Parliamentary Reporter बनना चाहते हैं तो देर किस बात की, यहां जानें Complete Details

[simplicity-save-for-later]
5910
Parliament and Legislature

Parliamentary Reporter के रूप में यदि आप करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास अपने इस सपने को साकार करने का एक सुनहरा अवसर खुद चलकर आया है। जी हां, PARLIAMENT OF INDIA के RECRUITMENT BRANCH, LOK SABHA SECRETARIAT की ओर से सुयोग्य भारतीय नागरिकों से Parliamentary Reporter (पूर्व में Parliamentary Reporter Grade-II) के 21 पदों के लिए Level 10 – Rs. 56100 – 177500 के Pay Matrix के तहत 28 जनवरी, 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यहां हम आपको Parliamentary Reporter Recruitment 2019 के बारे में विस्तार से सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि आप भी इसके लिए आवेदन करके अपने सपने को साकार करने की दिशा में पहला कदम आसानी से बढ़ा सकें।

Parliamentary Reporter Vacancy 2020: पदों का विवरण

  • URके लिए- 9 पद।
  • EWS के लिए- 3 पद।
  • OBC के लिए- 5 पद।
  • SC के लिए- 2 पद।
  • ST के लिए- 2 पद।
  • इनमें से 12 Vacancy अंग्रेजी माध्यम के लिए और 9 हिंदी माध्यम के लिए हैं।

Parliamentary Reporter Recruitment: शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री और अंग्रेजी/हिंदी में 160 शब्द प्रति मिनट की Shorthand Speed होनी चाहिए।
  • AICTE/NIELIT से CCC Certificate या NIELIT से मान्यता प्राप्त सिलेबस और कोर्स की अवधि के मुताबिक ‘O’ Level के समकक्ष पाठ्यक्रम में डिग्री।
  • यदि 160 शब्द प्रति मिनट की Shorthand Speed वाले उम्मीदवार पर्याप्त संख्या में नहीं मिलते हैं, तो 140 शब्द प्रति मिनट की Shorthand Speed वाले उम्मीदवारों को अवसर दिया जायेगा, मगर एक वर्ष के अंदर यदि वे वांछित Speed हासिल नहीं करते हैं तो उनका annual increment रोक दिया जायेगा और ग्रेड में उनका confirmation भी रोक दिया जायेगा।
  • यदि लिखित परीक्षा में उम्मीदवार पर्याप्त संख्या में पास नहीं हो पाते हैं, तो 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त न करने वाले उम्मीदवारों को अवसर दिया जायेगा, मगर एक वर्ष के अंदर यदि वे वांछित स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाते हैं तो उनका annual increment रोक दिया जायेगा और ग्रेड में उनका confirmation भी रोक दिया जायेगा।
  • Parliamentary Reporter Recruitment 2019 के तहत आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। आयु सीमा में SC/ST आवेदकों को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

Parliamentary Reporter की चयन प्रक्रिया

  • सुयोग्य उम्मीदवारों को Shorthand Test, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में संभवतः दिल्ली में शामिल होना पड़ेगा।
  • Shorthand Test 100 अंक का होगा।
  • Shorthand Test में qualify करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
  • लिखित परीक्षा 50 मिनट की होगी, जिसमें General Knowledge और Current Affairs से 50 अंकों के, जबकि General English से 50 अंकों के बहुवैकल्पिक सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए Cut Off UR/EWS, OBC और SC/ST के लिए क्रमशः 50%, 45% और 40% होगा।
  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम चयन सूची बनाते वक्त शामिल नहीं होंगे।
  • केवल उन्हीं उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा, जो लिखित परीक्षा में न्यूनतम Cut Off प्राप्त करने में सफल होंगे।
  • SC/ST और OBC उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में टेस्ट या उम्र को लेकर UR Category का लाभ नहीं मिलेगा।

Parliamentary Reporter Vacancy 2019:आवेदन करने का तरीका

  • Parliamentary Reporter के लिए Apply करने वक्त आपको लोकसभा की वेबसाइट www.loksabha.nic.in के Home Page पर जाना होगा, जहां आपको Related Links शीर्षक के तहत Recruitment का लिंक मिलेगा। आपको इस पर Click कर देना है।
  • यहां आपको नये पेज पर Advertisements and Notices शीर्षक के अंतर्गत Advt. No. 2/2019 – Filling up of vacancies of Parliamentary Reporter…. का link देखने को मिल जायेगा। इस पर आप क्लिक करेंगे।
  • इस पर क्लिक करते ही एक PDF का पेज खुल जायेगा, जहां आपको विज्ञापन विस्तार से पढ़ने को मिलेगा। इसमें आपको नीचे के पेज में Application Form का proforma भी मिल जायेगा, जिसका प्रिंट आउट आपको A4 साइज के पेपर पर निकाल लेना है।
  • प्रिंट आउट निकालने के बाद इसी आवेदन पत्र में आपको हर उस जानकारी को भरना है, जो इसमें मांगी गई है। साथ ही इसमें जहां पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाने को कहा गया है, वहां आप फोटो भी लगा दें। साथ ही आवेदन पत्र से शुरू करते हुए फोटो पर हस्ताक्षर भी कर दें।
  • आवेदन पत्र को जब आपने भर लिया है तो अब मांगे गये दस्तावेजों की Photostate Copy निकाल लें। इन्हें सेल्फ एटेस्ट करें और लिफाफे में आवेदन पत्र के साथ भर दें। लिफाफे पर आपको Application for the post of Parliamentary Reporter लिख देना है और भाषा भी लिखनी है।
  • भरे गये आवेदन पत्र को आपको THE RECRUITMENT BRANCH, LOK SABHA SECRETARIAT, ROOM NO. 521, PARLIAMENT HOUSE ANNEXE, NEW DELHI-110001 के पते पर आवेदन की अंतिम तिथि से सात दिनों के अंदर डाक से भेज देना है। Courier या हाथों-हाथ आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं का अंकपत्र (जन्मतिथि के प्रमाण के लिए)
  • सभी Educational Certificates
  • जाति प्रमाणपत्र (लागू होने की स्थिति में)
  • फोटो पहचानपत्र

चलते-चलते

Parliamentary Reporter के लिए आवेदन पत्र आपको डाक के माध्यम से ही भेजने हैं, इसलिए बेहतर होगा कि बिना वक्त गंवाए आप आवेदन पत्र ठीक से भरकर भेज ही दें, ताकि यह सुनहरा अवसर आपके हाथों से निकल न जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.