CTET July 2020: जानें Important Dates, Eligibility, Preparation Tips और Best Books के बारे में

[simplicity-save-for-later]
3521
CTET dates 2019

जो उम्मीदवार Central Teacher Eligibility Test के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। CTET July 2020 के लिए Online Form इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी CTET July 2020 Recruitment के लिए 24 फरवरी, 2020 तक आवेदन करके अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 2000 रुपये है। यहां हम आपको इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ CTET 2020 के लिए Preparation Tips और CTET 2020 के लिए Best Books के बारे में बता रहे हैं।

CTET July 2020 Recruitment: महत्वपूर्ण तिथियां

  • Online आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 जनवरी, 2020
  • Online Application की अंतिम तिथि- 24 फरवरी, 2020
  • Application Fees जमा करने की अंतिम तिथि- 27 फरवरी, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं- 17 से 24 मार्च, 2020 तक।

CTET July 2020 का Online Form भरने के लिए आवेदन शुल्क

General/OBC अभ्यर्थियों के लिए

  • पेपर 1 या 2 दोनों में से एक के लिए- 1000 रुपये
  • पेपर 1 एवं 2 दोनों के लिए- 1200 रुपये

SC/ST/PWD अभ्यर्थियों के लिए

  • पेपर 1 या 2 दोनों में से एक के लिए- 1000 रुपये
  • पेपर 1 एवं 2 दोनों के लिए- 1200 रुपये

CTET July 2020: ऐसे करें शुल्क का भुगतान

  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं।
  • सिंडिकेट बैंक या केनरा बैंक में ई-चालान भी जमा किये जा सकते हैं।

CTET July 2020: योग्यता व मापदंड

  • अभ्यर्थियों का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • उम्मीदवारों का B.Ed./D.Ed./B.El.Ed./D.El.Ed उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • CTET July 2020 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष, जबकि अधिकतम कोई सीमा नहीं है।

CTET 2020 के लिए Preparation Tips

यदि आप CTET July 2020 में शामिल हो रहे हैं तो निम्नलिखित Preparation Tips आपके लिए मददगार साबित होंगे:

  • Syllabus और Exam Pattern की अच्छी समझ: चाहे आप पेपर 1 की परीक्षा दे रहे हों या पेपर 2 की, इनके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की अच्छी जानकारी आपको होनी चाहिए, ताकि आप उतनी ही और उसी चीज की तैयारी करें, जो परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए जरूरी है।
  • पुराने प्रश्नपत्रों का करें विश्लेषण: आपको सीटीईटी के पुराने प्रश्नपत्रों और विशेषकर पांच से 10 वर्षों के प्रश्न पत्रों का आकलन कर लेना चाहिए। इससे आपको यह समझ हो जाएगी कि CTET के एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स कौन-कौन से हैं?
  • NCERT के Textbooks और NCF से करें तैयारी: CTET July 2020 की तैयारी में आपके लिए सबसे मददगार NCERT की पाठ्यपुस्तकें होंगी। आप चाहें तो एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in से पुस्तकों की पीडीएफ हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही National Curriculum Framework को भी पढ़ने से लाभ मिलेगा।
  • नियमित रूप से हल करें Mock Test :अच्छी तैयारी के लिए आपको नियमित रूप से मॉक टेस्ट जरूर देना चाहिए। साथ ही आपको इसका विश्लेषण भी करना चाहिए, ताकि आपको यह पता चल सके कि अब भी आप कहां गलती कर रहे हैं।
  • जरूरत से अधिक भी न पढ़ें : इस बात का ध्यान रखें कि यदि वक्त कम रह गया है तो नई चीजें पढ़ने की बजाय जितना आपने पढ़ लिया है, बस उनका ही रिवीजन अच्छी तरह से कर लें, क्योंकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। इसलिए किसी भी सवाल को ना छोड़ें।

CTET 2020 के लिए Best Books

CTET July 2020 की अच्छी तैयारी के लिए निम्नलिखित किताबों का अच्छी तरह से किया गया अध्ययन आपके लिए मददगार साबित हो सकता है:

पेपर-1 के लिए महत्वपूर्ण किताबें

  • CTET और TET (पेपर- I और II) बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के लिए- अरिहंत प्रकाशन
  • सफलता मास्टर CTET पेपर- I (कक्षा I-V)- अरिहंत प्रकाशन
  • CTET & TETs भाषा हिंदी का पेपर I और II- अरिहंत पब्लिकेशन
  • CTET के लिए सम्पूर्ण संसाधन (भाषा I): अंग्रेजी और शिक्षाशास्त्र by गीता साहनी, पियर्सन पब्लिकेशन
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यता, संस्करण 7 by आरएस अग्रवाल
  • CTET और TET के लिए गणित परीक्षा गोलपोस्ट- विली प्रकाशन
  • पर्यावरण अध्ययन (EVS) CTET और TET के लिए परीक्षा गोलपोस्ट, कक्षा I-V- विली प्रकाशन

पेपर-2 के लिए महत्वपूर्ण किताबें

  • CTET पेपर 2 के लिए अध्ययन गाइड (कक्षा 6 – 8 शिक्षक) सामाजिक अध्ययन / पुराने प्रश्नपत्रों के साथ सामाजिक विज्ञान चतुर्थ संस्करण- दिशा प्रकाशन
  • CTET & TETs भाषा हिंदी का पेपर I और II- अरिहंत पब्लिकेशन
  • CTET और TET अंग्रेजी भाषा और शिक्षाशास्त्र (पेपर I और II) – अरिहंत प्रकाशन

चलते-चलते

CTET July 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आपको इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए। याद रखें कि केवल सच्ची मेहनत ही आपको इस परीक्षा में कामयाबी मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.