AMDER ने निकाली 78 पदों के लिए Online Vacancy, पढ़ें और करें आवेदन

[simplicity-save-for-later]
3745
NMRC Recruitment 2020

यदि आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए Atomic Minerals Directorate for Exploration & Research (AMDER) बेहद सुनहरा अवसर लेकर आया है। AMDER की ओर से 78 पदों के लिए Online Application के लिए विज्ञापन जारी किये गये हैं। इसके लिए आप 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। तो देर किस बात की, AMDER Recruitment 2019 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आप इस लेख में पढ़ें और यदि आप खुद को इन पदों के लिए योग्य पाते हैं तो बिना वक्त गंवाए, इनके लिए आवेदन भी कर दें।

AMDER Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तारीखें

  • Online Application का आगाज- 21 दिसंबर, 2019
  • Online आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 जनवरी, 2020
  • Fees जमा करने की अंतिम तिथि- 10 जनवरी, 2020

AMDER Vacancy 2020: रिक्तियों का विवरण

  • Scientific Officer/C (Medical-General Duty)- इसके 2 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें से एक Unreserved और एक OBC के लिए आरक्षित है। Unreserved उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष, जबकि OBC के लिए 38 वर्ष है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता MBBS पूरा करने के बाद एक साल का संबंधित अनुभव है। उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जायेगी, जिनके पास किसी संस्थान में काम करने का एक वर्ष का अनुभव होगा।
  • Scientific Assistant-B ( Drilling )- इसके 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें से 2 ST, 3 OBC, 3 EWS और दो UR के लिए आरक्षित है। ST उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष, OBC के लिए 33 वर्ष, EWS के लिए 30 और UR के लिए 30 वर्ष है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Mechanical/Automobile/Drilling Engineering में 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा है।
  • Scientific Assistant-B (Survey ) – इसके दो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें से एक OBC और एक EWS के लिए आरक्षित है। OBC के लिए उम्र सीमा 33 वर्ष और EWS के लिए 30 वर्ष है। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Civil/Survey Engineering में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ Diploma होना है।
  • Technician-B (Drilling/Diesel/Auto Mech.) – इसके 14 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें से 7 OBC, 3 EWS और 4 UR के लिए आरक्षित है। OBC के लिए उम्र सीमा 28 वर्ष, EWS के लिए 25 और UR के लिए भी 25 वर्ष है। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं Science और Maths के साथ न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना है। Diesel/Auto Mechanic trade में कम-से-कम एक साल का मान्यता प्राप्त Recognized Trade certificate (I.T.I/NCVT) होना भी जरूरी है।
  • Technician-B (Electrical)  – इसके 4 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें से 2 OBC, 1 EWS और 1 UR के लिए आरक्षित है। OBC के लिए उम्र सीमा 28 वर्ष, EWS के लिए 25 और UR के लिए भी 25 वर्ष है। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं Science और Maths के साथ न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना है। Electrical trade में कम-से-कम एक साल का मान्यता प्राप्त Recognized Trade certificate (I.T.I/NCVT) होना भी जरूरी है।
  • Stenographer Grade-III – इसके 3 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें से 1 OBC और 2 UR के लिए आरक्षित है। OBC के लिए उम्र सीमा 33 वर्ष और UR के लिए भी 30 वर्ष है। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना और English Shorthand में 80 शब्द प्रति मिनट और  English Typing में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। Computer Applications, Data Entry और Data Processing की जानकारी हो तो और भी अच्छा है।
  • Upper Division Clerk – इसके 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें से 1-1 SC व ST, 3-3 OBC व EWS और 2 पद UR के लिए आरक्षित है। SC व ST के लिए उम्र सीमा 32 वर्ष, OBC के लिए 30 वर्ष और EWS व UR के लिए भी 27 वर्ष है। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ डिग्री होना जरूरी है। English typewriting में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति और Computer Applications, Data Entry और Data Processing की जानकारी वांछित योग्यताएं हैं।

AMDER Recruitment 2020: आवेदन शुल्क

  • Technical Officer-C के लिए 250 रुपये।
  • Scientific Assistant-B (All disciplines)के लिए 150 रुपये।
  • Technician-B (All disciplines), Stenographer Grade III, Upper Division Clerk और Driver (Ordinary Grade) के लिए 100 रुपये।
  • SC/ST, Ex-Servicemen, दिव्यांगों और महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

AMDER Vacancy 2020: चयन प्रक्रिया

  • Scientific Officer -C और Scientific Assistant B के लिए चयन Written Test और Interview के माध्यम से होगा।
  • Technician- B के लिए चयन Preliminary Test, Advanced Test और Trade/Skill Test के जरिये होगा।
  • Stenographer Grade III के लिए चुनाव Objective test covering एवं Stenography skill Test के माध्यम से किया जायेगा।
  • Upper Division Clerk के लिए अभ्यर्थी Objectives test covering और English language and comprehension (Descriptive written test) के जरिये चुने जाएंगे।
  • Driver (Ordinary Grade) के लिए चयन Written Test और Driving Test के आधार पर होगा।

AMDER Vacancy के लिए Online आवेदन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • आवेदन केवल Online ही स्वीकार किये जाएंगे।
  • किसी भी तरह की अतिरिक्त जानकारी के लिए वेबसाइट www.amd.gov.in पर जाएं।
  • आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी ठीक से कर लें। आवेदन Submit करने के बाद किसी भी बदलाव की गुंजाइश नहीं रहेगी।
  • E-Mail व SMS के जरिये किसी भी तरह की जानकारी दी जाती रहेगी। Call Letters तक इसके जरिये ही मिल पाएंगे। इसलिए अभ्यर्थी E-Mail व SMS का ध्यान रखें।

चलते-चलते

AMDER Recruitment 2020 से संबंधित समस्त जानकारी आपको यहां उपलब्ध करा दी गई है। ऐसे में यदि आपकी योग्यता इन पदों के मुताबिक है, तो अंतिम समय की परेशानियों से बचने के लिए तत्काल आवेदन कर ही दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.