DRDO Multi Tasking Staff (MTS) Recruitment 2019 के लिए करें आवेदन

3203
DRDO MTS Recruitment 2019


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में यदि आप भी काम करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। DRDO की ओर से MTS Recruitment 2019 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए आवेदन आगामी 23 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है। एक माह तक आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन तरीके से इसका आवेदन करना पड़ेगा। यहां हम आपको DRDO MTS vacancy 2019 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

DRDO MTS Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 23 दिसंबर, 2019 से।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 जनवरी, 2020 तक।
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 23 जनवरी, 2020।

DRDO Recruitment 2019: पदों का विवर

  • पदों की कुल संख्या- 1817
  • General के लिए- 849 पद।
  • OBC के लिए- 503 पद।
  • EWS के लिए- 188 पद।
  • SC के लिए- 163 पद।
  • ST के लिए- 114 पद।
  • रोजगार का स्थान- भारत में कहीं भी।

DRDO MTS vacancy 2019: आवेदन शुल्क

  • General और OBC अभ्यर्थियों के लिए- 100 रुपये।
  • SC/ST/PH/Women अभ्यर्थियों के लिए- कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
  • ऑनलाइन शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है।

DRDO MTS Recruitment 2019: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 साल।
  • अधिकतम उम्र सीमा- 25 साल।

DRDO MTS 2019 का Online Form भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • Stenographer- इसके लिए उम्मीदवार का 12वी उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही 10 मिनट की शार्ट हैंड की गति में 80 शब्द प्रति मिनट एवं कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 मिनट के लिए प्रतिलेखन भी होना जरूरी होगा।
  • Administrative Assistant (English and Hindi)- इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 12वीं पास होना तो जरूरी है ही, साथ में उनकी अंग्रेजी में टाइप करने की गति 35 शब्द प्रति मिनट की जबकि हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए।
  • Store Assistant (English and Hindi)- इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ में उनकी अंग्रेजी में टाइप करने की गति 35 शब्द प्रति मिनट, जबकि हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
  • Security Assistant (English and Hindi)- इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। भूतपूर्व सैनिकों के मामले में सशस्त्र बल की ओर से समकक्ष प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। साथ में उनका शारीरिक रूप से सशक्त होना भी जरूरी है।
  • Clerk (Canteen Manager)- इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ में उनकी अंग्रेजी में टाइप करने की गति 30 शब्द प्रति मिनट, जबकि हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके अलावा किसी सरकारी, अर्द्ध सरकारी या स्वायत्त संस्थानों में कैंटीन मैनेजमेंट में दो वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है।
  • Assistant Halwai-cum Cook- इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 12वीं पास होने के साथ उनके पास किसी सरकारी, अर्ध सरकारी या फिर स्वायत्त संस्थानों में दो वर्षों का अनुभव होना भी आवश्यक है।
  • Vehicle Operator- इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 10वीं पास होने के साथ उनके पास दोपहिया और तीन पहिया वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। साथ में उन्हें मोटर मैकेनिज्म से संबंधित जानकारी भी होनी चाहिए और वाहन चलाने का कम-से-कम तीन वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
  • Fire Engine Driver- इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 10वीं पास होने के साथ उनके पास दोपहिया और तीन पहिया वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना तो होना ही चाहिए, साथ में यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ शारीरिक रूप से भी पूरी तरह से सशक्त होना चाहिए।
  • Fireman- इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 12वीं पास होना और शारीरिक रूप से सशक्त होना भी जरूरी है।

DRDO MTS Recruitment 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • DRDO MTS 2019 का Online Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
  • यहां Application form का लिंक सर्च करके उस पर क्लिक करें। – इसके बाद अपने शिक्षा विवरण को इसमें अच्छी तरह से भर दे।
  • अब आपको यहां अपने फोटो एवं हस्ताक्षर के साथ संबंधित दस्तावेज अपलोड कर देने हैं। इसके बाद शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से कर दें।
  • अब Submit बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र को भरने की प्रक्रिया पूरा करें। भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी भविष्य के लिए निकाल कर रख लें।

निष्कर्ष

DRDO की ओर से MTS Recruitment 2019 की अधिसूचना के मुताबिक आपने आवेदन करने का तरीका सीख लिया है। आगामी 23 दिसंबर को लिंक के activate होने के साथ ही आप आवेदन कर ही दें।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.