Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2020

2869
coast guard jobs 2019


Indian Coast Guard Recruitment 2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। Electrical या Mechanical या फिर Electronics & Communication में डिप्लोमा हासिल किये पुरुष उम्मीदवारों से Indian Coast Guard Jobs 2020 के लिए Online आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। Coast Guard Yantrik Recruitment 2020 के लिए आवेदन की शुरुआत 16 मार्च से होगी, जो 22 मार्च तक जारी रहेगी। India में ही रहकर Government Job करने की चाहत यदि आप रखते हैं और आपके पास वांछनीय योग्यता भी है तो आप इसके लिए आवेदन करके इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • Online आवेदन की शुरुआत- 16 मार्च, 2020 से।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 मार्च, 2020 तक।
  • कोर्स की शुरुआत- अगस्त, 2020 से।

वैकेंसी का विवरण

  • Mechanical Branch ब्रांच में- 19
  • Electrical Branch ब्रांच में- 03
  • Electronic & Telecommunication Branch ब्रांच में- 15
  • कुल पद- 37

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवारों का मैट्रिक की परीक्षा या फिर किसी समकक्ष परीक्षा का उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • उम्मीदवारों के पास All India Council of Technical Education (AICTE) से कुल 60 फीसदी अंकों के साथ Electrical/Mechanical/Electronics and Telecommunication (Radio/Power) में इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी होना चाहिए।

Indian Coast Guards Jobs 2020: उम्र सीमा

  • आवदेन के लिए न्यूनतम उम्र- 18 साल।
  • अधिकतम उम्र- 22 साल।
  • उम्मीदवारों का जन्म 01 अगस्त, 1998 से 31 जुलाई, 2002 तक में होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 05 वर्ष, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष की छूट होगी।

शारीरिक योग्यता

शारीरिक योग्यता की जांच वर्तमान नियमावली के मेडिकल स्टैंडर्ड के मुताबिक आधिकारिक मिलिट्री डाॅक्टर्स द्वारा की जायेगी।

  • न्यूनतम ऊंचाई – 157 सेमी।
  • छाती- अच्छी तरह से आनुपातिक होना चाहिए और न्यूनतम 05 सेमी फैलाव होना चाहिए।
  • वजन- ऊंचाई और उम्र का अनुपात + 10% स्वीकारयोग्य।
  • सुनने की क्षमता- सामान्य।
  • उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उनके शरीर पर किसी भी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए। केवल भारत सरकार की ओर से घोषित विशेष आदिवासी समुदायों के उम्मीदवारों को ही इससे छूट मिल पायेगी।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट

  • 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
  • 20 बार उठक-बैठक करने होंगे।
  • 10 पुश अप करने होंगे।

Indian Coast Guard Recruitment 2020: चयन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा। जो कैंडिडेट्स इसमें सफल होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जायेगा।
  • अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

Coast Guard Yantrik Recruitment 2020: पे लेवल व अन्य सुविधाएं

  • बेसिक पे- 20,200.00 रुपये (पे लेवल-5)
  • इसके अतिरिक्त 6200.00 रुपये की दर से यांत्रिक का भी भुगतान किया जायेगा।
  • चयनित उम्मीदवारों और उन पर आश्रित माता-पिता के साथ परिवार के सदस्यों को निःशुल्क राशन और मेडिकल उपचार की सुविधा मिलेगी।
  • न्यूनतम शुल्क के भुगतान पर उम्मीदवारों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ रहने के लिए सरकारी आवास उपलब्ध होगा।
  • 48 दिनों का Earned Leave और आठ दिनों Casual leave हर वर्ष मिलेगा। साथ में खुद के लिए, परिवार के सदस्यों के लिए और आश्रित माता-पिता के सरकारी नियमों के अनुसार Leave Travel Concession (LTC) की सुविधा का भी लाभ प्राप्त होगा।
  • रिटायरमेंट के बाद Contributory Pension Scheme और ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा।
  • कैंटीन के साथ अलग-अलग प्रकार के लोन की सुविधा प्राप्त होगी।
  • रिटायरमेंट के उपरांत ECHS मेडिकल सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन केवल Online Mode में ही 16 मार्च से 22 मार्च, 2020 को शाम पांच बजे तक स्वीकार किये जाएंगे।
  • उम्मीदवारों को इस लिंक www.joinindiancoastguard.gov.in पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले पेज पर opportunities पर क्लिक करना होगा।
  • उम्मीदवारों के पास एक प्रयोग में आ रही वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भी होना चाहिए, क्योंकि रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी जरूरी जानकारियां ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाएंगी।
  • आवेदन पत्र को सही तरीके से भरने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं और डिप्लोमा एवं अन्य अंकपत्र होने चाहिए।
  • हाल ही में लिये गये फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई फोटो निर्धारित आकार में होनी चाहिए।
  • अंतिम तिथि तक Online Application और शुल्क भुगतान के लिंक उपलब्ध रहेंगे।
  • उम्मीदवारों को भरे गये एप्लीकेशन का प्रिंट आउट भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रख लेना चाहिए।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद अच्छी तरह से दोबारा इसे चेक कर लेना चाहिए कि सभी जानकारी ठीक से भरी गई है या नहीं, क्योंकि एक बार शुल्क का भुगतान करके आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद इसमें सुधार करने की दोबारा कोई गुंजाइश नहीं होगी।

चलते-चलते

Indian Coast Guard Yantrik Recruitment 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख है २२ मार्च २०२०। इस भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी ऊपर दी गयी हैं। Latest government jobs इन इंडियन जानने के लिए चेक करें वेबसाइट का लेटेस्ट जॉब्स सेक्शन।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.