AIIMS Rishikesh Professor Recruitment 2020: 164 पदों के लिए करें आवेदन

2072
Job After Graduation


उत्तराखंड में यदि आप government job करना चाह रहे हैं तो एम्स, ऋषिकेश आपके लिए यह अवसर लेकर आया है, क्योंकि AIIMS Recruitment 2020 की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें प्रोफेसर के अलग-अलग 164 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह latest government jobs में से एक है। यहां हम आपको इससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • Online आवेदन की शुरुआत- 29 फरवरी, 2020
  • Online आवेदन की अंतिम तिथि- 7 अप्रैल, 2020

आवेदन शुल्क

  • सामान्य व ओबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए- 3000 रुपये।
  • सामान्य व ओबीसी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए- 1000 रुपये।
  • एससी, एसटी व ओपीएच के सभी उम्मीदवारों के लिए- 500 रुपये।

शैक्षणिक योग्यता

प्रोफेसर

  • Medical उम्मीदवारों के लिए- M.D. या M.S. की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत 30 जून, 2020 तक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित विषय में पढ़ाने या शोध करने का 14 वर्षों का अनुभव या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। यदि M.Ch./M.D. की डिग्री है तो 12 वर्षों के अनुभव की जरूरत होगी।
  • Non Medical उम्मीदवारों के लिए- पीएचडी पूरा करने के बाद संबंधित विषय में 14 वर्षों तक पढ़ाने या शोध का अनुभव होना चाहिए।

एडिशनल प्रोफेसर

  • Medical उम्मीदवारों के लिए- M.D. या M.S. की डिग्री हासिल कर लेने के बाद 30 जून, 2020 तक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित विषय में अध्यापन या शोध का 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। यदि M.Ch./M.D. की डिग्री है तो 8 वर्ष के अनुभव की जरूरत होगी।
  • Non Medical उम्मीदवारों के लिए- यदि पीएचडी पूरा कर लिया है, तो इसके बाद संबंधित विषय में पढ़ाने या अनुसंधान का 10 वर्षों का अनुभव हो।

एसोसिएट प्रोफेसर

  • Medical उम्मीदवारों के लिए- M.D. या M.S. की प्राप्त करन के उपरांत 30 जून, 2020 तक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित विषय में अध्यापन या शोध करने का 6 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। यदि M.Ch./M.D. की डिग्री है तो 4 वर्ष के अनुभव की जरूरत होगी।
  • Non Medical उम्मीदवारों के लिए- पीएचडी की डिग्री हासिल किये जाने के बाद संबंधित विषय में पढ़ाने या शोध करने का 6 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर

  • Medical उम्मीदवारों के लिए- M.D. या M.S. की डिग्री हासिल कर लेने के बाद 30 जून, 2020 तक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित विषय में पढ़ाने या शोध का 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। यदि M.Ch./M.D. की डिग्री है तो एक वर्ष के अनुभव की जरूरत होगी।
  • Non Medical उम्मीदवारों के लिए- यदि पीएचडी पूरा कर लिया है, तो इसके बाद संबंधित विषय में पढ़ाने या शोध का 3 वर्षों का अनुभव हो।

नोटः विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना को इस लिंक https://www.aiimsrishikesh.edu.in/recruitments/faculty%20_%20advt%20_%20aiims%20jammu%20_%20website.pdf पर क्लिक करके पढ़ें।

वेतन व भत्ते

  • प्रोफेसर के लिए- लेवल 14ए (168900 से 220400 रुपये)
  • एडिशनल प्रोफेसर के लिए- लेवल 13ए2 (148200 से 211400 रुपये)
  • एसोसिएट प्रोफेसर के लिए- लेवल 13ए1 (138300 से 209200 रुपये)
  • असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए- लेवल 12 (101500 से 167400 रुपये)

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट http://www.aiimsrishikesh.edu.in/ पर क्लिक करे Job पर क्लिक करके संबंधित विज्ञापन के सामने अप्लाई नाउ पर क्लिक करके आवेदन भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके शुल्क का भुगतान करें और अंतिम रूप से सबमिट कर दें।
  • विस्तृत जानकारी के लिए एम्स, ऋषिकेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

अंत में

एम्स रिकू 2020 के लिए जल्द आवेदन कर दें, ताकि यह सुनहरा मौका आपके हाथों से निकल न जाए। उत्तराखंड में government job पाने का इससे अच्छा अवसर शायद ही जल्दी दोबारा मिल पाए।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.