साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 30 मार्च से 5 अप्रैल 2020

[simplicity-save-for-later]
2815
current affairs in Hindi

एक बार में कई मरीजों को ऑक्सीजन देने वाली तकनीक को विशाखापत्तनम नौसेना डॉकयार्ड ने किया डेवलप

  • पोर्टेबल मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड को आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापत्तनम नौसेना डॉकयार्ड की ओर से तैयार किया गया है।
  • एक साथ इस ऑक्सीजन मैनिफोल्ड से कई मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी, जिससे कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों से निबटने में आसानी होगी।

COVID-19 की ट्रैकिंग के लिए सरकार ने लांच किया आरोग्य सेतु ऐप

  • भारत सरकार की ओर से महामारी COVID-19 की ट्रैकिंग के उद्देश्य से आरोग्य सेतु नामक एक आधिकारिक ऐप को लांच किया गया है।
  • इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मदद से राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के माध्यम से इसे तैयार करवाया है।

पेंशन सुविधा घर तक पहुंचाने की आंध्र प्रदेश ने की शुरुआत

  • घर तक 58 लाख 44 हजार 240 पेंशनभोगियों को पेंशन की सुविधा पहुंचाने की आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से शुरुआत की गई है।
  • लाॅकडाउन की स्थिति में घर तक पेंशन पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने यहां 2.5 लाख वाॅलेंटियर्स को काम पर लगाया है।

लोगों तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाने के लिए डोमिनोज पिज्जा ने लांच की डोमिनोज एसेंशियल सेवा

  • ITC फूड्स के साथ इसे लांच करने के लिए डोमिनोज पिज्जा ने साझेदारी की है।
  • डोमिनोज के डिलीवरी नेटवर्क के जरिये लोगों तक रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं डोमिनोज एसेंशियल सेवा के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी।

ऑटोमेटेड वेंटिलेटर बनाने के लिए SCTIMST और Wipro 3D के बीच हुआ समझौता

  • बेंगलुरु के व्रिपो 3डी के साथ मिलकर श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • यह ऑटोमेटेड वेंटिलेटर आर्टिफिशियल मैनुअल ब्रीदिंग यूनिट पर आधरित होगा।

दिलीप कुमार पटेल बने एनटीपीसी के नये एचआर निदेशक

  • नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं में दिलीप कुमार पटेल 12 वर्षों तक अपनी सेवा दे चुके हैं।
  • वर्ष 1975 में एनटीपीसी की स्थापना देश में बिजली के विकास में तेजी लाने के उद्देश्य से की गई थी।

नहीं रहे क्रिकेट में डकवर्थ-लुईस नियम देने वाले टोनी लुईस

  • डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम जिसका प्रयोग वर्षा से प्रभावित होने पर सीमित ओवरों वाले क्रिकेट के मैचों में नतीजे निकालने के लिए किया जाता है, इसकी शुरुआत करने वाले टोनी लुईस का निधन हो गया है।
  • गणितज्ञ टोनी लुईस ने अपने दोस्त फ्रेंक डकवर्थ के साथ मिलकर डकवर्थ लुईस नियम वर्ष 1997 में दिया था।

दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित पुरुष बने ब्रिटेन के बॉब वेटन

  • बीते 30 मार्च को 112 साल 1 दिन तक जीवित रहकर दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में ब्रिटेन के बॉब वेटन का नाम दर्ज हो गया।
  • बीते 23 फरवरी को जापान के चितेतसु वातानाबेबे के 112 साल और 355 दिन में निधन होने के बाद बॉब वेटन को यह खिताब प्रदान किया गया।

विदेश व्यापार नीति को केंद्र सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाया

  • अगले एक वर्ष के लिए यानी कि 31 मार्च, 2021 तक के लिए भारत सरकार की ओर से इसका विस्तार किया गया है।
  • 1 अप्रैल, 2015 से वर्तमान विदेश व्यापार नीति को पांच वर्षों के लिए लागू किया गया था, जिसकी मियाद 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो गई थी।

एक बिलियन डॉलर भारत को COVID-19 से निबटने के लिए देने की वर्ल्ड बैंक की पेशकश

  • कोविड-19 से लड़ने के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने के लिए और स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए वर्ल्ड बैंक की ओर से भारत को इस मदद की पेशकश की गई है।
  • इस प्रोजेक्ट को तैयार करने का उद्देश्य भारत में COVID-19 के खतरे को और फैलने से रोकना है।

अगले साल तक के लिए स्थागित हुआ संयुक्त राष्ट्र का COP26 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन

  • सम्मेलन का आयोजन ग्लासगो में नवंबर में होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित करने का फैसला किया गया है।
  • जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के COP ब्यूरो की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

विंबलडन 2020 कोरोना वायरस के कारण हुआ रद्द

  • द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इतिहास में पहली बार टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन 2020 को कोरोनो वायरस महामारी की वजह से टाल दिया गया है।
  • इससे पहले यूरो 2020 के साथ टोक्यो ओलंपिक को भी एक साल के लिए स्थगित किया गया है।

नहीं रहे नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिक विज्ञानी फिलिप वारेन एंडरसन

  • फिलिप वारेन एंडरसन अमेरिका के रहने वाले थे और 96 साल की उम्र में उनका निधन हुआ।
  • एंडरसन को चुंबकीय और विकार प्रणालियों की इलेक्ट्रॉनिक संरचना की मूलभूत सैद्धांतिक जांच में योगदान देने के लिए अमेरिका के जॉन हसब्रुक वैन विलेक और ब्रिटेन के नेविल फ्रांसिस मोट के साथ वर्ष 1977 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.