ST/PWD अभ्यर्थियों के लिए- 100 रुपये।

Indian Bank SO recruitment 2020: उम्र सीमा

  • Assistant Manager Credit के लिए- 20 से 30 वर्ष।
  • Manager Credit, Manager Security, Manager Forex, Manager Legal, Manager Dealer और Manager Risk Management के लिए- 25 से 35 वर्ष।
  • Senior Manager Risk Management के लिए- 27 से 37 वर्ष।

Indian Bank SO jobs: पात्रता व मानदंड

  • Assistant Manager Credit, Manager Credit, Manager Forex और Manager Dealer के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक और Business, Management, Finance या Banking में स्नातकोत्तर की डिग्री अथवा CA/ICWA/CFA
  • Manager Security के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री। – Manager Legal के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Law (L.L.B) में स्नातक की डिग्री और Bar Council में Advocate के तौर पर Enrolled होना।
  • Manager Risk Management के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक और Business, Management, Finance, Banking, Statistics या Econometrics में स्नातकोत्तर की डिग्री।
  • Senior Manager Risk Management के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक और Business, Management, Finance, Banking, Statistics, Econometrics, Risk Management या Mathematics में स्नातकोत्तर की डिग्री अथवा किसी भी विषय में स्नातक और GARP से FRM.

पदों की संख्या

  • Assistant Manager Credit- 85
  • Manager Credit- 15
  • Manager Security- 15
  • Manager Forex- 10
  • Manager Legal- 2
  • Manager Dealer- 5
  • Manager Risk Management- 5
  • Senior Manager Risk Management- 1
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए https://www.indianbank.in/career/ पर क्लिक करें।

चयन प्रक्रिया

  • Manager Security के लिए- अभ्यर्थियों को shortlist किया जाएगा और फिर उनका चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
  • बाकी पदों के लिए- पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी और फिर चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

कैसे करें तैयारी?

Quantitative Aptitude के लिए

  • इस सेक्शन के लिए सही योजना बनानी जरूरी है। सवालों को हल करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर लेना भी महत्वपूर्ण बन जाता है।
  • अलग-अलग प्रकार के सवालों को हल करके सभी तरह के कंसेप्ट को अच्छी तरह से समझ ले।
  • एग्जाम के लिए जरूरी सभी टॉपिक्स से संबंधित मॉक टेस्ट और क्विज को हल कर ले।
  • सिंपलीफिकेशंस, नंबर सीरीज और डाटा इंटरप्रिटेशन का ज्यादा अच्छी तरह से अभ्यास कर लें, क्योंकि इनसे एग्जाम में अधिक अंकों के सवाल आते हैं।

General Awareness & Financial Awareness के लिए

  • विश्वासी न्यूज़ चैनल और समाचार पत्रों का नियमित रूप से अवलोकन करें।
  • महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को लिखते चलें।
  • नियमित तौर से करंट अफेयर्स को पढ़ते रहें।
  • महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन थोड़ी गंभीरता से कर लें। विशेषकर भारत में बैंकिंग इंडस्ट्री के इतिहास, सरकार की योजनाओं, महत्वपूर्ण संगठनों, वित्तीय संगठनों, नियामक संस्थाओं, भारत की वित्तीय व्यवस्था और वर्तमान संघीय बजट के बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें।

Reasoning के लिए

  • विशेषकर Syllogism, Inequality, Direction, Blood Relation, Coding Decoding जैसे टॉपिक्स की तैयारी अच्छी तरह से कर लें।
  • 2020 में Bank Jobs पाने के लिए Seating Arragement और Puzzles से संबंधित सवालों को नियमित रूप से हल करें।

English के लिए

  • इंग्लिश किताबों, पत्रिकाओं और समाचारपत्रों को नियमित रूप से पढ़ें।
  • Comprehension और Error Spotting की रोज प्रैक्टिस करें।
  • Grammar का अच्छी तरह से अध्ययन करें।

Latest Bank Jobs की तैयारी के लिए Best Books

  • Analytical Reasoning by MK Pandey
  • Quantitative Aptitude Test by NK Singh
  • Objective General English by SP Bakshi
  • Pratiyogita Darpan
  • Basic Banking & Financial Issue by Gautam Majumdaar

चलते-चलते

Indian Bank SO recruitment 2020 का Online Form जारी हो चुका है। ऐसे में वक्त रहते आवेदन करके आप अपनी तैयारी भी शुरू कर ही दें, क्योंकि परीक्षा में ज्यादा वक्त अब नहीं रह गया है। प्रभावशाली तैयारी से आपका 2020 में Bank Jobs पाना बिल्कुल मुमकिन है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.