CGPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2020 से जुड़ी हर जानकारी बस एक क्लिक पर

2919
NMRC Recruitment 2020


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से Veterinary Assistant Surgeon के कुल 162 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र के भरने की शुरुआत आगामी 18 मार्च से होगी। India में ही रहते हुए government job करने के यदि आप इच्छुक हैं और आपके पास आवश्यक योग्यताएं भी हैं, तो आपको इसके लिए आवेदन करना चाहिए। छत्तीसगढ़ में भी government job हासिल करने का यह एक सुनहरा अवसर है। यहां हम आपको CGPSC Recruitment 2020 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • Online आवेदन की शुरुआत – 18 मार्च, 2020 को दोपहर 12 बजे से।
  • Online आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 अप्रैल, 2020 को रात्रि 11ः59 बजे तक।
  • Online आवेदन में त्रुटि सुधार की शुरुआत – 19 अप्रैल, 2020 को दोपहर 12 बजे से।
  • Online आवेदन में त्रुटि सुधार का अंतिम अवसर – 25 अप्रैल, 2020 को रात्रि 11ः59 बजे तक।

पदों का विवरण

  • वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन – 80
  • वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन (बैकलाॅग) – 67
  • वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन (दिव्यांगजन विशेष बैकलाॅग भर्ती) – 15

उम्र सीमा

  • अभ्यर्थियों की उम्र 01 जनवरी, 2020 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के स्थानीय और मूल निवासियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष की बजाय 40 वर्ष की होगी।
  • छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 05 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष की होगी।
  • विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा में 05 वर्षों की छूट का प्रावधान है।

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवारों के भारत या विदेश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • यह डिग्री छत्तीसगढ़ राज्य पशु चिकित्सा परिषद के अधीन पद के विज्ञापन की तिथि से पहले की पंजीकृत होनी चाहिए।

नोटः चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 02 वर्षों के लिए परिवीक्षा पर की जायेगी।

वेतनमान

  • चयनित उम्मीदवारों को 56,100.00 रुपये (स्तर-12) प्राप्त होगा।
  • इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर प्रसारित आदेशों के मुताबिक महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते भी प्राप्त होंगे।

आवेदन शुल्क

  • परीक्षा शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • छत्तीसगढ़ मूल व स्थानीय निवासियों के साथ छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों व दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 300 रुपये जमा करने होंगे।

आवेदन करने का तरीका

  • Online आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक लिंक www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन भरने के बाद शुल्क का भुगतान Online ही कर देना है। कैश डिपोजिट चुनकर आप भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। जब तक Payment Status के सामने Payment Done नहीं दिखेगा, तब तक आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। रसीद का प्रिंट आउट अपने निकाल कर जरूर रख लें, ताकि मांगे जाने पर इन्हें आप कभी भी दिखा सकें।
  • Online आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 6 रुपये के पोर्टल शुल्क का भी भुगतान करना पड़ेगा।

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा ली जायेगी, जबकि दूसरा चरण साक्षात्कार का होगा।
  • लिखित परीक्षा जहां 300 अंकों की होगी, वहीं साक्षात्कार 30 अंकों का होगा
  • लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें कुल 150 प्रश्न होंगे और इनका कुल अंक 300 होगा, जिनका उत्तर देने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा।
  • प्रश्न के भाग एक में छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान से 50 सवाल 100 अंकों के पूछे जाएंगे।
  • भाग दो में संबंधित विषय से 100 सवाल 200 अंकों के पूछे जाएंगे।
  • हर सवाल का जवाब चार विकल्पों में से चुनकर देना होगा। गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान होगा।
  • प्रश्नपत्र हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में भी उपलब्ध होंगे।
  • लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों का न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 23 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी होगा।
  • साक्षात्कार के लिए कोई न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं है।
  • साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या विज्ञापित पदों की संख्या के हिसाब से तीन गुनी होगी।
  • लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर अंतिम रूप से उम्मीदवारों का चयन होगा।

चलते-चलते

वर्ष 2020 में उपलब्ध Latest Government Jobs में से CGPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2020 भी एक है। आवेदन शुरू होने के साथ ही आवेदन कर दें, ताकि आवेदन करते समय आपको कोई तकनीकी परेशानी ना झेलनी पड़े।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.