बिहार में यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आपके लिए यह अवसर लेकर आया है। BPSC की ओर से APO Recruitment 2020 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। Assistant Prosecution Officer के 553 पदों के लिए आवेदन करने हेतु आपको BPSC Recruitment 2020 का हिस्सा बनना होगा। इंडिया में गर्वर्मेंट जॉब्स के मौके तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन लेटेस्ट गर्वमेंट जॉब्स में BPSC का APO Rrecruitment बेहद खास है, जिसके बारे में यहां हम आपको विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
BPSC Recruitment 2020: रिक्तियों का विवरण
- पदों की कुल संख्या 553 है, जिनमें से अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 225 पद उपलब्ध हैं।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध पदों की संख्या 55 है।
- अनुसूचित जाति के उम्मीदवार 88 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 01 सीट उपलब्ध है।
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या 88 है।
- पिछड़ा वर्ग से नाता रखने वाले उम्मीदवार 74 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की संख्या 22 है।
BPSC APO Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं- 7 फरवरी से 21 फरवरी, 2020 तक।
- ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 26 फरवरी, 2020 तक।
- ऑनलाइन आवेदन भरने का अंतिम मौका- 06 मार्च, 2020 तक।
BPSC Recruitment 2020: उम्र सीमा
- आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष, जबकि अधिकतम उम्र 37 वर्ष की है।
- पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिलाओं और अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 20 वर्ष की है।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
BPSC APO Recruitment 2020: आवेदन शुल्क
- सामान्य उम्मीदवारों के लिए- 600 रुपये।
- सिर्फ बिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए- 150 रुपये।
- स्थाई रूप से बिहार की रहने वालीं आरक्षित और अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए- 150 रुपये।
- दिव्यांग उम्मीदवारों (40 प्रतिशत या अधिक) के लिए- 150 रुपये।
- अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए- 600 रुपये।
BPSC APO 2020 का Online Form भरने का तरीका
- जिस तारीख को आप Registration कर रहे हैं, उसकी अगली तारीख को सुबह 11 बजे के बाद ऑनलाइन उपलब्ध Link के जरिये शुल्क का भुगतान कर पाएंगे।
- जिस तारीख को आप शुल्क का भुगतान कर रहे हैं, उसकी अगली तारीख को सुबह 11 बजे के बाद से आप BPSC APO 2020 का Online Form भर सकते हैं। Application Form को भरने के लिए लिंक यहां उपलब्ध करा दिया जायेगा।
- BPSC Recruitment 2020 के लिए आवेदन करते वक्त सबसे पहले आपको अपनी E-Mail Id और मोबाइल नंबर डालकर Registration करना होगा, जिसके बाद आपको एक User Id और Password प्राप्त होगा। इन्हें आपको संभाल कर तब तक रखना है, जब तक कि अंतिम रूप से परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं हो जाता हे।
- ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने पास हाल ही में खींचे गये फोटो के साथ अंग्रेजी और हिंदी में अपने हस्ताक्षर का स्कैन जरूर रख लें, क्योंकि इसे अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी। साथ ही जो फोटो आप अपलोड कर रहे हैं, उसकी कम-से-कम पांच प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखे रहें, क्योंकि BPSC APO Recruitment 2020 के विभिन्न चरणों में इन्हें मांगा जा सकता है।
- आवेदन करने के बाद जो Hard Copy आप डाउनलोड करें, उसके प्रत्येक पृष्ठ पर Registration No., Bar Code और Submitted Application No. अंकित होगा। यदि इनमें से कोई एक भी अंकित नहीं होता है, तो इसका मतलब होगा कि आवेदन पूरी तरह से नहीं भरा गया है और यह स्वीकार भी नहीं किया जायेगा।
- ऑनलाइन आवेदन भरते समय यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि सभी मूल प्रमाणपत्र आपके पास उपलब्ध हो चुके हैं।
- पूरी तरह से आवेदन पत्र को भरने के बाद दोबारा Login करके Download Filled Application Form सेक्शन से इसका दो प्रति में प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
- विज्ञापन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित की जाती रहेंगी। इसलिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर नजर बनाये रखें।
चयन प्रक्रिया
- तीन चरणों में चयन प्रक्रिया विभाजित हैं, जिनमें से पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का है। इसमें प्रथम पत्र सामान्य अध्ययन का है, जो 100 अंकों का होगा और दूसरा पत्र विधि का है, जो 150 अंकों का होगा। हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काट लिये जाएंगे।
- दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का है, जिसमें प्रथम पत्र सामान्य अध्ययन, द्वितीय हिंदी और तृतीय पत्र अंग्रेजी का है। इनमें से हरेक 100-100 अंकों के होंगे। चतुर्थ पत्र भारतीय दंड संहिता, 1860, पंचम पत्र भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872, षष्ठम् पत्र दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 और सप्तम पत्र अन्य विधि का होगा। इनमें से हरेक पत्र 150-150 अंकों के होंगे।
- तृतीय चरण साक्षात्कार का है, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं।
चलते-चलते
इंडिया में उपलब्ध गर्वमेंट जॉब्स में से एक BPSC Recruitment 2020 के लिए जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास बस 21 जनवरी तक का ही वक्त उपलब्ध है। लेटेस्ट गर्वमेंट जॉब्स में यह सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस नौकरी को पाने के बाद बिहार में सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर काम करते हुए नजर आएंगे।